मुंबई : बॉलीवुड के पठान शाहरुख खान चार साल बाद फिल्म 'पठान' से बड़े पर्दे पर लौटे थे और कमाल कर गए. सबको लगता था अब शाहरुख खान का टाइम गया, लेकिन बादशाह ने पठान से पासा पलट दिया और आलोचकों और विरोधियों के मुंह पर ताला लगा दिया. अब शाहरुख खान पठान की बड़ी सफलता का स्वाद चख रहे हैं. शाहरुख ने एक सेल्फी शेयर की है और फिल्म पठान को बेशुमार प्यार देने के लिए फैंस का धन्यवाद किया है. साथ ही अप्रत्यक्ष रूप से अपने विरोधियों को मुंह तोड़ जवाब भी दिया है.
- " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">
बता दें, शाहरुख खान ने 8 फरवरी को थोड़ी देर पहले ही अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक अपनी एक तस्वीर साझा की है. यह एक सेल्फी है, जिसमें शाहरुख खान बियर्ड लुक में दिख रहे हैं. शाहरुख ने व्हाइट टीशर्ट पहनी हुई है और गले में काले रंग की मोतियों की माला है. इस सेल्फी को शेयर कर शाहरुख खान ने लिखा है, सूर्य अकेला ही है...लेकिन यह जलाकर रख देता है...और अंधेरे से निकलकर दोबारा रौशन होता है...पठान को रोशन करने लिए धन्यवाद.
शाहरुख के इस पोस्ट से साफ जाहिर होता है कि वह पठान का विरोध करने वालों को जवाब दे रहे हैं. बता दें, 25 जनवरी को रिलीज हुई फिल्म पठान ने ओपनिंग डे पर 55 करोड़ की कमाई की थी और फिल्म ने 14 दिनों में वर्ल्डवाइड 849 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है. फिल्म ने 14वें दिन 8 करोड़ रुपये और इंडियन बॉक्स ऑफिस पर फिल्म का कलेक्शन 432 करोड़ हो गया.
ये भी पढे़ं : Pathaan in Parliament : संसद में भी गूंजी 'पठान', TMC सांसद ने जमकर की शाहरुख खान की तारीफ