ETV Bharat / entertainment

Sathyaraj Birthday: 68 के हुए 'बाहुबली' के कटप्पा, जानिए सत्यराज के बारे में रोचक बातें

author img

By

Published : Oct 3, 2022, 3:44 PM IST

Updated : Oct 3, 2022, 4:11 PM IST

'बाहुबली' के कटप्पा सत्यराज आज अपना 68वां बर्थडे मना रहे हैं. फिल्म जगत के शानदार एक्टर के विषय में जानिए रोचक तथ्य.

Etv Bharat
Sathyaraj Birthday

मुंबई: बाहुबली को कटप्पा ने क्यों मारा? साउथ की प्रभास, राणा दग्गुबाती स्टारर फिल्म का यह सवाल कई दिनों तक हवाओं में तैरता रहा. जबरदस्त सफल रहे फिल्म के कटप्पा यानि साउथ एक्टर सत्यराज आज आपना 68वां जन्मदिन सेलिब्रेट कर रहे हैं. चेन्नई में जन्में सत्यराज ने फिल्मी जगत में केवल साउथ ही नहीं बल्किं हिंदी फिल्मों को भी अपने एक्टिंग की छाया दी है. आइए एक्टर के विषय में जानते हैं कुछ रोचक बातें.

सत्यराज का जन्म 3 अक्टूबर, 1954 को तमिलनाडू के चेन्नई में हुआ था. सत्यराज ने तमिल में अपनी प्राथमिक विद्यालय शिक्षा सेंट मेरी कॉन्वेंट, कोयंबटूर से पूरी की. उन्होंने कोयंबटूर रामनगर के सबर्बन हाई स्कूल से दसवीं तक की शिक्षा पूरी की. उसके बाद उन्होंने कोयंबटूर के गवर्नमेंट आर्ट्स कॉलेज में दाखिला लिया और साइंस से ग्रेजुएशन किया.

जानकारी के अनुसार सत्यराज अन्नाकिली फिल्म की शूटिंग देखने गए थे, जहां उनकी मुलाकात अभिनेता शिवकुमार और निर्माता तिरूप्पुर मेनियन से हुई और वे कोमल स्वामीनाथन की नाटक मंडली में शामिल हो गए. इसके बाद धीरे-धीरे शुरु हुआ उनका फिल्मी सफर, सत्यराज की पहली फिल्म कोडुगल इलाथा कोलंगल थी. उसके बाद उन्होंने कन्नन ओरु कईकुज़नथई फिल्म के लिए निर्माण प्रबंधक के रूप में कार्य किया. इस फिल्म में उनकी एक छोटी सी भूमिका भी थी.

निर्देशक संथाना भारती ने एक इंटरव्यू में बताया था सत्यराज को कदमाई कन्नियम कट्टुपडु फिल्म में हीरो के रूप में पेश किया था. इस फिल्म का निर्माण दिग्गज फिल्म अभिनेता कमल हासन द्वारा किया गया था. कमल हासन को सत्यराज पर भरोसा था, जिसके चलते उन्होंने अपने होम प्रोडक्शन के लिए हीरो के रूप में उन्हें प्रस्तुत किया. सत्यराज करीब 600 फिल्में कर चुके हैं. सत्यराज साउथ कि तमाम फिल्मों के साथ ही शाहरुख खान और दीपिका पादुकोण स्टारर हिंदी फिल्म 'चेन्नई एक्सप्रेस' में भी काम किया.

उन्होंने 1979 में प्रोड्यूसर मधमपट्टी शिवकुमार की भतीजी माहेश्वरी से शादी की, जिनसे उन्हें दो बच्चे बेटा सिबराज और बेटी दिव्या हैं. सत्यराज को मिले पुरस्कारों की बात करें तो इसकी लिस्ट लंबी है. फिल्म नडिगन में प्रदर्शन के लिए एम.जी.आर पुरस्कार, फिल्म पेरियार के लिए भी पुरस्कार मिल चुका है. ऐतिहासिक फिल्म बाहुबली के बाद सत्यराज चमक गए. आज कटप्पा का नाम हर जुबान है. उनके रोल को दर्शकों ने बेहद पसंद किया और ढेर सारा प्यार दिया.

यह भी पढ़ें- Adipurush teaser launch: प्रभास और कृति सेनन की केमिस्ट्री से बढ़ी डेटिंग की अफवाहें, देखें वायरल वीडियो

मुंबई: बाहुबली को कटप्पा ने क्यों मारा? साउथ की प्रभास, राणा दग्गुबाती स्टारर फिल्म का यह सवाल कई दिनों तक हवाओं में तैरता रहा. जबरदस्त सफल रहे फिल्म के कटप्पा यानि साउथ एक्टर सत्यराज आज आपना 68वां जन्मदिन सेलिब्रेट कर रहे हैं. चेन्नई में जन्में सत्यराज ने फिल्मी जगत में केवल साउथ ही नहीं बल्किं हिंदी फिल्मों को भी अपने एक्टिंग की छाया दी है. आइए एक्टर के विषय में जानते हैं कुछ रोचक बातें.

सत्यराज का जन्म 3 अक्टूबर, 1954 को तमिलनाडू के चेन्नई में हुआ था. सत्यराज ने तमिल में अपनी प्राथमिक विद्यालय शिक्षा सेंट मेरी कॉन्वेंट, कोयंबटूर से पूरी की. उन्होंने कोयंबटूर रामनगर के सबर्बन हाई स्कूल से दसवीं तक की शिक्षा पूरी की. उसके बाद उन्होंने कोयंबटूर के गवर्नमेंट आर्ट्स कॉलेज में दाखिला लिया और साइंस से ग्रेजुएशन किया.

जानकारी के अनुसार सत्यराज अन्नाकिली फिल्म की शूटिंग देखने गए थे, जहां उनकी मुलाकात अभिनेता शिवकुमार और निर्माता तिरूप्पुर मेनियन से हुई और वे कोमल स्वामीनाथन की नाटक मंडली में शामिल हो गए. इसके बाद धीरे-धीरे शुरु हुआ उनका फिल्मी सफर, सत्यराज की पहली फिल्म कोडुगल इलाथा कोलंगल थी. उसके बाद उन्होंने कन्नन ओरु कईकुज़नथई फिल्म के लिए निर्माण प्रबंधक के रूप में कार्य किया. इस फिल्म में उनकी एक छोटी सी भूमिका भी थी.

निर्देशक संथाना भारती ने एक इंटरव्यू में बताया था सत्यराज को कदमाई कन्नियम कट्टुपडु फिल्म में हीरो के रूप में पेश किया था. इस फिल्म का निर्माण दिग्गज फिल्म अभिनेता कमल हासन द्वारा किया गया था. कमल हासन को सत्यराज पर भरोसा था, जिसके चलते उन्होंने अपने होम प्रोडक्शन के लिए हीरो के रूप में उन्हें प्रस्तुत किया. सत्यराज करीब 600 फिल्में कर चुके हैं. सत्यराज साउथ कि तमाम फिल्मों के साथ ही शाहरुख खान और दीपिका पादुकोण स्टारर हिंदी फिल्म 'चेन्नई एक्सप्रेस' में भी काम किया.

उन्होंने 1979 में प्रोड्यूसर मधमपट्टी शिवकुमार की भतीजी माहेश्वरी से शादी की, जिनसे उन्हें दो बच्चे बेटा सिबराज और बेटी दिव्या हैं. सत्यराज को मिले पुरस्कारों की बात करें तो इसकी लिस्ट लंबी है. फिल्म नडिगन में प्रदर्शन के लिए एम.जी.आर पुरस्कार, फिल्म पेरियार के लिए भी पुरस्कार मिल चुका है. ऐतिहासिक फिल्म बाहुबली के बाद सत्यराज चमक गए. आज कटप्पा का नाम हर जुबान है. उनके रोल को दर्शकों ने बेहद पसंद किया और ढेर सारा प्यार दिया.

यह भी पढ़ें- Adipurush teaser launch: प्रभास और कृति सेनन की केमिस्ट्री से बढ़ी डेटिंग की अफवाहें, देखें वायरल वीडियो

Last Updated : Oct 3, 2022, 4:11 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.