ETV Bharat / entertainment

सिद्धू मूसेवाला की हत्या के बाद बढ़ी सलमान खान की सुरक्षा, पंजाबी गायकों में भी दहशत का माहौल - लॉरेंस बिश्नोई

पंजाबी सिंगर मूसेवाला की हत्या के बाद बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान की पुलिस सुरक्षा बढ़ा दी गई है. गौरतलब है कि मूसेवाला के हत्यारों ने कभी सलमान खान को मारने की साजिश रची थी.

Salman Khan
Salman Khan
author img

By

Published : Jun 1, 2022, 11:39 AM IST

हैदराबाद : मशहूर पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला की हत्या के बाद पंजाबी सिंगर और सलमान खान की सुरक्षा पर बात आ गई है. इधर, मशहूर पंजाबी सिंगर हाल ही में सुरक्षा के बीच जाते दिखे तो वहीं अब इस वारदात के बाद बॉलीवुड सुपरस्टार की सलमान खान की पुलिस सुरक्षा बढ़ा दी गई है. इस घटनाओं के बीच बात फैल रही थी कि सिद्धू मूसेवाला के हत्यारे कभी सलमान खान को भी मारने की साजिश रच चुके हैं.

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, सिद्धू की मौत का प्लान दिल्ली की तिड़ाड जेल में रचा गया, जिसमें बताया जा रहा है कि जेल में बंद गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई ने कनाडा में बैठे गैंगस्टार गोल्डी बराड़ से वर्चुअली बात की थी. बिश्नोई दिल्ली की तिहाड़ की जेल नंबर 8 में बंद है.

इधर, इस वारदात के बाद पुलिस का कहना है कि उन्होंने एक्टर सलमान खान की सुरक्षा बढ़ा दी है. बता दें, लॉरेंस बिश्नोई ने काले हिरण केस में सलमान खान को मारने का साजिश रच चुका है, क्योंकि बिश्नोई समाज में काले हिरण की पूजा होती है.

बता दें, राजस्थान में सलमान खान ने काले हिरण का शिकार किया था, जिसके लिए उन्हें जेल की भी हवा खानी पड़ी थी. उस वक्त लॉरेंस बिश्नोई ने 2018 में एक अदालत के बाहर कहा था, 'हम सलमान खान को मार देंगे.'

बिश्नोई ने आगे कहा था, 'एक बार जब हम कार्रवाई करेंगे तो सभी को पता चल जाएगा, मैंने अभी तक कुछ नहीं किया है, वे बिना किसी कारण के मुझ पर अपराध का आरोप लगा रहे हैं'.

दरअसल, बिश्नोई के एक करीबी राहुल उर्फ सन्नी को साल 2020 में पुलिस ने धरा था. सन्नी ने पूछताछ में पुलिस को बताया था कि सलमान खान को मारने की साजिश रची जा रही है. उसने बताया कि वह सलमान खान की रेकी करने मुंबई गया था.

ये भी पढे़ं : केके की मौत से ठीक पहले का वीडियो वायरल, स्टेज से गाते हुए कुछ यूं भागे थे सिंगर..देखें

हैदराबाद : मशहूर पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला की हत्या के बाद पंजाबी सिंगर और सलमान खान की सुरक्षा पर बात आ गई है. इधर, मशहूर पंजाबी सिंगर हाल ही में सुरक्षा के बीच जाते दिखे तो वहीं अब इस वारदात के बाद बॉलीवुड सुपरस्टार की सलमान खान की पुलिस सुरक्षा बढ़ा दी गई है. इस घटनाओं के बीच बात फैल रही थी कि सिद्धू मूसेवाला के हत्यारे कभी सलमान खान को भी मारने की साजिश रच चुके हैं.

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, सिद्धू की मौत का प्लान दिल्ली की तिड़ाड जेल में रचा गया, जिसमें बताया जा रहा है कि जेल में बंद गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई ने कनाडा में बैठे गैंगस्टार गोल्डी बराड़ से वर्चुअली बात की थी. बिश्नोई दिल्ली की तिहाड़ की जेल नंबर 8 में बंद है.

इधर, इस वारदात के बाद पुलिस का कहना है कि उन्होंने एक्टर सलमान खान की सुरक्षा बढ़ा दी है. बता दें, लॉरेंस बिश्नोई ने काले हिरण केस में सलमान खान को मारने का साजिश रच चुका है, क्योंकि बिश्नोई समाज में काले हिरण की पूजा होती है.

बता दें, राजस्थान में सलमान खान ने काले हिरण का शिकार किया था, जिसके लिए उन्हें जेल की भी हवा खानी पड़ी थी. उस वक्त लॉरेंस बिश्नोई ने 2018 में एक अदालत के बाहर कहा था, 'हम सलमान खान को मार देंगे.'

बिश्नोई ने आगे कहा था, 'एक बार जब हम कार्रवाई करेंगे तो सभी को पता चल जाएगा, मैंने अभी तक कुछ नहीं किया है, वे बिना किसी कारण के मुझ पर अपराध का आरोप लगा रहे हैं'.

दरअसल, बिश्नोई के एक करीबी राहुल उर्फ सन्नी को साल 2020 में पुलिस ने धरा था. सन्नी ने पूछताछ में पुलिस को बताया था कि सलमान खान को मारने की साजिश रची जा रही है. उसने बताया कि वह सलमान खान की रेकी करने मुंबई गया था.

ये भी पढे़ं : केके की मौत से ठीक पहले का वीडियो वायरल, स्टेज से गाते हुए कुछ यूं भागे थे सिंगर..देखें

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.