मुंबई: बॉलीवुड बादशाह को करोड़ों लोग फॉलो करते हैं, उन्हें बड़े पर्दे पर देखना तो लोगों को पसंद है ही साथ ही इतनी शोहरत हासिल करने के बाद भी शाहरुख का जमीन से जुड़े रहना भी उनके फैंस का दिल जीत लेता है. हाल ही में एक ऐसा वाकया हुआ जिसे देखने के बाद सभी शाहरुख की खूब प्रशंसा कर रहे हैं. 30 अगस्त को चेन्नई में 'जवान' के प्री-रिलीज इवेंट में का एक वीडियो सामने आया जिसमें शाहरुख जवान के डायरेक्टर एटली की मां के सामने झुककर प्रणाम करते हुए नजर आए.
वीडियो हुआ सोशल मीडिया पर वायरल
शाहरुख खान 'जवान' के प्री-रिलीज इवेंट के लिए 30 अगस्त को चेन्नई गए थे. उन्होंने भीड़ के सामने 'वंधा एडम' (हिंदी में जिंदा बंदा) पर थिरकते हुए मंच पर आग लगा दी. वहीं इस इवेंट से शाहरुख का एक और वीडियो सामने आ रहा है जिसमें वे जवान के डायरेक्टर एटली की मां को झुककर प्रणाम कर रहे हैं. शाहरुख का ये वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है और फैंस शाहरुख की इस विनम्रता और व्यवहारिकता की प्रशंसा कर रहे हैं.
वीडियो में एटली को अपनी मां के पास चलते और उन्हें शाहरुख खान से मिलवाते हुए देखा जा सकता है. शाहरुख ने उन्हें प्रणाम किया और फिर उन्हें गले लगा लिया. इसके बाद एटली ने शाहरुख खान की मैनेजर पूजा ददलानी से उनका इंट्रोडक्शन करवाया. वीडियो वायरल होने के बाद कई लोगों ने उनकी विनम्रता की सराहना की.
-
guy knows the value of mother ❤️ #Jawan
— Cheemrag (@itxcheemrag) September 3, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
pic.twitter.com/989Lmtknzw
">guy knows the value of mother ❤️ #Jawan
— Cheemrag (@itxcheemrag) September 3, 2023
pic.twitter.com/989Lmtknzwguy knows the value of mother ❤️ #Jawan
— Cheemrag (@itxcheemrag) September 3, 2023
pic.twitter.com/989Lmtknzw
जवान में नजर आएंगे ये सितारे
जवान के राइटर और डायरेक्टर एटली कुमार हैं, 'जवान' एक एक्शन थ्रिलर है जिसमें शाहरुख खान ने डबल रोल प्ले किया है. 'जवान' एटली और एक्ट्रेस नयनतारा की बॉलीवुड में पहली फिल्म है. शाहरुख खान और नयनतारा के अलावा विजय सेतुपति, प्रियामणि, सान्या मल्होत्रा और योगी बाबू फिल्म में सपोर्टिंग रोल में नजर आएंगे, वहीं दीपिका पादुकोण कैमियो में नजर आएंगी. 'जवान' 7 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. यह फिल्म दुनिया भर में हिंदी, तमिल और तेलुगु में रिलीज होगी.