ETV Bharat / entertainment

WATCH: छोटे भाई की दूसरी शादी में नई भाभी संग झूमकर नाचे सलमान खान, 'तेरे मस्त-मस्त दो नैन' पर किया जमकर डांस, आपने देखा क्या? - अरबाज खान की दूसरी पत्नी

Arbaaz Khan Shura Khan Wedding: सलमान खान अपने माता-पिता के साथ छोटे भाई अरबाज खान की दूसरी शादी में शिरकत किए. शादी के फंक्शन से भाईजान का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वह अपनी नई भाभी के साथ डांस करते दिख रहे हैं. देखें वाय़रल वीडियो...

Arbaaz Khan Shura Khan Wedding
अरबाज खान और शौरा की शादी
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Dec 25, 2023, 9:58 AM IST

Updated : Dec 25, 2023, 11:42 AM IST

मुंबई: सलमान खान के छोटे भाई-एक्टर और प्रोड्यूसर अरबाज खान ने 24 दिसंबर को अर्पिता के घर पर अपनी दूसरी शादी का आयोजन किया था. शादी समारोह में सलमान को अर्पिता के घर के बाहर स्पॉट किया गया. भाईजान हाई सिक्यूरिटी के बीच अपने बहन के घर पहुंचे थे, जिसके वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुई. वहीं, अब सलमान खान की एक नया वीडियो सामने आया है. वीडियो में वह अपने भाई की शादी में नई भाभी संग डांस करते दिख रहे हैं.

अरबाज खान की शादी एंजाय करते हुए सलमान खान का इनसाइड वीडियो की झलक एक एक्स यूजर ने शेयर किया है. वीडियो में कई सारे मोमेंट को कैद किया गया है. वीडियो में सलमान खान को केक कटिंग पर देखा जा सकता है. अरबाज और शौरा केक काटते है. इस दौरान शौरा केक का पहला बाइट अरबाज के बेटे अरहान को खिलाती है. इसके बाद वीडियो में सलमान खान के डांस की झलक देखने को मिलता है. भाईजान 'तेरे मस्त-मस्त दो नैन' पर थिरकते हुए नजर आते हैं. इस दौरान सलमान के साथ अरबाज की दूसरी वाइफ शौरा, भांजा अरहान और अन्य लोग होते हैं. सुपरस्टार ने अपने अन्य फिल्म के गानों पर भी डांस किया.

अरबाज खान और शौरा की शादी में सिंगर हर्षदीप कौर ने परफॉर्म किया था. उनके गाने पर मेहमान थिरकते दिखें. सिंगर ने अपने इंस्टाग्राम पर न्यूलीवेड कपल के साथ तस्वीरें शेयर की है. तस्वीरें शेयर करते हुए उन्होंने लिखा है, 'अरबाज खान और शौरा खान को बधाई. आप दोनों को ढेर सारा प्यार और दुआएं. ढेर सारे प्यार और हवा में संगीत के साथ अपने सबसे कीमती दिन के लिए परफॉर्म करना अच्छा लगा.'

कपल की शादी में सलमान खान, उनके पिता सलीम, माता सलमा, छोटे भाई सोहेल, उनका बेटा निर्वाण खान शिरकत किए. इनके अलावा, साजिद खान, अपनी बेटी राशा संग रवीना टंडन, पत्नी महीप संग संजय कपूर, परिवार संग रितेश देशमुख समेत कई सेलेब्स इस निकाह के गवाह बनें.

यह भी पढ़ें:

मुंबई: सलमान खान के छोटे भाई-एक्टर और प्रोड्यूसर अरबाज खान ने 24 दिसंबर को अर्पिता के घर पर अपनी दूसरी शादी का आयोजन किया था. शादी समारोह में सलमान को अर्पिता के घर के बाहर स्पॉट किया गया. भाईजान हाई सिक्यूरिटी के बीच अपने बहन के घर पहुंचे थे, जिसके वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुई. वहीं, अब सलमान खान की एक नया वीडियो सामने आया है. वीडियो में वह अपने भाई की शादी में नई भाभी संग डांस करते दिख रहे हैं.

अरबाज खान की शादी एंजाय करते हुए सलमान खान का इनसाइड वीडियो की झलक एक एक्स यूजर ने शेयर किया है. वीडियो में कई सारे मोमेंट को कैद किया गया है. वीडियो में सलमान खान को केक कटिंग पर देखा जा सकता है. अरबाज और शौरा केक काटते है. इस दौरान शौरा केक का पहला बाइट अरबाज के बेटे अरहान को खिलाती है. इसके बाद वीडियो में सलमान खान के डांस की झलक देखने को मिलता है. भाईजान 'तेरे मस्त-मस्त दो नैन' पर थिरकते हुए नजर आते हैं. इस दौरान सलमान के साथ अरबाज की दूसरी वाइफ शौरा, भांजा अरहान और अन्य लोग होते हैं. सुपरस्टार ने अपने अन्य फिल्म के गानों पर भी डांस किया.

अरबाज खान और शौरा की शादी में सिंगर हर्षदीप कौर ने परफॉर्म किया था. उनके गाने पर मेहमान थिरकते दिखें. सिंगर ने अपने इंस्टाग्राम पर न्यूलीवेड कपल के साथ तस्वीरें शेयर की है. तस्वीरें शेयर करते हुए उन्होंने लिखा है, 'अरबाज खान और शौरा खान को बधाई. आप दोनों को ढेर सारा प्यार और दुआएं. ढेर सारे प्यार और हवा में संगीत के साथ अपने सबसे कीमती दिन के लिए परफॉर्म करना अच्छा लगा.'

कपल की शादी में सलमान खान, उनके पिता सलीम, माता सलमा, छोटे भाई सोहेल, उनका बेटा निर्वाण खान शिरकत किए. इनके अलावा, साजिद खान, अपनी बेटी राशा संग रवीना टंडन, पत्नी महीप संग संजय कपूर, परिवार संग रितेश देशमुख समेत कई सेलेब्स इस निकाह के गवाह बनें.

यह भी पढ़ें:

Last Updated : Dec 25, 2023, 11:42 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.