हैदराबाद : रूसो ब्रदर्स (एंथनी रूसो और जोसेफ रूसो) हाल ही में भारत में आए थे. 'कैप्टन अमेरिका' और 'एवेंजर्स' सीरीज की फिल्मों का डायरेक्शन कर चुके रूसो ब्रदर्स ने यहां एक सवाल पर कुछ भारतीय फैंस को चौंका दिया है, तो कुछ को खुश होने का मौका दिया है. सवाल यह था कि अगर उन्हें नई कैप्टन मार्वल चुननी हो तो वो प्रियंका चोपड़ा या दीपिका पादुकोण में से किसे चुनेंगे? इस पर रूसो ब्रदर्स ने बेहिचक जवाब देते हुए ग्लोबल स्टार प्रियंका चोपड़ा का नाम लिया. अब प्रियंका चोपड़ा के फैंस के बीच खुशी की लहर है और वे सोशल मीडिया पर प्रियंका के मार्वल अवतार बनाकर शेयर कर रहे हैं.
- " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">
बता दें, देसी गर्ल प्रियंका चोपड़ा रूसो ब्रदर्स की बड़ी अच्छी दोस्त हैं. एंथनी रूसो और जोसेफ रूसो की यह जोड़ी प्रियंका चोपड़ा की वेब सीरीज 'सिटाडेल' को प्रोड्यूस भी कर रही है. अब सोशल मीडिया पर क्या हाल है आइए जानते हैं.
प्रियंका चोपड़ा के एक फैन पेज ने एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें रूसो ब्रदर्स जिसमें मुंबई में हुई बातचीत वाली क्लिप है. बता दें, रूसो ब्रदर्स की हाल ही में रिलीज हुई फिल्म 'द ग्रे मैन' की प्रमोशन के लिए मुंबई पहुंचे थे. यहां फिल्म में रोल कर रहे साउथ एक्टर धनुष समेत कई कलाकारों ने शिरकत की थी. हाल ही में नेटफ्लिक्स परी रूसो ब्रदर्स की फिल्म 'द ग्रेन मैन' रिलीज हुई है
- " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">
मुंबई में रूसो ब्रदर्स ने कहा, 'हमें प्रियंका को चुनना पड़ेगा, हम उनके बहुत बड़े फैन हैं, हम बहुत अच्छे दोस्त भी हैं, हम एक प्रोजेक्ट पर साथ में काम कर रहे हैं, हम उनके शो सिटाडेल को प्रोड्यूस कर रहे हैं.' बता दें, यह सवाल किसी और ने नहीं, बल्कि मशहूर संगीतकार इस्माइल दरबार के बेटे और कोरियोग्राफर आवेज दरबार ने किया था. उन्होंने इसका वीडियो अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है.
'द ग्रे मैन' में साउथ एक्टर धनुष का चला जादू
बता दें, एंथनी रूसो और जोसेफ रूसो ने 'कैप्टन मार्वल' के मिड-क्रेडिट सीन्स का खुद निर्देशन किया है. रूसो ब्रदर्स ने 'कैप्टन अमेरिका: द विंटर सोल्जर', 'कैप्टन अमेरिका: सिविल वॉर', 'एवेंजर्स: इनफिनिटी वॉर' और 'एवेंजर्स: एंडगेम' जैसी फिल्मों का निर्देशन किया है. उनकी हालिया रिलीज फिल्म 'द ग्रे मैन' में रयान गोस्लिंग और क्रिस इवान्स संग साउथ इंडिया के सुपरस्टार धनुष भी हैं.
ये भी पढे़ं : अमेरिका में हुआ दिलजीत दोसांझ का कॉन्सर्ट, प्रियंका चोपड़ा ने जमकर किया इन्जॉय, देखें तस्वीरें