मुंबई : बॉलीवुड के 'बादशाह' शाहरुख खान फिल्म 'पठान' से बॉलीवुड में एक बार फिर अपनी जगह पक्की करने में कामयाब रहे हैं. अब शाहरुख खान अपनी अगली फिल्म 'जवान' को लेकर चर्चा में हैं. फिल्म 'जवान' आगामी 2 जून को रिलीज होने जा रही है. इस फिल्म को लेकर किंग खान के बीच जबरदस्त क्रेज है. शाहरुख के फैंस को 2 जून का बेसब्री से इंतजार है. इससे पहले शाहरुख खान ने एक बार फिर अपने फैंस के बीच खलबली मचाने का काम किया है. दरअसल, शाहरुख खान के बेटे ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो छोड़ा है, जिसे देखने के बाद शाहरुख का हर फैंस परेशान है और यही बोल रहा है आखिर ये क्या है.
आखिर क्या है ये सरप्राइज?
बता दें, शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान अपना करियर बनाने में जुटे हैं. पहला उनका वाइन ब्रांड D’YAVOL है और दूसरा आर्यन खान फिल्म राइटिंग और निर्देशन में हाथ आजमाने जा रहे हैं. अब शाहरुख खान का जो नया वीडियो सामने आया है, उसको आर्यन खान ने D’YAVOL की टीम के साथ तैयार किया है.
- " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">
कहना गलत नहीं होगा कि आर्यन खान अपने ब्रांड को प्रमोट करने के लिए अपने पिता शाहरुख खान चेहरा इस्तेमाल कर रहे हैं. उसी के चलते यह एक प्रमोशनल वीडियो तैयार किया गया है, जिससे अगले 24 घंटे में पर्दा हटने वाला है.
फैंस के बीच मची खलबली
अब फैंस के बीच इस वीडियो को लेकर खलबली मच चुकी है. वो आखिरकार समझ नहीं पा रहे हैं कि यह क्या है और बस कमेंट बॉक्स में बेचैन नजर आ रहे हैं. फैन ने लिखा है, भाई अब यह क्या है..फिर तहलका मच जाएगा'. कई फैंस हैं जो इसे शाहरुख खान की फिल्म जवान से जोड़कर देख रहे हैं. शाहरुख खान के इस पोस्ट पर कमेंट्स बॉक्स उनके फैंस के सवालों से भर गया है.
ये भी पढे़ं : मन्नत में इस मॉडल का शानदार स्वागत, शाहरुख खान ने खुद बेक किया पिज्जा