मुंबईः बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान की अपकमिंग फिल्म 'जवान' 2 जून 2023 को रिलीज होगी. पैन इंडिया मूवी में शाहरुख खान लीड रोल में नजर आएंगे. एक्टर के साथ फिल्म में सान्या मल्होत्रा, सुनील ग्रोवर और साउथ ऐक्ट्रेस नयनतारा भी नजर आएंगी. हाल ही में 'जवान' फिल्म के टाइटल और टीजर को रिवील किया गया है. इस दौरा उनके साथ साउथ के डायरेक्टर एटली भी रहे.
बता दें कि यह फिल्म हिंदी के साथ-साथ कन्नड़, तमिल, तेलुगु और मलयालम में भी रिलीज होगी. वहीं, फिल्म को लेकर एक बड़ी जानकारी सामने आई है, जिसके अनुसार फिल्म मेकर्स की पहली पसंद नयनतारा नहीं बल्कि सामंथा रुथ प्रभु थीं. खबर यह भी है कि उन्होंने अपने पूर्व पति नागा चैतन्य की वजह से फिल्म के ऑफर को ना कह दिया था. एक रिपोर्ट के मुताबिक, ऐक्ट्रेस सामंथा ने फिल्म जवान से खुद को बाहर करने का ऑप्शन अपने पति (अब एक्स-हस्बैंड) नागा चैतन्य के साथ परिवार शुरू करने की प्लानिंग बना रही थीं. सामंथा के बाद नयनतारा को ये रोल ऑफर किया गया, यानि कि फिल्म मेकर्स की पहली पसंद नयनतारा नहीं थीं.
वहीं, बात शाहरुख खान के वर्क फ्रंट की करें तो 'जवान' के अलावा वह 'पठान' में नजर आएंगे. इस फिल्म में शाहरुख खान के साथ दीपिका पादुकोण और जॉन अब्राहम भी हैं. शाहरुख अगले साल रिलीज होने वाली राजकुमार हिरानी की फिल्म डंकी में भी नजर आएंगे. वहीं, सलमान की 'टाइगर 3' में शाहरुख का कैमियो रोल है.