मुंबई: कहते हैं कि शादी जिंदगी का एक हसीन पल होता है, जो पूरी लाइफ को खूबसूरत बना सकता है. वहीं पति और पत्नी का रिश्ता ना चले तो बात तलाक तक पहुंच जाती है, जो कि बहुत दर्द भरा होता है. शादी के 24 साल बाद अपने पूर्व पति से तलाक ले चुकीं सोहेल खान की पूर्व पत्नी सीमा सजदेह ने इस मुद्दे पर खुलकर बात की. बातचीत के दौरान बताया कि अब उन्हें कोई परवाह नहीं है. उन्होंने बताया कि तलाक के लिए अर्जी देने के बाद वह इस तनाव के दौर से निपटीं.
सीमा ने एक इंटरव्यू में बताया कि उन्हें पति-पत्नी के तौर पर रहते हुए 24 साल हो गए थे. ऐसे में कैसे वे अपनी जिंदगी के इस फैसले को लेने में कामयाब रही थीं. उन्होंने बताया कि ‘बात यह है कि अगर मैं ऐसी जगह हूं, जहां एक गहरी खाई है, जहां आप आसानी से गिर सकते हैं, तो मैं दूसरी तरफ रहना चाहूंगी. मुझे यह आगे बढ़ाता है. यह मेरे बच्चों, परिवार के सदस्यों और मेरे भाई या मेरी बहन के लिए भी है.
उन्होंने आगे बताया कि अपनी बहन को या अपनी बेटी को मुसीबत में देखना अच्छा नहीं है. तब आप उस व्यक्ति को लेकर लगातार तनाव में रहते हैं. ‘मैं अपने जीवन को पॉजिटिव तरीके से देख रही हूं. मेरे पास जो भी निगेटिविटी हो सकती है, उसे मैंने जाने दिया. मुझे लगता है कि मैं उस बिंदु पर पहुंच गयी हूं, जहां मुझे अब कोई परवाह नहीं है.’
सोहेल और सीमा पहली बार साल 1998 में ‘प्यार किया तो डरना क्या’ के सेट पर मिले थे. बाद में, दोनों ने शादी कर ली. वे दो बेटों के माता-पिता हैं. सीमा ‘फैबुलस लाइव्स ऑफ बॉलीवुड वाइव्स’ की स्टार और फैशन डिजाइनर हैं.
यह भी पढ़ें- National Sports Day 2022, स्पोर्ट्स बेस्ड इन शानदार फिल्मों पर डालें एक नजर