मुंबई: बधाई हो! वरुण तेज और लावण्या त्रिपाठी के बाद एक बार फिर से फिल्म इंडस्ट्री की आंगन में शहनाई बजने को तैयार है. जी हां! रणदीप हुडा दूल्हा और उनकी गर्लफ्रेंड लिन लैशराम दुल्हन बनने को तैयार हैं और दोनों के शादी की डेट भी सामने आ चुकी है. दोनों के शादी की खबरें सोशल मीडिया पर सुर्खियों में छाईं हुई हैं. ऐसे में जानकारी के अनुसार रणदीप और लिन के शादी की डेट के साथ ही कहां शादी होगी ये भी सामने आ चुकी है. दोनों की शादी इसी साल 29 नवंबर को लिन के होमटाउन मणिपुर में होगी.
बता दें कि रणदीप-लिन के शादी को लेकर यह जानकारी सामने आई है कि वे मणिपुर में करीबी दोस्तों और परिवार की मौजूदगी में एक-दूजे का हाथ थामेंगे और सात फेरे लेंगे. एक रिपोर्ट के मुताबिक, रणदीप हुडा-लिन लैशराम 29 नवंबर को शादी करने वाले हैं और दोनों इसी हफ्ते मणिपुर के लिए रवाना भी हो जाएंगे. जानकारी के अनुसार शादी का फंक्शन दोपहर में शुरू होगा और शाम तक चलेगा. रिपोर्ट के अनुसार आगे बता दें कि मणिपुरी परंपरा से शादी होगी, जिसमें दूल्हा और दुल्हन पारंपरिक मणिपुरी शादी के परिधान पहनेंगे. शादी में मणिपुरी सिंगर अपनी धून छेड़ेंगे और मेहमान मणिपुरी खाना का आनंद लेते नजर आएंगे.
इसके साथ ही आगे बता दें कि मणिपुर में शादी करने के बाद दोनों दिसंबर में अपने दोस्तों, फैमिली को मुंबई में रिसेप्शन भी देंगे, जिसमें फिल्म इंडस्ट्री के तमाम सितारे शिरकत करेंगे. इस बीच रणदीप हुड्डा के वर्कफ्रंट की बात करें तो वह जल्द ही 'ड्रामा अनफेयर एंड लवली' में एक्ट्रेस इलियाना डी क्रूज के साथ नजर आएंगे. इसके साथ ही रणदीप जल्द ही मोस्ट अवेटेड विनायक दामोदर सावरकर पर बेस्ड फिल्म 'वीर सावरकर' में भी दमदार अंदाज में नजर आएंगे.