हैदराबाद : फिल्म 'जवान' बॉक्स ऑफिस पर धमाका करने के लिए पूरी तरह से तैयार है. फिल्म आगामी 7 सितंबर यानी कल रिलीज होने जा रही है. शाहरुख खान और नयनतारा स्टारर एक्शन-थ्रिलर फिल्म एडवांस बुकिंग में जमकर पैसा बटोर रही है. अब फिल्म जवान की ओपनिंग डे की एडवांस बुकिंग का आंकड़ा आ गया है. यह तो तय है कि फिल्म अपने ओपनिंग डे पर 70 से 75 करोड़ रुपये घरेलू सिनेमा पर कमाने जा रही है. फिल्म जवान के अगर वर्ल्डवाइड कलेक्शन की बात करें तो यह 100 करोड़ से पार जा रहा है. अब बात करेंगे फिल्म ने ओपनिंग डे पर कितनी टिकटे बेची हैं.
ओपनिंग डे के लिए हुई इतनी बिक्री
बता दें, फिल्म जवान ने अपने ओपनिंग डे के लिए 3.75 लाख टिकट बेच दिए हैं. इसका टोटल तकरीबन 26 करोड़ रुपये बैठता है. ओपनिंग डे पर टिकट सेल का यह आंकड़ा नेशनल चेन्स का है. वहीं, नॉन-नेशनल में जवान ने ओपनिंग डे पर टिकट बेचने में 4 लाख के आंकड़े को भी पार कर दिया है. फाइनल प्री सेल में हुई बिक्री 40 करोड़ तक मानी जा रही है.
बता दें, फिल्म जवान अपने चार दिन के पहले वीकेंड में 250 से 300 करोड़ का बिजनेस करने जा रही है. फिल्म अपने पहले ही वीकेंड से पठान, केजीएफ 2, बाहुबली 2 और गदर 2 के रिकॉर्ड मिट्टी में मिलाने जा रही है. अब बस फैंस को कल 7 सितंबर को इंतजार है और लोग धड़ल्ले से फिल्मों की टिकटे बुक कर रहे हैं. अब देखना होगा कि आखिर पहले दिन शाहरुख खान की दूसरी एक्शन फिल्म क्या धमाल करती है.
जवान की एडवांस बुकिंग का आंकड़ा
पहले दिन की एडवांस बुकिंग-26.23 करोड़
दूसरे दिन की एडवांस बुकिंग - 7 करोड़
तीसरे दिन की एडवांस बुकिंग - 9 करोड़
चौथे दिन की एडवांस बुकिंग - 8.66 करोड़
कुल वीकेंड एडवांस बुकिंग -52 करोड़.
फर्स्ट वीकेंड की कमाई (अनुमानित) 65 करोड़
ये भी पढ़ें : WATCH: फैंस पर छाया 'जवान' का ऐसा Fever, रात 2 बजे तक टिकट के लिए लगाई लंबी लाइन, वीडियो वायरल