हैदराबाद : साउथ फिल्म इंडस्ट्री के सुपरस्टार रामचरण जल्द ही बॉलीवुड में नजर आएंगे... ऐसे कयास लग रहे हैं. मुंबई की उनकी एक यात्रा ने अफवाहों को हवा दी, जब वह निर्देशक राजकुमार हिरानी के साथ मुलाकात को पहुंचे. ऐसे में अफवाहें उड़ने लगी कि 'आरआरआर' एक्टरएक संभावित बॉलीवुड प्रोजेक्ट में काम कर सकते हैं. ऐसे में अटकलों को खारिज करते हुए यह क्लियर हो गया है कि वह बॉलीवुड में नजर आने वाले हैं या नहीं?
-
Ram Charan Collaboration → Ss Rajamouli → Shankar → Neel → Rajkumar Hirani (Buzz)
— Ravi Chaitanya (@RaviChaitanya07) October 4, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
If this Buzz is true.#GameChanger of TFI 🥶#RamCharan𓃵 #GlobalStarRamCharan #GameChanger pic.twitter.com/KeRf35Miz6
">Ram Charan Collaboration → Ss Rajamouli → Shankar → Neel → Rajkumar Hirani (Buzz)
— Ravi Chaitanya (@RaviChaitanya07) October 4, 2023
If this Buzz is true.#GameChanger of TFI 🥶#RamCharan𓃵 #GlobalStarRamCharan #GameChanger pic.twitter.com/KeRf35Miz6Ram Charan Collaboration → Ss Rajamouli → Shankar → Neel → Rajkumar Hirani (Buzz)
— Ravi Chaitanya (@RaviChaitanya07) October 4, 2023
If this Buzz is true.#GameChanger of TFI 🥶#RamCharan𓃵 #GlobalStarRamCharan #GameChanger pic.twitter.com/KeRf35Miz6
बता दें कि यह पुष्टि हो गई है कि उन्होंने कोई भी बॉलीवुड प्रोजेक्ट साइन नहीं किया है. एक सूत्र ने खुलासा किया कि 'आरआरआर' एक्टर की फिलहाल बॉलीवुड में काम करने की कोई प्लानिंग नहीं है और वह अन्य प्रोजेक्ट में बिजी हैं. सूत्र ने कहा कि राम चरण के बॉलीवुड प्रोजेक्ट साइन करने की कोई खबर नहीं है और वह फिलहाल अपने काम में बिजी हैं और उनकी अन्य प्राथमिकताएं भी हैं. अभिनेता मुंबई यात्रा पर है, जहां उन्हें अयप्पा दीक्षा पूरी करने के लिए नंगे पैर श्री सिद्धिविनायक मंदिर में माथा टेकते हुए देखा गया, जिससे उनके बॉलीवुड डेब्यू की अटकलें तेज हो गईं, जो अब खारिज हो गई हैं.
आगे बता दें कि राम चरण बॉलीवुड में एक फिल्म कर चुके हैं. फिल्म जंजीर से उन्होंने बॉलीवुड में दस्तक दी थी. हाल ही में राम चरण मुंबई में स्पॉट हुए थे. यहां वह शाहरुख खान स्टारर फिल्म 'डंकी' के डायरेक्टर राजकुमार हिरानी से भी मिले थे. ऐसे में दोनों के साथ काम करने की खबर तेजी से फैल गई. इस बीच वर्कफ्रंट की बात करें तो एक्टर निर्देशक एस शंकर की एक्शन-पॉलिटिकल-थ्रिलर तेलुगू फिल्म 'गेम-चेंजर' में एक्टिंग करने के लिए तैयार हैं, जहां रामचरण के साथ लीड रोल में एक्ट्रेस कियारा आडवाणी भी नजर आएंगी.