मुंबई : बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान ने अपने फैंस को ईद पर फिल्म 'किसी का भाई किसी की जान' के रूप में बड़ा तोहफा दिया है. सलमान खान के फैंस अब ईद के इस पावन अवसर पर अपने भाईजान की फिल्म का लुत्फ उठा रहे हैं. फिल्म किसी का भाई किसी की जान बीती 21 अप्रैल को रिलीज हुई है. अब सलमान खान के फैंस फिल्म 'किसी का भाई किसी की जान का संग ईद का त्योहार मना रहे हैं तो वहीं सलमान खान ने सोशल मीडिया पर आकर अब अपने फैंस को ईद मुबारक कहा है.
- " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">
इससे पहले बीती रात ईद का चांद नजर आने पर सलमान खान ने अपने फैंस को चांद मुबारक कहा था. चांद मुबारक बोलने के साथ सलमान ने अपने दोस्त और सुपरस्टार आमिर खान संग अपनी खूबसूरत तस्वीर भी साझा की थी.
अब 22 अप्रैल की सुबह सोशल मीडिया पर आकर सलमान खान फैंस को ईद मुबारक बोलते हुए इस ईद को एक्स्ट्रा स्पेशल बताया है. सलमान खान ने कहा है कि यह वाली ईद एक्स्ट्रा स्पेशल हैं क्योंकि वह अपनी फिल्म किसी का भाई किसी की जान से उनके घर आ रहे हैं.
वहीं, सलमान खान के इस ईद मुबारकबाद पोस्ट पर उनके फैंस के बीच खलबली मच गई है और वो अपने भाईजान को ईद की खूब मुबारकबाद दे रहे हैं. बता दें, सलमान खान की फिल्म किसी का भाई किसी की जान का फैंस को बेसब्री से इंतजार था, क्योंकि बतौर एक्टर सलमान खान पूरे दो साल बाद बड़े पर्दे पर लौटे हैं. इससे पहले साल 2021 में रिलीज हुई फिल्म 'अंतिम- द फाइनल ट्रुथ' में 'भाईजान' को देखा गया था.
ये भी पढे़ं : EID Mubarak : अजय देवगन, जूनियर NTR और महेश बाबू समेत इन बॉलीवुड-साउथ सितारों ने फैंस को कहा ईद मुबारक