हैदराबाद : सलमान खान के लाखों-करोड़ों फैंस के लिए बड़ी खुशखबरी है. अपनी फिल्मों से फैंस का भरपूर मनोरंजन करने वाले सलमान खान ने फैंस को एक और खूबसूरत तोहफा दिया है. दरअसल सलमान ने अपनी नई फिल्म की शूटिंग शुरू कर दी है. सलमान खान ने शूटिंग सेट से सोशल मीडिया पर एक धांसू तस्वीर भी साझा की है.
सलमान खान ने फिल्म का नाम तो नहीं बताया है लेकिन, एक्टर ने जो तस्वीर साझा की है, उसमें वह बहुत ही एक्शन टाइप एक्टर लग रहे हैं. इस तस्वीर में सलमान के हाथ में एक रॉड है और वह बड़े-बड़े बालों में दिख रहे हैं.
इस तस्वीर को शेयर कर सलमान खान ने लिखा है, 'मैंने अपनी नई फिल्म की शूटिंग शुरू कर दी है' .सलमान खान के फैंस इस तस्वीर को जमकर प्यार दे रहे हैं. वहीं, कई बॉलीवुड सेलेब्स ने सलमान खान को नई फिल्म की शूटिंग करने पर बधाई दी है. यह फिल्म 'कभी ईद कभी दिवाली' बताई जा रही है.
पूजा हेगड़े ने दिया हिंट
बता दें, इससे पहले फिल्म की लीड एक्ट्रेस पूजा हेगड़े ने सोशल मीडिया पर एक तस्वीर साझा की थी, जिसमें उनके हाथ में सलमान खान के ब्रेसलेट जैसा एक ब्रेसलेट है. इस तस्वीर के साथ पूजा ने लिखा है, 'शूटिंग शुरू'. इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि सलमान और पूजा ने फिल्म 'कभी ईद कभी दिवाली' की शूटिंग शुरू कर दी है. क्योंकि पूजा का नाम इस फिल्म के साथ ही सलमान संग जोड़ा जा रहा था.
तस्वीर की बात करें तो सलमान खान एक बार फिर पर्दे पर बड़े बालों में नजर आएंगे. इससे पहल सलमान खान को फिल्म 'तेरे नाम' और 'साजन' में बड़े बालों में देखा गया था.
सलमान खान पिछली बार फिल्म 'राधे- योअर मोस्ट वॉन्टेड भाई' में नजर आए थे. फिल्म बॉक्स ऑफिस पर ज्यादा कमाल नहीं कर पाई थी. वहीं, सलमान खान ने अपनी मच अवेटेड फिल्म 'टाइगर-3' की भी शूटिंग शुरू कर दी है. इसमें उनके साथ कैटरीना कैफ नजर आएंगी.
ये भी पढे़ं : 'गंगूबाई काठियावाड़ी' देख आलिया भट्ट की फैन हुई ये थाई एक्ट्रेस, बोलीं- भारत आना चाहती हूं