मुंबई: फिल्म इंडस्ट्री के 'किंग खान' अपनी अपकमिंग फिल्म 'डंकी' की रिलीज को लेकर बेहद एक्साइटेड हैं और 'पठान', 'जवान' जैसी बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाने को तैयार हैं. इस बीच फिल्म प्रमोशन को लेकर शाहरुख खान एक्टिव हैं और जोर शोरों के साथ लगे हुए हैं. इस बीच फिल्म मेकर्स ने शाहरुख खान स्टारर डंकी का नया गाना रिलीज कर दिया है. अपकमिंग कॉमेडी-ड्रामा फिल्म के नए ट्रैक को दिलजीत दोसांझ ने गाया है.
बता दें कि इंस्टाग्राम अकाउंट पर डंकी का नया गाना शेयर कर शाहरुख खान ने कैप्शन में लिखा 'डंकी ड्रॉप-6 तुम जो मांग लोगे दिल तो ये जान देगा बंदा...वादों का इरादों का और अपने यारों का यार और एक और यार. दिलजीत दोसांझ पाजी ने इस गाने में जान भर दी है. हार्डी को सभी के प्यार के लिए बंदा बनाने के लिए धन्यवाद और आपको प्यार पाजी. इसके साथ ही शाहरुख खान ने डंकी की रिलीज डेट को बताते हुए लिखा 'डंकी' दुनिया भर के सिनेमाघरों में गुरुवार, 21 दिसंबर, 2023 को रिलीज हो रही है.
आगे बता दें कि डंकी के नए सॉन्ग 'बंदा' में शाहरुख के साथ ही तापसी पन्नू, विक्की कौशल और फिल्म के अन्य एक्टर्स की झलक भी सामने आई है. राजुकमार हिरानी के निर्देशन में बनी निर्देशित इस फिल्म में शाहरुख खान के साथ विक्की कौशल, बोमन ईरानी, तापसी पन्नू भी लीड रोल में हैं. फिल्म को राजकुमार हिरानी, अभिजात जोशी और कनिका ढिल्लों ने लिखा है. फिल्म चार दोस्तों और उनके विदेश तक पहुंचने की जर्नी को बताती नजर आती है. दिल छू लेने वाली कहानी में यारों की यारी के साथ ही 'रोमांस किंग' शाहरुख खान, तापसी पन्नू के साथ रोमांस करते नजर आएंगे.