ETV Bharat / entertainment

साउथ ब्यूटी सामंथा रुथ प्रभु ने रखा प्रोडक्शन में कदम, ये है हाउस का नाम - Samantha Tralala Moving Pictures

Samantha Ruth Prabhu Production House : सामंथा रुथ प्रभु एक्टिंग के साथ ही अब फिल्म मेकिंग में भी हाथ आजमाने जा रही हैं. साउथ ब्यूटी ने सोशल मीडिया पर जानकारी देते हुए खुद का प्रोडक्शन हाउस खोलने की जानकारी फैंस को दी है.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By IANS

Published : Dec 10, 2023, 9:11 PM IST

मुंबई: साउथ फिल्म इंडस्ट्री की सफल एक्ट्रेस एक्टिंग जगत में सफलता का परचम लहराने के बाद अब फिल्म मेकिंग में भी हाथ आजमाती नजर आएंगी. जी हां! सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर यशोदा एक्ट्रेस ने फैंस को बड़ी जानकारी दी है. रविवार को अनाउंस करते हुए सामंथा रुथ प्रभु ने बताया कि अब वह प्रोडक्शन में कदम रख रही हैं और उन्होंने हैदराबाद स्थित मनोरंजन कंपनी मंडोआ मीडिया वर्क्स के सहयोग से प्रोडक्शन हाउस भी खोल लिया है.

इंस्टाग्राम अकाउंट पर प्रोडक्शन हाउस का नाम बताते हुए उन्होंने कैप्शन में लिखा ट्रालाला मूविंग पिक्चर्स. सामंथा ने ट्रालाला के लिए अपना विचार व्यक्त करते हुए कहा कि हमारा उद्देश्य फिल्म निर्माताओं को ऐसी कहानियां बताने के लिए एक मंच प्रदान करना है जो सार्थक, प्रामाणिक और यूनिवर्सल हो. सामंथा और मंडोआ मीडिया वर्क्स के बीच रचनात्मक तालमेल से बना ट्रालाला मूविंग पिक्चर्स खुद को एक ऐसे मंच के रूप में देखती है जो पारंपरिक कहानी को नए अंदाज में कहती नजर आएगी.

Tralala Moving Pictures
सामंथा रुथ प्रभु का प्रोडक्शन हाउस

ट्रालाला का मेन काम आज के समय में अभिव्यक्ति और विचार की सामग्री को तैयार करना है. यह एक ऐसा स्थान है, जो हमारे सामाजिक ताने-बाने की ताकत और जटिलता को प्रतिबिंबित करने वाली कहानियों को प्रोत्साहित करता नजर आएगा. इस, विषय में पार्टनर और मंडोआ मीडिया वर्क्स के संस्थापक, हिमांक डुवुरु ने कहा कि हम मनोरंजन और शोबिज की दुनिया में इतने व्यापक अनुभव वाले किसी व्यक्ति के साथ साझेदारी करके बेहद एक्साइटेड हैं.

उन्‍होंने कहा कि 'हम फिल्म, वेब और टीवी और विभिन्न प्रारूपों, फिक्शन और नॉन-फिक्शन दोनों पर काम करेंगे. इस नई शुरुआत के बारे में हमें वास्तव में उत्साहित करने वाली बात यह है कि हम ऐसी कॉन्सेप्ट को सामने लाने में सक्षम हो रहे हैं जो नई, अनूठी और मनोरंजक हैं. यह साझेदारी फिल्म निर्माण के लिए शानदार प्रयास करती नजर आएगी. सामंथा अपने शो 'सिटाडेल' की रिलीज के लिए तैयार हो रही है, जहां वह वरुण धवन के साथ स्क्रीन शेयर करती नजर आएंगी.

यह भी पढ़ें: Samantha Ruth Prabhu : पहले लिया एक्टिंग से ब्रेक, अब पॉलिटिक्स ज्वॉइन करने जा रहीं सामंथा रुथ प्रभु!,

मुंबई: साउथ फिल्म इंडस्ट्री की सफल एक्ट्रेस एक्टिंग जगत में सफलता का परचम लहराने के बाद अब फिल्म मेकिंग में भी हाथ आजमाती नजर आएंगी. जी हां! सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर यशोदा एक्ट्रेस ने फैंस को बड़ी जानकारी दी है. रविवार को अनाउंस करते हुए सामंथा रुथ प्रभु ने बताया कि अब वह प्रोडक्शन में कदम रख रही हैं और उन्होंने हैदराबाद स्थित मनोरंजन कंपनी मंडोआ मीडिया वर्क्स के सहयोग से प्रोडक्शन हाउस भी खोल लिया है.

इंस्टाग्राम अकाउंट पर प्रोडक्शन हाउस का नाम बताते हुए उन्होंने कैप्शन में लिखा ट्रालाला मूविंग पिक्चर्स. सामंथा ने ट्रालाला के लिए अपना विचार व्यक्त करते हुए कहा कि हमारा उद्देश्य फिल्म निर्माताओं को ऐसी कहानियां बताने के लिए एक मंच प्रदान करना है जो सार्थक, प्रामाणिक और यूनिवर्सल हो. सामंथा और मंडोआ मीडिया वर्क्स के बीच रचनात्मक तालमेल से बना ट्रालाला मूविंग पिक्चर्स खुद को एक ऐसे मंच के रूप में देखती है जो पारंपरिक कहानी को नए अंदाज में कहती नजर आएगी.

Tralala Moving Pictures
सामंथा रुथ प्रभु का प्रोडक्शन हाउस

ट्रालाला का मेन काम आज के समय में अभिव्यक्ति और विचार की सामग्री को तैयार करना है. यह एक ऐसा स्थान है, जो हमारे सामाजिक ताने-बाने की ताकत और जटिलता को प्रतिबिंबित करने वाली कहानियों को प्रोत्साहित करता नजर आएगा. इस, विषय में पार्टनर और मंडोआ मीडिया वर्क्स के संस्थापक, हिमांक डुवुरु ने कहा कि हम मनोरंजन और शोबिज की दुनिया में इतने व्यापक अनुभव वाले किसी व्यक्ति के साथ साझेदारी करके बेहद एक्साइटेड हैं.

उन्‍होंने कहा कि 'हम फिल्म, वेब और टीवी और विभिन्न प्रारूपों, फिक्शन और नॉन-फिक्शन दोनों पर काम करेंगे. इस नई शुरुआत के बारे में हमें वास्तव में उत्साहित करने वाली बात यह है कि हम ऐसी कॉन्सेप्ट को सामने लाने में सक्षम हो रहे हैं जो नई, अनूठी और मनोरंजक हैं. यह साझेदारी फिल्म निर्माण के लिए शानदार प्रयास करती नजर आएगी. सामंथा अपने शो 'सिटाडेल' की रिलीज के लिए तैयार हो रही है, जहां वह वरुण धवन के साथ स्क्रीन शेयर करती नजर आएंगी.

यह भी पढ़ें: Samantha Ruth Prabhu : पहले लिया एक्टिंग से ब्रेक, अब पॉलिटिक्स ज्वॉइन करने जा रहीं सामंथा रुथ प्रभु!,
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.