ETV Bharat / entertainment

VIDEO : सामने आई 'ऊं अंटावा' फेम सामंथा रुथ प्रभु की फिल्म 'यशोदा' की पहली झलक - यशोदा

'ऊं अंटावा' फेम सामंथा रुथ प्रभु की अपकमिंग फिल्म 'यशोदा' का टीजर रिलीज हो गया है. देखें

yashoda teaser release
yashoda teaser release
author img

By

Published : May 5, 2022, 1:22 PM IST

Updated : Jun 27, 2022, 2:56 PM IST

हैदराबाद: मशहूर साउथ फिल्म एक्ट्रेस सामंथा रुथ प्रभु की अपकमिंग फिल्म 'यशोदा' का इंतजार कर रहे फैंस के लिए बड़ी खुशखबरी है. दरअसल, फिल्म 'यशोदा' की पहली झलक गुरुवार को सामने आ गई है. फिल्म मेकर्स ने फिल्म का टीजर रिलीज किया है. हरि शंकर और हरीश नारायण द्वारा लिखित और निर्देशित फिल्म 'यशोदा' में सामंथा मुख्य भूमिका में नजर आएंगी.

सामंथा के अलावा, तमिल एक्ट्रेस वरलक्ष्मी सरथकुमार भी लीड रोल में नजर आएंगी. उन्नी मुकुंदन भी फिल्म में प्रमुख किरदार निभाएंगे. 'यशोदा' का निर्माण श्रीदेवी मूवीज के बैनर तले शिवलेंका कृष्ण प्रसाद ने किया है.

  • " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="">

टीजर में क्या है?

37 सेकंड के इस टीजर के पहले सीन में ही सामंथा सहमी और डरी हुई लग रही हैं. सामंथा ने सफेद रंग के कपड़े पहने हुए हैं और वह अस्पताल के बेड पर हैं. अगले सीन में सामंथा उठती हैं और एक खिड़की की ओर जाती हैं, जहां एक कबूतर बैठा हुआ है. इसके बाद सामंथा के हाथ से होते हुए टीजर का अगला सीन कई रास्तों से गुजरता हुआ फिल्म के टाइटल पर आकर खत्म हो जाता है.

टीजर के आखिर में बताया गया है कि यह फिल्म 12 अगस्त 2022 को रिलीज होगी. बता दें, सामंथा रुथ प्रभु को अल्लू अर्जुन स्टारर फिल्म पुष्पा में एक आइटम सॉन्ग 'ऊं अंटावा' दुनियाभर में फेम मिला है. इससे पहले वह साउथ एक्टर नागा चैतन्य से शादी के चार साल बाद ही तलाक लेने के चलते चर्चा में आई थीं.

ये भी पढे़ं : Anek Trailer Release : आयुष्मान खुराना की फिल्म 'अनेक' का ट्रेलर रिलीज

हैदराबाद: मशहूर साउथ फिल्म एक्ट्रेस सामंथा रुथ प्रभु की अपकमिंग फिल्म 'यशोदा' का इंतजार कर रहे फैंस के लिए बड़ी खुशखबरी है. दरअसल, फिल्म 'यशोदा' की पहली झलक गुरुवार को सामने आ गई है. फिल्म मेकर्स ने फिल्म का टीजर रिलीज किया है. हरि शंकर और हरीश नारायण द्वारा लिखित और निर्देशित फिल्म 'यशोदा' में सामंथा मुख्य भूमिका में नजर आएंगी.

सामंथा के अलावा, तमिल एक्ट्रेस वरलक्ष्मी सरथकुमार भी लीड रोल में नजर आएंगी. उन्नी मुकुंदन भी फिल्म में प्रमुख किरदार निभाएंगे. 'यशोदा' का निर्माण श्रीदेवी मूवीज के बैनर तले शिवलेंका कृष्ण प्रसाद ने किया है.

  • " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="">

टीजर में क्या है?

37 सेकंड के इस टीजर के पहले सीन में ही सामंथा सहमी और डरी हुई लग रही हैं. सामंथा ने सफेद रंग के कपड़े पहने हुए हैं और वह अस्पताल के बेड पर हैं. अगले सीन में सामंथा उठती हैं और एक खिड़की की ओर जाती हैं, जहां एक कबूतर बैठा हुआ है. इसके बाद सामंथा के हाथ से होते हुए टीजर का अगला सीन कई रास्तों से गुजरता हुआ फिल्म के टाइटल पर आकर खत्म हो जाता है.

टीजर के आखिर में बताया गया है कि यह फिल्म 12 अगस्त 2022 को रिलीज होगी. बता दें, सामंथा रुथ प्रभु को अल्लू अर्जुन स्टारर फिल्म पुष्पा में एक आइटम सॉन्ग 'ऊं अंटावा' दुनियाभर में फेम मिला है. इससे पहले वह साउथ एक्टर नागा चैतन्य से शादी के चार साल बाद ही तलाक लेने के चलते चर्चा में आई थीं.

ये भी पढे़ं : Anek Trailer Release : आयुष्मान खुराना की फिल्म 'अनेक' का ट्रेलर रिलीज

Last Updated : Jun 27, 2022, 2:56 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.