ETV Bharat / entertainment

'कोई गुनाह नहीं', बेटे अरबाज खान की दूसरी शादी पर बोले सलीम खान, खुद भी कर चुके हैं बीवी से परमिशन लेकर सेकंड मैरिज - सलीम खान

Salim khan on Arbaaz Khan's second wedding : अरबाज खान की दूसरी शादी पर खुद दो शादी कर चुके एक्टर के पिता सलीम खान ने चुप्पी तोड़ी है.

Salim Khan
बॉलीवुड
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Dec 27, 2023, 9:33 AM IST

Updated : Dec 27, 2023, 12:50 PM IST

मुंबई : बॉलीवुड की खान फैमिली में इन दिनों खुशियों ने दस्तक दी हुई है. पहले अरबाज खान की शादी को लेकर घर में चहल-पहल और दूसरा आज सुपरस्टार सलमान खान का 58वां बर्थडे है. सोशल मीडिया पर सलमान खान के फैंस ने भाईजान को लेकर विश करने के लिए हल्ला मचाया हुआ है. इधर, अरबाज खान की दूसरी शादी का भी सोशल मीडिया पर खूब शोर है. अब अरबाज खान के दूसरे निकाह पर उनके पिता सलीम खान ने चुप्पी तोड़ी है.

बता दें, अरबाज खान ने बीती 24 दिसंबर को अपनी गर्लफ्रेंड और मेकअप आर्टिस्ट शूरा खान से इंटीमेट सेरेमनी में शादी रचाई है. अरबाज खान और शूरा खान की शादी में पूरा खान परिवार एक साथ नजर आया था. वहीं, अरबाज खान का पहली शादी से हुआ बेटा अरहान खान जो कि 19 साल के हैं, ने भी पापा की शादी में शिरकत की थी. अरबाज और शूरा की शादी से पूरा परिवार खुश है. अब एक इंटरव्यू में सलीम खान ने बेटे अरबाज खान की दूसरी शादी पर चुप्पी तोड़ी है.

सलीम खान से जब उनके बेटे के दूसरे निकाह पर बात की गई तो इस पर उन्होंने कहा है कि यह उसकी जिंदगी है और दूसरा निकाह करना कोई गुनाह नहीं है. अरबाज खान समझदार और पढ़ा लिखा है.' जब सलीम खान से पूछा गया कि क्या अरबाज खान ने दूसरी शादी की परमिशन ली थी. इस पर सलीम खान ने कहा कि अरबाज अपनी जिंदगी के अच्छे फैसले लेने के लिए पूरी तरह आजाद है और उसने कहा कि शादी कर रहा हूं तो हमनें उनका साथ दिया, हमारा पूरा परिवार खुश है, क्योंकि अरबाज खान खुश है.

सलीम खान ने भी को दो शादियां

बता दें, सलीम खान ने पहली शादी सुशीला चरक से की थी, जिनका नाम अब सलमा खान है और दूसरी शादी हिंदी सिनेमा की दिग्गज डांसर हेलन से की थी. बता दें, सलीम ने दूसरी शादी करने के लिए अपनी पहली पत्नी से परमिशन ली थी.

ये भी पढ़ें : Latest Pics : अरबाज खान-शौरा खान की शादी से आई लेटेस्ट फैमिली फोटोज, एक ही फ्रेम में कैद दिखे खान ब्रदर्स

मुंबई : बॉलीवुड की खान फैमिली में इन दिनों खुशियों ने दस्तक दी हुई है. पहले अरबाज खान की शादी को लेकर घर में चहल-पहल और दूसरा आज सुपरस्टार सलमान खान का 58वां बर्थडे है. सोशल मीडिया पर सलमान खान के फैंस ने भाईजान को लेकर विश करने के लिए हल्ला मचाया हुआ है. इधर, अरबाज खान की दूसरी शादी का भी सोशल मीडिया पर खूब शोर है. अब अरबाज खान के दूसरे निकाह पर उनके पिता सलीम खान ने चुप्पी तोड़ी है.

बता दें, अरबाज खान ने बीती 24 दिसंबर को अपनी गर्लफ्रेंड और मेकअप आर्टिस्ट शूरा खान से इंटीमेट सेरेमनी में शादी रचाई है. अरबाज खान और शूरा खान की शादी में पूरा खान परिवार एक साथ नजर आया था. वहीं, अरबाज खान का पहली शादी से हुआ बेटा अरहान खान जो कि 19 साल के हैं, ने भी पापा की शादी में शिरकत की थी. अरबाज और शूरा की शादी से पूरा परिवार खुश है. अब एक इंटरव्यू में सलीम खान ने बेटे अरबाज खान की दूसरी शादी पर चुप्पी तोड़ी है.

सलीम खान से जब उनके बेटे के दूसरे निकाह पर बात की गई तो इस पर उन्होंने कहा है कि यह उसकी जिंदगी है और दूसरा निकाह करना कोई गुनाह नहीं है. अरबाज खान समझदार और पढ़ा लिखा है.' जब सलीम खान से पूछा गया कि क्या अरबाज खान ने दूसरी शादी की परमिशन ली थी. इस पर सलीम खान ने कहा कि अरबाज अपनी जिंदगी के अच्छे फैसले लेने के लिए पूरी तरह आजाद है और उसने कहा कि शादी कर रहा हूं तो हमनें उनका साथ दिया, हमारा पूरा परिवार खुश है, क्योंकि अरबाज खान खुश है.

सलीम खान ने भी को दो शादियां

बता दें, सलीम खान ने पहली शादी सुशीला चरक से की थी, जिनका नाम अब सलमा खान है और दूसरी शादी हिंदी सिनेमा की दिग्गज डांसर हेलन से की थी. बता दें, सलीम ने दूसरी शादी करने के लिए अपनी पहली पत्नी से परमिशन ली थी.

ये भी पढ़ें : Latest Pics : अरबाज खान-शौरा खान की शादी से आई लेटेस्ट फैमिली फोटोज, एक ही फ्रेम में कैद दिखे खान ब्रदर्स
Last Updated : Dec 27, 2023, 12:50 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.