हैदराबाद : बॉलीवुड की 'चकाचक गर्ल' सारा अली खान के लिए आज 12 अगस्त का दिन बेहद खास है. इस दिन एक्ट्रेस अपना बर्थडे सेलिब्रेट करती हैं. वहीं, 12 अगस्त को सारा अली खान अपना 28वां जन्मदिन मना रही हैं. इस खास मौके पर सारा ने सोशल मीडिया पर अपने 28वें जन्मदिन के केक कटिंग का वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया है. इस वीडियो में सारा अली खान अपनी मां अमृता सिंह और भाई इब्राहिम अली खान संग मस्ती भरे अंदाज में केक काटती दिख रही हैं. सारा और उनकी फैमिली साधारण कपड़ों में दिख रही है. सारा ने थोड़ी देर पहले ही अपने बर्थडे सेलिब्रेशन का वीडियो शेयर किया है.
शेयर कि वीडियो में सारा अली खान को उनकी मां अमृत सिंह और भाई इब्राहिम अली खान संग मस्ती भरे अंदाज में देखा जा रहा है. यह वीडियो बीती रात का है, जो सारा ने अब शेयर किया है. सारा ने 12 अगस्त अपनी इंस्टास्टोरी पर अपने बर्थडे सेलिब्रेशन के दो वीडियो शेयर किए हैं. एक वीडियो में वह मां-भाई संग अपने बर्थडे का केक बड़े ही खूबसूरत अंदाज में काट रही हैं.
वहीं, सारा की मां और भाई सारा के लिए जोर-जोर से हैप्पी बर्थडे बोलते दिख रहे हैं. इसके अलावा सारा ने एक और वीडियो वीडियो शेयर किया है, जिसमें वह नाइट सूट मे दिख रही हैं और अपने केक पर लगे मैजिक कैंडल को देख फनी रिेएक्शन दे रही हैं.
सारा के वर्कफ्रंट की बात करें तो सारा को पिछली बार एक्टर विक्की कौशल संग फिल्म जरा हटके जरा बचके में देखा गया था. यह फिल्म बीती 2 जून को रिलीज हुई थी, बॉक्स ऑफिस पर एक महीने तक लगातार पैसा कमा रही थी. इस फिल्म ने 100 करोड़ से ज्यादा का बिजनेस किया था. अब सारा फिल्म मर्डर मुबारक और ऐ वतन मेरे वतन में नजर आने वाली हैं.