ETV Bharat / entertainment

Sapna Gill Vs Prithvi Shaw : जमानत मिलते ही सपना गिल ने क्रिकेटर पृथ्वी शॉ पर लिया बड़ा एक्शन, दर्ज कराई शिकायत - सपना गिल जमानत

Sapna Gill Vs Prthivi Shaw : क्रिकेटर पृथ्वी शॉ से सेल्फी विवाद में जमानत पर बाहर आईं सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर सपना गिल ने क्रिकेटर के खिलाफ बड़ा एक्शन लिया है.

Sapna Gill Vs Prithvi Shaw
सपना गिल
author img

By

Published : Feb 21, 2023, 10:04 AM IST

Updated : Feb 21, 2023, 10:10 AM IST

मुंबई : भारतीय क्रिकेटर पृथ्वी शॉ और सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर सपना गिल के बीच सेल्फी विवाद में सपना को बीती सोमवार रात जमानत मिल गई. सपना को दोस्तों के साथ मिलकर क्रिकेटर संग दुर्व्यवहार करने के आरोप में कस्टडी में लिया गया था. अब जमानत पर बाहर आते ही सपना गिल ने क्रिकेटर पृथ्वी शॉ के खिलाफ बड़ा कदम उठाया है. दरअसल, सपना ने जमानत मिलने के बाद क्रिकेटर के खिलाफ एयरपोर्ट पुलिस स्टेशन (मुंबई) में शिकायत दर्ज कराई है.

मीडिया की मानें तो क्रिकेटर के साथा-साथ सपना ने उनके दोस्तों का नाम भी शिकायत में डाला है. सपना ने अपनी शिकायत में क्रिकेटर और उनके दोस्तों पर झगड़े के लिए उकसाने और फिर मारपीट करने समेत कई आरोप मढ़े हैं. सपना ने धारा, 154, 326A, 326B, 354, 354B, 370A, 376DB, 376E और 506 के तहत क्रिकेटर और उनके दोस्तों पर मामला दर्ज कराया है.

क्या है पूरा विवाद ?

हाल ही में क्रिकेटर पृथ्वी शॉ अपने दोस्तों संग मुंबई के एक फाइव स्टार होटल में डिनर करने गए थे. वहां, उनके पास आए दो लोगों ने पहले सेल्फी ली और फिर चले. थोड़ी देर बाद वही लोग कुछ और लोगों के साथ आए सेल्फी लेने के लिए कहने लगे, इस पर जब पृथ्वी ने जब मना कर दिया, तो दोनों पक्षों के बीच विवाद हो गया.

सपना और उनके दोस्तों पर क्रिकेटर से दुर्व्यवहार करने और उनकी कार पर हमला करने के साथ-साथ केस को वहीं खत्म करने के लिए रुपये एंठने का आरोप लगा. इस विवाद के चलते सपना गिल और उनके साथियों को पुलिस ने रिमांड में लिया और फिर बीते सोमवार मजिस्ट्रेट कोर्ट में पेश किया गया. इसके बाद इन सभी आरोपियों को 14 दिन ज्यूडिशियल कस्टडी के लिए भेज दिया गया. बीती सोमवार रात 10 हजार रुपये के निजी मुचलके पर सपना गिल को जमानत दी गई.

ये भी पढे़ं : Sapna Gill PHOTOS : बेहद ग्लैमरस है क्रिकेटर पृथ्वी शॉ से हाथापाई करने वाली सपना गिल, तस्वीरें देख भूल जाएंगे नोरा-जैकलीन

मुंबई : भारतीय क्रिकेटर पृथ्वी शॉ और सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर सपना गिल के बीच सेल्फी विवाद में सपना को बीती सोमवार रात जमानत मिल गई. सपना को दोस्तों के साथ मिलकर क्रिकेटर संग दुर्व्यवहार करने के आरोप में कस्टडी में लिया गया था. अब जमानत पर बाहर आते ही सपना गिल ने क्रिकेटर पृथ्वी शॉ के खिलाफ बड़ा कदम उठाया है. दरअसल, सपना ने जमानत मिलने के बाद क्रिकेटर के खिलाफ एयरपोर्ट पुलिस स्टेशन (मुंबई) में शिकायत दर्ज कराई है.

मीडिया की मानें तो क्रिकेटर के साथा-साथ सपना ने उनके दोस्तों का नाम भी शिकायत में डाला है. सपना ने अपनी शिकायत में क्रिकेटर और उनके दोस्तों पर झगड़े के लिए उकसाने और फिर मारपीट करने समेत कई आरोप मढ़े हैं. सपना ने धारा, 154, 326A, 326B, 354, 354B, 370A, 376DB, 376E और 506 के तहत क्रिकेटर और उनके दोस्तों पर मामला दर्ज कराया है.

क्या है पूरा विवाद ?

हाल ही में क्रिकेटर पृथ्वी शॉ अपने दोस्तों संग मुंबई के एक फाइव स्टार होटल में डिनर करने गए थे. वहां, उनके पास आए दो लोगों ने पहले सेल्फी ली और फिर चले. थोड़ी देर बाद वही लोग कुछ और लोगों के साथ आए सेल्फी लेने के लिए कहने लगे, इस पर जब पृथ्वी ने जब मना कर दिया, तो दोनों पक्षों के बीच विवाद हो गया.

सपना और उनके दोस्तों पर क्रिकेटर से दुर्व्यवहार करने और उनकी कार पर हमला करने के साथ-साथ केस को वहीं खत्म करने के लिए रुपये एंठने का आरोप लगा. इस विवाद के चलते सपना गिल और उनके साथियों को पुलिस ने रिमांड में लिया और फिर बीते सोमवार मजिस्ट्रेट कोर्ट में पेश किया गया. इसके बाद इन सभी आरोपियों को 14 दिन ज्यूडिशियल कस्टडी के लिए भेज दिया गया. बीती सोमवार रात 10 हजार रुपये के निजी मुचलके पर सपना गिल को जमानत दी गई.

ये भी पढे़ं : Sapna Gill PHOTOS : बेहद ग्लैमरस है क्रिकेटर पृथ्वी शॉ से हाथापाई करने वाली सपना गिल, तस्वीरें देख भूल जाएंगे नोरा-जैकलीन

Last Updated : Feb 21, 2023, 10:10 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.