ETV Bharat / entertainment

Zinda Banda गाने में 57 के शाहरुख खान का जोश देख इंप्रेस हुए आनंद मंहिद्रा, बोले- बंदा हो तो ऐसा, 'किंग खान' ने ऐसे किया शुक्रियादा - Shah Rukh Khan and Anand Mahindra

फिल्म जवान के सॉन्ग Zinda Banda में शाहरुख खान की 57 साल की उम्र में एनर्जी देख आनंद महिंद्रा ने उनकी तारीफ की और अब शाहरुख खान ने अपने अंदाज में उन्हें शुक्रिया कहा है. देखें ट्वीट

Zinda Banda
शाहरुख खान
author img

By

Published : Aug 2, 2023, 5:32 PM IST

Updated : Aug 2, 2023, 5:45 PM IST

हैदराबाद : बॉलीवुड के 'पठान' शाहरुख खान अब अपनी अपकमिंग एक्शन-थ्रिलर फिल्म जवान की रिलीज का इंतजार कर रहे हैं. फिल्म को रिलीज होने में अभी एक महीना बचा है. इससे पहले जवान से शाहरुख खान का फर्स्ट लुक और कच्चा ट्रेलर फैंस के बीच धमाल मचा चुका है. हाल ही में जवान का पहला गाना जिंदा बंदा भी रिलीज हो चुका है. सॉन्ग जिंदा बंदा को शाहरुख खान के फैंस से ज्यादा प्यार नहीं मिला है. लेकिन इस इस गाने में शाहरुख खान की हैंडसमनेस, जोश और डांस ने फैंस को ही इंप्रेस जरूर किया है.

वहीं, सॉन्ग जिंदा बंदा में 57 साल के शाहरुख खान 25 साल के नौजवान की तरह फुल ऑफ एनर्जी में नाचते दिख रहे हैं. अब शाहरुख से इंप्रेस होने वालों में ना सिर्फ उनके फैंस हैं, बल्कि दिग्गज बिजनेसमैन आनंद महिंद्रा का भी शामिल है.

जब आनंद महिंद्रा ने सॉन्ग जिंदा बंदा में 57 साल के शाहरुख की एनर्जी देखी तो वह दंग रह गए और उन्होंने एक ट्वीट कर उनकी तारीफ की. अब शाहरुख खान ने भी आनंद महिंद्रा की तारीफ का शुक्रियादा अपने अंदाज में किया है.

'जिंदा बंदा हो तो ऐसा...'
महिंद्रा ग्रुप के चेयरमैन आनंद महिंद्रा ने अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल पर शाहरुख खान की तारीफ करते हुए ट्वीट कर लिखा है, '57 साल का है ये हीरो?? साफ दिख रहा है कि उसकी उम्र बढ़ने का प्रोसेस ग्रेविटेशनल फोर्स को चुनौती देती है. वह अधिकांश लोगों से 10 गुना अधिक अलाइव है. जिंदा बंदा हो तो ऐसा...'

आनंद महिंद्रा के ट्वीट पर किंग खान का रिएक्शन
महिंद्रा ग्रुप के चेयरमैन के इस ट्वीट के बाद, किंग खान ने भी अपने अंदाज में उनका शुक्रिया कहा है. उन्होंने आनंद महिंद्रा के ट्वीट को रिट्वीट करते हुए लिखा है, 'आनंद महिंद्रा सर जिंदगी बहुत छोटी और तेज है. बस इसके साथ बने रहने की कोशिश कर रहा हूं. कोशिश करें और अधिक से अधिक लोगों का एंटरटेन करें. हंसें, रोएं, शेक या फ्लाई. उम्मीद है कि कुछ लोग सितारों के साथ स्विम कर सकें. खुशी के कुछ पलों के सपने देखें.'

Zinda Banda
शाहरुख खान का रिप्लाई

किंग ऑफ रोमांस शाहरुख खान की आगामी फिल्म 7 सितंबर को सिनेमाघरों में तहलका मचाने के लिए तैयार है. फिल्म में दीपिका पादुकोण के अलावा टॉलीवुड स्टार विजय सेतुपति और नयनतारा भी है.

यह भी पढ़ें:

हैदराबाद : बॉलीवुड के 'पठान' शाहरुख खान अब अपनी अपकमिंग एक्शन-थ्रिलर फिल्म जवान की रिलीज का इंतजार कर रहे हैं. फिल्म को रिलीज होने में अभी एक महीना बचा है. इससे पहले जवान से शाहरुख खान का फर्स्ट लुक और कच्चा ट्रेलर फैंस के बीच धमाल मचा चुका है. हाल ही में जवान का पहला गाना जिंदा बंदा भी रिलीज हो चुका है. सॉन्ग जिंदा बंदा को शाहरुख खान के फैंस से ज्यादा प्यार नहीं मिला है. लेकिन इस इस गाने में शाहरुख खान की हैंडसमनेस, जोश और डांस ने फैंस को ही इंप्रेस जरूर किया है.

वहीं, सॉन्ग जिंदा बंदा में 57 साल के शाहरुख खान 25 साल के नौजवान की तरह फुल ऑफ एनर्जी में नाचते दिख रहे हैं. अब शाहरुख से इंप्रेस होने वालों में ना सिर्फ उनके फैंस हैं, बल्कि दिग्गज बिजनेसमैन आनंद महिंद्रा का भी शामिल है.

जब आनंद महिंद्रा ने सॉन्ग जिंदा बंदा में 57 साल के शाहरुख की एनर्जी देखी तो वह दंग रह गए और उन्होंने एक ट्वीट कर उनकी तारीफ की. अब शाहरुख खान ने भी आनंद महिंद्रा की तारीफ का शुक्रियादा अपने अंदाज में किया है.

'जिंदा बंदा हो तो ऐसा...'
महिंद्रा ग्रुप के चेयरमैन आनंद महिंद्रा ने अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल पर शाहरुख खान की तारीफ करते हुए ट्वीट कर लिखा है, '57 साल का है ये हीरो?? साफ दिख रहा है कि उसकी उम्र बढ़ने का प्रोसेस ग्रेविटेशनल फोर्स को चुनौती देती है. वह अधिकांश लोगों से 10 गुना अधिक अलाइव है. जिंदा बंदा हो तो ऐसा...'

आनंद महिंद्रा के ट्वीट पर किंग खान का रिएक्शन
महिंद्रा ग्रुप के चेयरमैन के इस ट्वीट के बाद, किंग खान ने भी अपने अंदाज में उनका शुक्रिया कहा है. उन्होंने आनंद महिंद्रा के ट्वीट को रिट्वीट करते हुए लिखा है, 'आनंद महिंद्रा सर जिंदगी बहुत छोटी और तेज है. बस इसके साथ बने रहने की कोशिश कर रहा हूं. कोशिश करें और अधिक से अधिक लोगों का एंटरटेन करें. हंसें, रोएं, शेक या फ्लाई. उम्मीद है कि कुछ लोग सितारों के साथ स्विम कर सकें. खुशी के कुछ पलों के सपने देखें.'

Zinda Banda
शाहरुख खान का रिप्लाई

किंग ऑफ रोमांस शाहरुख खान की आगामी फिल्म 7 सितंबर को सिनेमाघरों में तहलका मचाने के लिए तैयार है. फिल्म में दीपिका पादुकोण के अलावा टॉलीवुड स्टार विजय सेतुपति और नयनतारा भी है.

यह भी पढ़ें:

Last Updated : Aug 2, 2023, 5:45 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.