मुंबई: फिल्म इंडस्ट्री के 'बादशाह' शाहरुख खान लगातार अपनी दो ब्लॉकबस्टर फिल्म 'पठान' और 'जवान' की बड़ी सफलता का जश्न मना रहे हैं. इस बीच अब फैंस की निगाहें उनकी अगली अपकमिंग फिल्म 'डंकी' पर जमी हुई है. ऐसे में शाहरुख खान स्टारर 'डंकी' का इंतजार कर रहे फैंस के लिए बड़ी बड़ी अपडेट सामने आई है. जानकारी के अनुसार निर्देशक राजकुमार हिरानी की कॉमेडी-ड्रामा फिल्म 'डंकी' की नई रिलीज डेट के साथ शानदार पोस्टर भी आउट हो चुका है.
-
#Dunki - 21st December!!
— JUST A FAN. (@iamsrk_brk) October 21, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
Official Announcement and Teaser are around the corner! #ShahRukhKhan - Hirani combo to take things sky-high!! pic.twitter.com/Ma370vCArd
">#Dunki - 21st December!!
— JUST A FAN. (@iamsrk_brk) October 21, 2023
Official Announcement and Teaser are around the corner! #ShahRukhKhan - Hirani combo to take things sky-high!! pic.twitter.com/Ma370vCArd#Dunki - 21st December!!
— JUST A FAN. (@iamsrk_brk) October 21, 2023
Official Announcement and Teaser are around the corner! #ShahRukhKhan - Hirani combo to take things sky-high!! pic.twitter.com/Ma370vCArd
न्यू पोस्टर में छाए किंग खान
बता दें कि डंकी भारत में सिल्वर स्क्रीन पर आने से ठीक एक दिन पहले, इस साल 21 दिसंबर को इंटरनेशनल रिलीज होगी. शानदार न्यू दिलचस्प पोस्टर में शाहरुख खान का लुक देखते बन रहा है, जो कि निश्चित तौर पर वादा करता नजर आ रहा है कि अब 'पठान' और 'जवान' के बाद डंकी के साथ किंग खान बड़ा एंटरटेनमेंट करने को तैयार हैं. ऐसे में डंकी के मेकर्स ने फिल्म को भारत में रिलीज से पहले दूसरे देशों में इंटरनेशनल रिलीज करने की अनाउंसमेंट की है. फिल्म 21 दिसंबर को इंटरनेशनल रिलीज होगी.
सालार संग होगी डंकी की टक्कर
पोस्टर में शाहरुख खान पीठ करके खड़े हैं और उनके सामने रेगिस्तान है और वर्ल्ड मैप भी नजर आ रहा है. शाहरुख के हाथ में एक बैग और अन्य सामान है. इसके साथ ही उनकी पीठ पर एक और बैग भी है. हिरानी द्वारा निर्देशित फिल्म रेड चिलीज एंटरटेनमेंट द्वारा मिलकर बनाई जा रही है. फिल्म में शाहरुख खान के साथ लीड रोल में तापसी पन्नू, दीया मिर्जा, बोमन ईरानी, धर्मेंद्र, सतीश शाह, परीक्षित साहनी नजर आएंगे. इसके साथ ही सैम बहादूर एक्टर विक्की कौशल भी फिल्म में कैमियो रोल प्ले करते नजर आएंगे. 'डंकी' भारत में इसी साल 22 दिसंबर को सिल्वर स्क्रीन पर रिलीज होगी. आगे बता दें कि शाहरुख खान की 'डंकी' और साउथ सुपरस्टार प्रभास स्टारर 'सालार' भारत में सेम डे रिलीज होगी. ऐसे में 22 दिसंबर (क्रिसमस डे)बॉक्स ऑफिस पर कांटे की टक्कर तय है.