ETV Bharat / entertainment

भाषा विवाद को लेकर भड़के रोहित शेट्टी, बोले- कभी खत्म नहीं होगा बॉलीवुड - Rohit Shetty furious

हिंदी फिल्म इंडस्ट्री और साउथ के बीच भाषा विवाद और बेहतर कौन को लेकर मामला गर्माता जा रहा है. दोनों इंडस्ट्री के तमाम कलाकार निर्देशक सभी अपनी राय रख रहे हैं. इसी क्रम में निर्देशक रोहित शेट्टी ने अपनी बात रखी है.

etv bharat
रोहित शेट्टी
author img

By

Published : May 29, 2022, 8:12 PM IST

मुंबईः बॉलीवुड और साउथ इंडस्ट्री के बीच भाषा विवाद को लेकर मामला गर्माता जा रहा है. इस विवाद में बॉलीवुड से लेकर साउथ के कई स्टार कूद चुके हैं. सभी अपने पक्ष को रखते नजर आ रहे हैं. इसी क्रम में हिंदी फिल्म जगत को कई एक्शन से भरपूर फिल्में देने वाले निर्देशक रोहित शेट्टी ने भी अपना रिएक्शन दिया है.भाषा विवाद और दोनों में बेहतर कौन? को लेकर रोहित शेट्टी ने कहा , 'जब आप इतिहास देखेंगे तो समझ में आएगा कि बॉलीवुड कभी खत्म नहीं हो सकता है.

एक इवेंट में शामिल हुए शेट्टी ने कहा 50 और 60 के दशक में 'प्यार किए जा' आई थी, जो एक रीमेक थी. इस फिल्म में शशि कपूर नजर आए थे. जब 80 के दशक में अमिताभ बच्चन और विनोद खन्ना का करियर टॉप पर था, तब एक लड़का आया था. रोहित शेट्टी ने आगे कहा, 'कमल हासन फिल्म 'एक दूजे' का हिस्सा थे, जो हिट हुई थी. हमारे यहां 80 के दशक की दो सुपरस्टार जया प्रदा और श्रीदेवी भी साउथ से ही थीं. जितेंद्र जी के दौर में 'हिम्मतवाला' से लेकर 'जस्टिस चौधरी' और 'मवाली' तक, ये सभी फिल्में साउथ की रीमेक थीं.

यह भी पढ़ें- पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला पर हमला, मौत, एक दिन पहले सुरक्षा ली गई थी वापस


उन्होंने आगे कहा मणिरत्नम के द्वारा 'रोजा' डायरेक्ट करने के बाद ट्रेंड बदला है. हमारे मशहूर म्यूजिक डायरेक्टर ए आर रहमान भी साउथ से हैं.' मै्ं कहना चाहता हूं कि जब 80 के दशक में वीसीआर आए थे, तब हर कोई कह रहा था कि बॉलीवुड और थिएटर खत्म हो जाएंगे. जब ओटीटी आया तो लोगों ने कहा कि अब बॉलीवुड खत्म होगा. मेरा मानना है कि 'बॉलीवुड खत्म' सोच ही एक नशे जैसा है, लेकिन असल में बॉलीवुड कभी खत्म नहीं होगा.वहीं बात रोहीत शेट्टी के वर्क फ्रंट की करें तो वह 'सर्कस' में बिजी हैं. इस फिल्म में रणवीर सिंह के साथ पूजा हेगड़े और जैकलीन की केमिस्ट्री दिखेगी. इसके साथ ही रोहित अपने ओटीटी डेब्यू 'इंडियन पुलिस फोर्स' भी ला रहे हैं.

मुंबईः बॉलीवुड और साउथ इंडस्ट्री के बीच भाषा विवाद को लेकर मामला गर्माता जा रहा है. इस विवाद में बॉलीवुड से लेकर साउथ के कई स्टार कूद चुके हैं. सभी अपने पक्ष को रखते नजर आ रहे हैं. इसी क्रम में हिंदी फिल्म जगत को कई एक्शन से भरपूर फिल्में देने वाले निर्देशक रोहित शेट्टी ने भी अपना रिएक्शन दिया है.भाषा विवाद और दोनों में बेहतर कौन? को लेकर रोहित शेट्टी ने कहा , 'जब आप इतिहास देखेंगे तो समझ में आएगा कि बॉलीवुड कभी खत्म नहीं हो सकता है.

एक इवेंट में शामिल हुए शेट्टी ने कहा 50 और 60 के दशक में 'प्यार किए जा' आई थी, जो एक रीमेक थी. इस फिल्म में शशि कपूर नजर आए थे. जब 80 के दशक में अमिताभ बच्चन और विनोद खन्ना का करियर टॉप पर था, तब एक लड़का आया था. रोहित शेट्टी ने आगे कहा, 'कमल हासन फिल्म 'एक दूजे' का हिस्सा थे, जो हिट हुई थी. हमारे यहां 80 के दशक की दो सुपरस्टार जया प्रदा और श्रीदेवी भी साउथ से ही थीं. जितेंद्र जी के दौर में 'हिम्मतवाला' से लेकर 'जस्टिस चौधरी' और 'मवाली' तक, ये सभी फिल्में साउथ की रीमेक थीं.

यह भी पढ़ें- पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला पर हमला, मौत, एक दिन पहले सुरक्षा ली गई थी वापस


उन्होंने आगे कहा मणिरत्नम के द्वारा 'रोजा' डायरेक्ट करने के बाद ट्रेंड बदला है. हमारे मशहूर म्यूजिक डायरेक्टर ए आर रहमान भी साउथ से हैं.' मै्ं कहना चाहता हूं कि जब 80 के दशक में वीसीआर आए थे, तब हर कोई कह रहा था कि बॉलीवुड और थिएटर खत्म हो जाएंगे. जब ओटीटी आया तो लोगों ने कहा कि अब बॉलीवुड खत्म होगा. मेरा मानना है कि 'बॉलीवुड खत्म' सोच ही एक नशे जैसा है, लेकिन असल में बॉलीवुड कभी खत्म नहीं होगा.वहीं बात रोहीत शेट्टी के वर्क फ्रंट की करें तो वह 'सर्कस' में बिजी हैं. इस फिल्म में रणवीर सिंह के साथ पूजा हेगड़े और जैकलीन की केमिस्ट्री दिखेगी. इसके साथ ही रोहित अपने ओटीटी डेब्यू 'इंडियन पुलिस फोर्स' भी ला रहे हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.