ETV Bharat / entertainment

Song Zinda Banda : 5 शहरों में शूट, 15 करोड़ में बने सॉन्ग 'जिंदा बंदा' में 1000 डांसर्स संग नाचे शाहरुख, जानें कब रिलीज होगा - जिंदा बंदा सॉन्ग बजट

Song Zinda Banda : शाहरुख खान की फिल्म जवान का पहला गाना जिंदा बंदा में किंग खान ने 1000 बैक डांसर के साथ डांस किया है और जानें 15 करोड़ रुपये में तैयार हुआ सॉन्ग कब रिलीज होगा?

Song Zinda Banda
बॉलीवुड के पठान शाहरुख खान
author img

By

Published : Jul 26, 2023, 10:14 AM IST

हैदराबाद : बॉलीवुड के पठान शाहरुख खान अपनी अपकमिंग एक्शन-थ्रिलर फिल्म जवान से चर्चा में हैं. जब से फिल्म जवान का रॉ ट्रेलर रिलीज हुआ है, तब से फैंस के बीच इस सॉन्ग को लेकर बहुत ही ज्यादा बेचैनी बढ़ गई है. अब फैंस को इस फिल्म के रिलीज होने का इंतजार है. इससे पहले फिल्म का पहला गाना 'जिंदा बंदा' रिलीज होने जा रहा है. शाहरुख खान की बॉलीवुड करियर का यह पहला ऐसा गाना है जो बड़ा रिकॉर्ड बनाने जा रहा है.

पांच शहरों में शूट हुआ 1500 करोड़ का गाना

जी हां, जिंदा बंदा सॉन्ग में शाहरुख खान एक हजार से ज्यादा फीमेल बैक डांस के साथ डांस करती नजर आएंगे. सॉन्ग जिंदा बंदा को शोबी ने कोरियोग्राफ किया है और इस गाने को म्यूजिक दिया है साउथ के मशहूर और नौजवान म्यूजिक कंपोजर अनिरुद्ध रविचंद्रन ने. मीडिया की मानें तो इस गाने को तैयार होने में 15 करोड़ रुपये का बजट आया है. इस गाने को हैदराबाद से शुरू कर बैंगलूरू, मदुरै, चेन्नई और मुंबई में शूट किया गया है.

कब रिलीज होगा सॉन्ग

कहा जा रहा है कि जवान का पहला गाना जिंदा बंदा आज 26 जुलाई को रिलीज होने जा रहा है. ऐसे में शाहरुख खान के फैंस इस गाने की इंतजार में बैठे हुए हैं. फिल्म जवान के बारे में बात करें तो इस साउथ फिल्म इंडस्ट्री के नौजवान डायरेक्टर एटली ने बनाई है. फिल्म शाहरुख खान, नयनतारा लीड स्टारकास्ट है. वहीं, विलेन के किरदार में साउथ एक्टर विजय सेतुपति को देखा जाएगा.

फिल्म में संजय दत्त और दीपिका पादुकोण जैसे बॉलीवुड के दो दमदार स्टार का कैमियो भी देखने को मिलेगा. फिल्म की अन्य स्टारकास्ट में दंगल गर्ल सान्या मल्होत्रा और शाहरुख खान के साथ फिल्म चेन्नई एक्सप्रेस में आइटम सॉन्ग वन टू थ्री फॉर गेट ऑन द डांस फ्लोर में नजर आईं साउथ एक्ट्रेस प्रियामणी भी होंगी.

इस फिल्म को शाहरुख खान के प्रोड्क्शन हाउस रेड चिलीज एंटरटेनमेंट के तहत बनाया गया है और फिल्म की निर्माता शाहरुख खान की पत्नी गौरी खान हैं.

ये भी पढे़ं : Jawan New Poster : शाहरुख खान की 'जवान' से 'द डीलर ऑफ डेथ' विजय सेतुपति का फर्स्ट पोस्टर लॉन्च, देखें

हैदराबाद : बॉलीवुड के पठान शाहरुख खान अपनी अपकमिंग एक्शन-थ्रिलर फिल्म जवान से चर्चा में हैं. जब से फिल्म जवान का रॉ ट्रेलर रिलीज हुआ है, तब से फैंस के बीच इस सॉन्ग को लेकर बहुत ही ज्यादा बेचैनी बढ़ गई है. अब फैंस को इस फिल्म के रिलीज होने का इंतजार है. इससे पहले फिल्म का पहला गाना 'जिंदा बंदा' रिलीज होने जा रहा है. शाहरुख खान की बॉलीवुड करियर का यह पहला ऐसा गाना है जो बड़ा रिकॉर्ड बनाने जा रहा है.

पांच शहरों में शूट हुआ 1500 करोड़ का गाना

जी हां, जिंदा बंदा सॉन्ग में शाहरुख खान एक हजार से ज्यादा फीमेल बैक डांस के साथ डांस करती नजर आएंगे. सॉन्ग जिंदा बंदा को शोबी ने कोरियोग्राफ किया है और इस गाने को म्यूजिक दिया है साउथ के मशहूर और नौजवान म्यूजिक कंपोजर अनिरुद्ध रविचंद्रन ने. मीडिया की मानें तो इस गाने को तैयार होने में 15 करोड़ रुपये का बजट आया है. इस गाने को हैदराबाद से शुरू कर बैंगलूरू, मदुरै, चेन्नई और मुंबई में शूट किया गया है.

कब रिलीज होगा सॉन्ग

कहा जा रहा है कि जवान का पहला गाना जिंदा बंदा आज 26 जुलाई को रिलीज होने जा रहा है. ऐसे में शाहरुख खान के फैंस इस गाने की इंतजार में बैठे हुए हैं. फिल्म जवान के बारे में बात करें तो इस साउथ फिल्म इंडस्ट्री के नौजवान डायरेक्टर एटली ने बनाई है. फिल्म शाहरुख खान, नयनतारा लीड स्टारकास्ट है. वहीं, विलेन के किरदार में साउथ एक्टर विजय सेतुपति को देखा जाएगा.

फिल्म में संजय दत्त और दीपिका पादुकोण जैसे बॉलीवुड के दो दमदार स्टार का कैमियो भी देखने को मिलेगा. फिल्म की अन्य स्टारकास्ट में दंगल गर्ल सान्या मल्होत्रा और शाहरुख खान के साथ फिल्म चेन्नई एक्सप्रेस में आइटम सॉन्ग वन टू थ्री फॉर गेट ऑन द डांस फ्लोर में नजर आईं साउथ एक्ट्रेस प्रियामणी भी होंगी.

इस फिल्म को शाहरुख खान के प्रोड्क्शन हाउस रेड चिलीज एंटरटेनमेंट के तहत बनाया गया है और फिल्म की निर्माता शाहरुख खान की पत्नी गौरी खान हैं.

ये भी पढे़ं : Jawan New Poster : शाहरुख खान की 'जवान' से 'द डीलर ऑफ डेथ' विजय सेतुपति का फर्स्ट पोस्टर लॉन्च, देखें
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.