ETV Bharat / entertainment

Satish Kaushik Last Video Viral : सतीश कौशिक का आखिरी वीडियो वायरल, दोस्तों संग यहां खेली थी जमकर होली - सतीश कौशिक वीडियो वायरल

Satish Kaushik Last Video Viral : दिवंगत अभिनेता सतीश कौशिक का वो आखिरी वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें उन्होंने यार-दोस्तों संग जमकर होली खेली थी.

Satish Kaushik Last Video Viral
दिवंगत अभिनेता सतीश कौशिक
author img

By

Published : Mar 10, 2023, 10:21 AM IST

Updated : Mar 10, 2023, 10:50 AM IST

मुंबई : हिंदी सिनेमा में 'कैलेंडर' के नाम से मशहूर हुए एक्टर सतिश कौशिक के पप्पू पेजर, मुथुस्वामी, कुंज बिहारीलाल, चंदा मामा और शराफत अली जैसे आइकॉनिक हास्य किरदार आज भी सिनेप्रमियों के दिल में बसे हुए हैं. सतीश कौशिक ने फिल्म में मिले हर किरदार में जान फूंककर रख दी थी. वह बहुत ही एनर्जेटिक और खुशमिजाज इंसान थे जो उनकी अदायगी में साफ देखने को मिलता है. किसी का क्या पता था जिस इंसान ने होली पर जमकर हुड़दंग किया था वो पल भर में मौत के हवाले हो जाएगा. सतीश के जाने का गम ना सिर्फ उनके परिजनों को बल्कि फिल्मों सितारों और उनके चाहनेवालों को भी है. सभी की आंखों में आंसू हैं और उन्हें नम आंखों में विदाई दे चुके हैं. सतीश के जाने के बाद उनका वो वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वह होली पर जमकर जश्न मना रहे थे. यह वीडियो दिल्ली का हैं, जहां सतीश कौशिक ने परिजन और यार-दोस्तों संग जमकर होली खेली थी.

  • Video and photos of Satish Kaushik celebrating Holi.

    The actor-filmmaker died of a heart attack in the early hours of Thursday. pic.twitter.com/egRE0JQ7PL

    — Press Trust of India (@PTI_News) March 9, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

सतीश कौशिक आखिरी वीडियो

वायरल हो रहे इस वीडियो में सतीश कौशिक फिल्म मिस्टर इंडिया के गाने पर डांस करते दिख रहे हैं. वीडियो में सतीश कौशिक सफेद कुर्ता पायजामा में दिख रहे हैं. इसके अलावा सतीश ने मुंबई में भी होली मनाई थी. होली पर वह मशहूर गीतकार जावेद अख्तर से भी मिले थे. वहीं, अली फजल और ऋचा चड्डा ने भी सतीश के साथ होली खेली थी. फिल्म परदेस फेम एक्ट्रेस महिमा चौधरी भी होली पर सतिश कौशिक संग दिखी थी. बता दें, महिमा और सतीश अपकमिंग फिल्म इमरजेंसी में साथ दिखने वाले हैं. इस फिल्म में कंगना रनौत बतौर पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के किरदार में दिखेंगी.

फैंस जता रहे दुख

सतीश कौशिक के वायरल हो रहे वीडियो पर यूजर्स भी कमेंट कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, अचानक यह सब कैसे हो गया, यह तो बिल्कुल फिट थे. एक अन्य यूजर ने सतीश के निधन पर दुख जताते हुए लिखा, यकीन नहीं होता अब यह मुस्कुराता चेहरा हमारे बीच नहीं रहा.

ये भी पढे़ं : Anupam Kher : पल भर में टूटा 45 साल का साथ, जिगरी दोस्त सतीश कौशिक की मौत पर फूट-फूटकर रोए अनुपम खेर

मुंबई : हिंदी सिनेमा में 'कैलेंडर' के नाम से मशहूर हुए एक्टर सतिश कौशिक के पप्पू पेजर, मुथुस्वामी, कुंज बिहारीलाल, चंदा मामा और शराफत अली जैसे आइकॉनिक हास्य किरदार आज भी सिनेप्रमियों के दिल में बसे हुए हैं. सतीश कौशिक ने फिल्म में मिले हर किरदार में जान फूंककर रख दी थी. वह बहुत ही एनर्जेटिक और खुशमिजाज इंसान थे जो उनकी अदायगी में साफ देखने को मिलता है. किसी का क्या पता था जिस इंसान ने होली पर जमकर हुड़दंग किया था वो पल भर में मौत के हवाले हो जाएगा. सतीश के जाने का गम ना सिर्फ उनके परिजनों को बल्कि फिल्मों सितारों और उनके चाहनेवालों को भी है. सभी की आंखों में आंसू हैं और उन्हें नम आंखों में विदाई दे चुके हैं. सतीश के जाने के बाद उनका वो वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वह होली पर जमकर जश्न मना रहे थे. यह वीडियो दिल्ली का हैं, जहां सतीश कौशिक ने परिजन और यार-दोस्तों संग जमकर होली खेली थी.

  • Video and photos of Satish Kaushik celebrating Holi.

    The actor-filmmaker died of a heart attack in the early hours of Thursday. pic.twitter.com/egRE0JQ7PL

    — Press Trust of India (@PTI_News) March 9, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

सतीश कौशिक आखिरी वीडियो

वायरल हो रहे इस वीडियो में सतीश कौशिक फिल्म मिस्टर इंडिया के गाने पर डांस करते दिख रहे हैं. वीडियो में सतीश कौशिक सफेद कुर्ता पायजामा में दिख रहे हैं. इसके अलावा सतीश ने मुंबई में भी होली मनाई थी. होली पर वह मशहूर गीतकार जावेद अख्तर से भी मिले थे. वहीं, अली फजल और ऋचा चड्डा ने भी सतीश के साथ होली खेली थी. फिल्म परदेस फेम एक्ट्रेस महिमा चौधरी भी होली पर सतिश कौशिक संग दिखी थी. बता दें, महिमा और सतीश अपकमिंग फिल्म इमरजेंसी में साथ दिखने वाले हैं. इस फिल्म में कंगना रनौत बतौर पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के किरदार में दिखेंगी.

फैंस जता रहे दुख

सतीश कौशिक के वायरल हो रहे वीडियो पर यूजर्स भी कमेंट कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, अचानक यह सब कैसे हो गया, यह तो बिल्कुल फिट थे. एक अन्य यूजर ने सतीश के निधन पर दुख जताते हुए लिखा, यकीन नहीं होता अब यह मुस्कुराता चेहरा हमारे बीच नहीं रहा.

ये भी पढे़ं : Anupam Kher : पल भर में टूटा 45 साल का साथ, जिगरी दोस्त सतीश कौशिक की मौत पर फूट-फूटकर रोए अनुपम खेर

Last Updated : Mar 10, 2023, 10:50 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.