ETV Bharat / entertainment

WATCH: सिंदूर खेला में लाल रंग से रंगी रानी मुखर्जी, ढाक पर झूम कर नाची 'मर्दानी' - सिंदूर खेला में ईशा दत्ता

Sindur Khela: रानी मुखर्जी को मंगलवार शाम को अपने परिवार की दुर्गा पूजा में विजया दशमी का भरपूर आनंद लेते हुए देखा गया. इस शुभ दिन पर टीवी एक्ट्रेस सुमोना और ईशा दत्ता को भी देखा गया. देखें वीडियो...

Sindur Khela
सिंदूर खेला (फोटो- एएनआई)
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Oct 24, 2023, 9:35 PM IST

Updated : Oct 24, 2023, 10:26 PM IST

मुंबई: नॉर्थ बॉम्बे दुर्गा पूजा में 5 दिनों के शानदार पूजा के बाद, मां दुर्गा को विदाई देने का समय आ गया है. विजया दशमी, जिसे दशहरा भी कहा जाता है, राक्षस राजा महिषासुर पर देवी दुर्गा की जीत का जश्न मनाने वाला एक महत्वपूर्ण बंगाली त्योहार है. बॉलीवुड एक्ट्रेस रानी मुखर्जी ने इस खास दिन पर बंगाली ट्रेडिशनल लुक को अपनाया. साथ ही अपने पारंपरिक सिंदूर खेला में हिस्सा लिया. इस पारंपरिक खेला में सुमोना चक्रवर्ती और ईशा दत्ता भी नजर आई.

एक पैपराजी ने नॉर्थ बॉम्बे दुर्गा पूजा से बंगाल की पारंपरिक सिंदूर खेला की कई वीडियो शेयर किए हैं, जिसमें रानी मुखर्जी नजर आ रही हैं. वायरल वीडियो में देवी बोरान और सिन्दूर खेला के लिए रानी मुखर्जी ने बंगाली ट्रेडिशनल गेटअप को चुना.

रानी मुखर्जी ने अपने बालों को खुला छोड़ रखा था और अपने लुक के साथ लाल बिंदी, चंकी, सोने की बालियां और सोने का नेकपीस पहना हुआ था. उन्होंने साड़ी को पारंपरिक बंगाली तरीके से लपेटा था. उन्होंने पारंपरिक शाका पोला (सफेद और लाल चूड़ियां) भी पहनी थीं. रानी ना केवल सिंदूर खेला बल्कि ढाक पर भी थिरकती दिखीं.

रानी के अलावा वायरल वीडियो में सुमोना और ईशा दत्ता भी सिंदूर खेला में दिखीं. दोनों टीवी एक्ट्रेसेस भी बंगाली वेशभूषा में नजर आईं. इस ट्रेडिनशल लुक में तीनों हसीनाएं बेहद खूबसूरत लग रही हैं.

यह भी पढ़ें:

WATCH: पीली साड़ी, माथे पर बिंदी, कानों में झुमका, दुर्गा पंडाल में आते ही छा गई कैटरीना, रानी मुखर्जी संग दिया पोज

मुंबई: नॉर्थ बॉम्बे दुर्गा पूजा में 5 दिनों के शानदार पूजा के बाद, मां दुर्गा को विदाई देने का समय आ गया है. विजया दशमी, जिसे दशहरा भी कहा जाता है, राक्षस राजा महिषासुर पर देवी दुर्गा की जीत का जश्न मनाने वाला एक महत्वपूर्ण बंगाली त्योहार है. बॉलीवुड एक्ट्रेस रानी मुखर्जी ने इस खास दिन पर बंगाली ट्रेडिशनल लुक को अपनाया. साथ ही अपने पारंपरिक सिंदूर खेला में हिस्सा लिया. इस पारंपरिक खेला में सुमोना चक्रवर्ती और ईशा दत्ता भी नजर आई.

एक पैपराजी ने नॉर्थ बॉम्बे दुर्गा पूजा से बंगाल की पारंपरिक सिंदूर खेला की कई वीडियो शेयर किए हैं, जिसमें रानी मुखर्जी नजर आ रही हैं. वायरल वीडियो में देवी बोरान और सिन्दूर खेला के लिए रानी मुखर्जी ने बंगाली ट्रेडिशनल गेटअप को चुना.

रानी मुखर्जी ने अपने बालों को खुला छोड़ रखा था और अपने लुक के साथ लाल बिंदी, चंकी, सोने की बालियां और सोने का नेकपीस पहना हुआ था. उन्होंने साड़ी को पारंपरिक बंगाली तरीके से लपेटा था. उन्होंने पारंपरिक शाका पोला (सफेद और लाल चूड़ियां) भी पहनी थीं. रानी ना केवल सिंदूर खेला बल्कि ढाक पर भी थिरकती दिखीं.

रानी के अलावा वायरल वीडियो में सुमोना और ईशा दत्ता भी सिंदूर खेला में दिखीं. दोनों टीवी एक्ट्रेसेस भी बंगाली वेशभूषा में नजर आईं. इस ट्रेडिनशल लुक में तीनों हसीनाएं बेहद खूबसूरत लग रही हैं.

यह भी पढ़ें:

WATCH: पीली साड़ी, माथे पर बिंदी, कानों में झुमका, दुर्गा पंडाल में आते ही छा गई कैटरीना, रानी मुखर्जी संग दिया पोज

Last Updated : Oct 24, 2023, 10:26 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.