मुंबईः हिंदी फिल्म बनाम साउथ फिल्म (Hindi Vs South Films) को लेकर बहस का मुद्दा गर्माता जा रहा है. इस पर बॉलीवुड एक्ट्रेस रवीना टंडन ने (Raveena Tandon) खुलकर अपनी बात कही है. बॉलीवुड को कई हिट फिल्में देने वालीं रवीना ने कहा कि साउथ और हिंदी फिल्मों में कोई कोई प्रतियोगिता, कोई तुलना नहीं है. 90 के दशक की खूबसूरत एक्ट्रेस ने कहा कि मैं ऐसा नहीं सोचती, ये हर इंडस्ट्री में एक फेज होता है.
उन्होंने कहा, साउथ में भी वे अलग तरह की फिल्में बनाने की कोशिश कर रहे हैं. वैसा ही मुंबई इंडस्ट्री में भी हो रहा है. आप रिलीज होने वाली हर हिंदी फिल्म के बारे में सुनते हैं लेकिन आपने रिलीज होने वाली हर साउथ की फिल्म में नहीं सुना होगा. एक न्यूज चैनल को दिए गए इंटरव्यू में एक्ट्रेस ने कहा सबसे पहले तो इसे इंडियन फिल्म कहिए. जब हमारा दर्शक पैन इंडिया है तो नॉर्थ, साउथ और ईस्ट-वेस्ट क्यों?
यह भी पढ़ें- पसंद आई 'भूल भुलैया 2' तो इंतजार कीजिए पार्ट 3 का, जल्द घोषणा करेंगे भूषण कुमार
उन्होंने आगे कहा RRR और KGF के आंकड़े भी ऐसे ही हैं. हमारी फिल्मों ने भी अच्छा प्रदर्शन किया है. रवीना ने कहा कि आप सिर्फ सुपर सक्सेसफुल साउथ फिल्मों के बारे में सुनते हैं.’ ‘ये सब ओवर हाइप्ड है कि किस इंडस्ट्री के साथ क्या सही है या क्या गलत है. हम हर हिंदी फिल्म के बारे में जानते हैं. सक्सेस या फ्लॉप का रेशियो इसी पर है.