ETV Bharat / entertainment

'सालार' ने कमाए 500 करोड़, ये हैं सबसे तेज 500 करोड़ कमाने वाली फिल्में, प्रभास की फिल्म ने किसे पछाड़ा? - सालार कलेक्शन डे 7

Salaar Box Office Collection Day 7 : साउथ सुपरस्टार प्रभास की फिल्म ने वर्ल्डवाइड 500 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है. जानेंगे इंडियन सिनेमा की सबसे तेज 500 करोड़ (वर्ल्डवाइड) कमाने वाली फिल्में के बारे में, साथ ही देखेंगे सालार ने किसका तोड़ा रिकॉर्ड

Salaar Box Office Collection Day 7
'सालार' ने कमाए 500 करोड़
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Dec 28, 2023, 1:25 PM IST

हैदराबाद : साल 2023 की आखिरी सबसे बड़ी एक्शन फिल्म 'सालार' ने बॉक्स ऑफिस पर गदर मचा रखा है. मौजूदा साल में फिल्म 'आदिपुरुष' से खूब आलोचना का शिकार हुए 'बाहुबली' स्टार प्रभास ने एक बार फिर अपने फैंस को अपने पाले में ले लिया है. प्रभास स्टारर फिल्म 'सालार' ने महज एक हफ्ते से पहले ही वर्ल्डवाइड 500 करोड़ रुपये कमा लिए हैं. 'सालार' साल 2023 की 7वीं फिल्म बन गई है, जिसने 500 करोड़ के क्लब में एंट्री ली है और मौजूदा साल में सबसे तेज 500 करोड़ कमाने वाली चौथी फिल्म बन गई है.

सालार बॉक्स ऑफिस कलेक्शन

केजीएफ फेम डायरेक्टर प्रशांत नील ने अपनी फिल्म सालार से भी वही करिश्मा किया है, जो उन्होंने रॉकिंग स्टार यश के साथ फिल्म केजीएफ 2 से किया था. केजीएफ 2 वर्ल्डवाइड सबसे ज्यादा कमाई करने वालीं इंडियन फिल्मों की TOP 5 लिस्ट में शामिल है. अब सालार ने महज 6 दिनों में वर्ल्डवाइड 500 करोड़ रुपये कमा लिए हैं.

सालार ने पांचवें दिन 24.9 करोड़ का कलेक्शन करने के बाद छठे दिन 17 करोड़ का कारोबार किया है. सालार का घरेलू कलेक्शन 297.40 करोड़ और वर्ल्डवाइड 500 करोड़ रुपये हो गया है.

सालार की सातवें दिन की कमाई

सालार बीती 22 दिसंबर को रिलीज हुई थी औरक 28 दिसंबर को अपनी रिलीज के 7वें दिन में चल रही है. सालार सातवें दिन बॉक्स ऑफिस पर 15 से 20 के बीच कलेक्शन करती दिख रही है. वहीं, सातवें दिन की कमाई से 'सालार' घरेलू सिनेमा पर 300 करोड़ के क्लब में एंट्री कर लेगी.

इंडियन सिनेमा की सबसे तेज 500 करोड़ कमाने वाली फिल्में (ALL TIME)

बाहुबली : 2- 3 दिन

आरआरआर - 4 दिन

केजीएफ- 4 दिन

जवान-4 दिन

पठान - 5 दिन

एनिमल - 6 दिन

सालार- 6 दिन

रोबोट -8 दिन

वर्ल्डवाइड सबसे तेज 500 करोड़ कमाने की लिस्ट में 'सालार' ने साउथ सुपरस्टार रजनीकांत और अक्षय कुमार की फिल्म रोबोट 2 को ही पछाड़ा है.

साल 2023 की सबसे तेज 500 करोड़ कमाने वाली फिल्में

जवान- 4 दिन

पठान-5 दिन

एनिमल- 6 दिन

सालार- 6 दिन

सालार 2023 की सबसे तेज 500 करोड़ कमाने वाली चौथी फिल्म बन गई है.

साल 2023 में 500 करोड़ी क्लब में शामिल होने वालीं बॉलीवुड और साउथ फिल्में

पठान

जवान

गदर-2

एनिमल

लियो

जेलर

सालार

ये भी पढे़ं : Jawan New Record: सबसे तेज 500 करोड़ कमाने वाली फिल्म बनीं 'जवान', इन फिल्मों की दी मात

हैदराबाद : साल 2023 की आखिरी सबसे बड़ी एक्शन फिल्म 'सालार' ने बॉक्स ऑफिस पर गदर मचा रखा है. मौजूदा साल में फिल्म 'आदिपुरुष' से खूब आलोचना का शिकार हुए 'बाहुबली' स्टार प्रभास ने एक बार फिर अपने फैंस को अपने पाले में ले लिया है. प्रभास स्टारर फिल्म 'सालार' ने महज एक हफ्ते से पहले ही वर्ल्डवाइड 500 करोड़ रुपये कमा लिए हैं. 'सालार' साल 2023 की 7वीं फिल्म बन गई है, जिसने 500 करोड़ के क्लब में एंट्री ली है और मौजूदा साल में सबसे तेज 500 करोड़ कमाने वाली चौथी फिल्म बन गई है.

सालार बॉक्स ऑफिस कलेक्शन

केजीएफ फेम डायरेक्टर प्रशांत नील ने अपनी फिल्म सालार से भी वही करिश्मा किया है, जो उन्होंने रॉकिंग स्टार यश के साथ फिल्म केजीएफ 2 से किया था. केजीएफ 2 वर्ल्डवाइड सबसे ज्यादा कमाई करने वालीं इंडियन फिल्मों की TOP 5 लिस्ट में शामिल है. अब सालार ने महज 6 दिनों में वर्ल्डवाइड 500 करोड़ रुपये कमा लिए हैं.

सालार ने पांचवें दिन 24.9 करोड़ का कलेक्शन करने के बाद छठे दिन 17 करोड़ का कारोबार किया है. सालार का घरेलू कलेक्शन 297.40 करोड़ और वर्ल्डवाइड 500 करोड़ रुपये हो गया है.

सालार की सातवें दिन की कमाई

सालार बीती 22 दिसंबर को रिलीज हुई थी औरक 28 दिसंबर को अपनी रिलीज के 7वें दिन में चल रही है. सालार सातवें दिन बॉक्स ऑफिस पर 15 से 20 के बीच कलेक्शन करती दिख रही है. वहीं, सातवें दिन की कमाई से 'सालार' घरेलू सिनेमा पर 300 करोड़ के क्लब में एंट्री कर लेगी.

इंडियन सिनेमा की सबसे तेज 500 करोड़ कमाने वाली फिल्में (ALL TIME)

बाहुबली : 2- 3 दिन

आरआरआर - 4 दिन

केजीएफ- 4 दिन

जवान-4 दिन

पठान - 5 दिन

एनिमल - 6 दिन

सालार- 6 दिन

रोबोट -8 दिन

वर्ल्डवाइड सबसे तेज 500 करोड़ कमाने की लिस्ट में 'सालार' ने साउथ सुपरस्टार रजनीकांत और अक्षय कुमार की फिल्म रोबोट 2 को ही पछाड़ा है.

साल 2023 की सबसे तेज 500 करोड़ कमाने वाली फिल्में

जवान- 4 दिन

पठान-5 दिन

एनिमल- 6 दिन

सालार- 6 दिन

सालार 2023 की सबसे तेज 500 करोड़ कमाने वाली चौथी फिल्म बन गई है.

साल 2023 में 500 करोड़ी क्लब में शामिल होने वालीं बॉलीवुड और साउथ फिल्में

पठान

जवान

गदर-2

एनिमल

लियो

जेलर

सालार

ये भी पढे़ं : Jawan New Record: सबसे तेज 500 करोड़ कमाने वाली फिल्म बनीं 'जवान', इन फिल्मों की दी मात
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.