हैदराबाद: बॉलीवुड के 'बाबा' संजय दत्त का फिल्म इंडस्ट्री में 'खौफ' आज भी बराबर बना हुआ है. संजय दत्त की फैन फॉलोइंग सोशल मीडिया पर भले ही कम हो, लेकिन लोगों के अंदर उनको लेकर दिवानगी आज भी बरकरार है. संजय दत्त अभी भी फिल्मों में एक्टिव हैं और अब तो वह सोशल मीडिया पर भी फैंस से जुड़ने में कोई कसर नहीं छोड़ते हैं. संजू के फैंस को अब बस इंतजार है, तो वो है एक्टर की फिल्म 'केजीएफ: चैप्टर-2'. फिल्म 14 अप्रैल को रिलीज हो रही है और इससे पहले एक्टर के घर भारी भीड़ देखने को मिली.
- " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">
दरअसल, यह भीड़ कोई ऐसी-वैसी भीड़ नही है, यह तो संजू के प्रति उनके फैंस का प्यार है. फैंस को संजू की फिल्म 'केजीएफ : चैप्टर-2' का इंतजार है और वे इसके लिए संजय दत्त की एक झलक पाने के लिए उनके घर के बाहर जमा हुए.
संजय भी अपने फैंस को नाराज नहीं करते हैं और वह इस बार भी घर से बाहर आए और फैंस का अभिवादन किया. घर के बार संजय की एक झलक देख फैंस के भी भारी उत्साह देखने को मिला.
केजीएफ: चैप्टर-2 में क्या है संजय दत्त का रोल
बता दें, 14 अप्रैल को दुनियाभर में रिलीज हो रही फिल्म 'केजीएफ: चैप्टर-2' में संजय दत्त अहम किरदार में नजर आने वाले हैं. फिल्म में संजय का किरदार अधीरा का है, जो फिल्म के पहले पार्ट में पूरी तरह से सस्पेंसिव रखा गया था.
फिल्म में संजय दत्त और रॉकिंग स्टार यश के बीच केजीएफ (सोने की खान) को लेकर कड़ी टक्कर देखने को मिलेगी. वहीं बॉलीवुड एक्ट्रेस रवीना टंडन बतौर प्राइम मिनिस्टर इन दोनों किरदारों का सामना करती नजर आएंगी.
ये भी पढे़ं : 'KGF: Chapter-2' से 'डरी' शाहिद कपूर की 'जर्सी', बदल दी रिलीज डेट