हैदराबाद : फीफा विश्वकप 2022 की विजेता टीम अर्जेंटीना के कैप्टन लियोनेल मेसी का दुनियाभर में डंका बज रहा है. इस जीत के साथ मेसी के नाम कई रिकॉर्ड हुए हैं. इसमें से एक यह भी है कि मेसी का खिताबी ट्रॉफी वाला इंस्टाग्राम पोस्ट इंस्टाग्राम के इतिहास में अब तक का सबसे ज्यादा लाइक किए जाने वाला पोस्ट बन गया है. इस पोस्ट को 6 करोड़ से ज्यादा लाइक मिले थे. अब इस पोस्ट के लाइक की संख्या 7,23,20,172 हो चुकी है. अब दुनियाभर में मेसी की ही चर्चा है. इधर, बॉलीवुड में भी मेसी का जादू चल रहा है और कई बॉलीवुड स्टार्स लुसैल स्टेडियम में अर्जेंटीना-फ्रांस के बीच हुए खिताबी मुकाबले में मेसी को सपोर्ट करने पहुंचे थे. अब मेसी का एक फोटोशूट सामने आया है, जिस पर रणवीर सिंह से लेकर आलिया भट्ट समेत कई बॉलीवुड सेलेब्स ने रिएक्ट किया है, लेकिन इसकी एक खास वजह है, आइए जानते हैं क्या है वो वजह.
- " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">
किसने किया ये मेसी का फोटोशूट ?
जानकर हैरानी होगी कि मेसी का यह फोटोशूट एक भारतीय फोटोग्राफर ने किया है और यह भारतीय फोटोग्राफर कोई आम भारतीय नहीं है, बल्कि बॉलीवुड स्टार्स समेत बड़ी-बड़ी का फोटोशूट करने वाले मशहूर फोटोग्राफर रोहन श्रेष्ठ हैं. रोहन बॉलीवुड एक्ट्रेस श्रद्धा कपूर के पूर्व बॉयफ्रेंड कह जाते थे, लेकिन इस बात की कोई पुष्टि नहीं हुई है, लेकिन यह बात सच है कि रोहन और श्रद्धा एक दूसरे को अच्छी तरह जानते हैं.
भारतीय फोटोग्राफर रोहन श्रेष्ठा का पूरा हुआ सपना
बता दें, रोहन विश्व फुटबॉल चैंपियन लियोनल मेसी के साथ सहयोग करने वाले पहले भारतीय फोटोग्राफर बन गए हैं. अपने सपने को पूरा होता देख रोहन ने कहा, 'जो लोग मुझे जानते हैं, उन्हें पता होगा कि मैं लियोनेल मेसी का कितना बड़ी फैन हूं, क्योंकि वह 17 साल के थे और जब से 2010 में मैंने यह काम शुरू कर दिया था और तब से वह मेरी लिस्ट में टॉप पर थे, मुझे पेरिस में मौका मिला और मेरे सपनों की शूटिंग बस एक उड़ान दूर थी.
![Lionel Messi](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/17286701_2.jpg)
रोहन के छूट रहे थे पसीने
रोहन ने इस फोटोशूट के अनुभव के बारे में आगे बताया, 'फोटोशूट के दौरान मेरे हाथ कांप रहे थे मेरा दिल तेजी से पंप कर रहा था, मेरी हथेलियों में पसीना आ रहा था, लेकिन हां मैंने जैसे-तैसे शूटिंग पूरी की, शूट के बाद मुझे उनसे और उनकी टीम से बात करने का मौका भी मिला, फिर मैंने मेसी को बताया कि मैं उनका कितना बड़ा फैन हूं और तभी वह मेरे पास आए और मुझे गले से लगाया, यह मेरे लिए 2022 का और यकीनन मेरे करियर का सबसे प्यारा पल और सपने पूरा होने जैसा था'.
बॉलीवुड स्टार्स कर रहे तारीफ
रोहन ने खुद इस फोटोशूट को अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम पेज पर शेयर किया है. अब बॉलीवुड स्टार्स इस फोटोशूट पर अपनी हाजिरी दर्ज करा रहे हैं. इस कड़ी में रणवीर सिंह ने इस पोस्ट पर रिएक्ट करते हुए लिखा है, सपना जी रहे हो'. बॉलीवुड की दिग्गज एक्ट्रेस आलिया भट्ट ने भी इस पोस्ट पर अपना रिएक्शन दिया है. आलिया ने रोहन के इस पोस्ट पर पांच रेड हार्ट ईमोजी शेयर किये हैं.
![Lionel Messi](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/17286701_1.png)
वहीं, सदी के महानायक अमिताभ बच्चन की बेटी श्वेता बच्चन ने भी इस पोस्ट पर स्माइल ईमोजी कमेंट्स बॉक्स में छोड़ा है. इसके अलावा सुनील शेट्टी के बेटे अहान शेट्टी, देश के सबसे बड़े यूट्यूबर और एक्टर भूवन बाम, एक्ट्रेस अनन्या पांडे की मां और चंकी पांडे की पत्नी भावना पांडे और खुद अनन्या पांडे ने भी रोहन के इस पोस्ट पर रिएक्ट कर इसे लाइक किया है.
बाकी के कलाकारों में साउथ एक्ट्रेस पूजा हेगड़े, अमिताभ बच्चन की नातिन नव्या नंदा, एक्ट्रेस परिणिती चोपड़ा, तारा सुतारिया, शाहिद कपूर के भाई और एक्टर ईशान खट्टर समेत कई सेलेब्स ने भी इस पोस्ट को लाइक किया है.