हैदराबाद : रणबीर कपूर फिलहाल अपनी गर्लफ्रेंड और बॉलीवुड की हिट एक्ट्रेस में से एक आलिया भट्ट संग शादी को लेकर खूब सुर्खियां बटोर रहे हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, कपल 15 अप्रैल को सात फेरे लेगा. इससे पहले रणबीर कपूर के वर्कफ्रंट को लेकर बड़ी खबर आई है. मालूम हो, तो बता दें, रणबीर इन दिनों डायरेक्टर लव रंजन की रोमांटिक कॉमेडी फिल्म के लिए भी चर्चा में हैं. इस फिल्म में उनके अपोजिट पहली बार श्रद्धा कपूर नजर आएंगी. अब फिल्म में रणबीर कपूर के किरदार से पर्दा उठ गया है.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक रणबीर कपूर डायरेक्टर लव रंजन की इस फिल्म में एक थेरेपिस्ट (Therapist) के किरदार में होंगे. इस रोल में रणबीर कपूर रिलेशनशिप प्रॉब्लम्स को सॉल्व करते दिखाई देंगें.
बता दें, फिल्म 'प्यार का पंचनामा' और 'सोनू के टीटू की स्वीटी' के डायरेक्टर लव रंजन ने रणबीर कपूर और श्रद्धा कपूर को लेकर कर रहे फिल्म की रिलीज डेट का एलान किया था. इस फिल्म के एलान के साथ बताया गया था कि फिल्म 8 मार्च 2023 को रिलीज होगी.
इससे पहले शूटिंग सेट फिल्म की कुछ झलक भी सोशल मीडिया पर लीक हुई थी. इस लीक वीडियो में रणबीर और श्रद्धा को लेकर एक गाना फिल्माया जा रहा था.
बता दें, लव रंजन और अंकुर गर्ग द्वारा निर्मित और भूषण कुमार द्वारा पेश की जा रही इस फिल्म में रणबीर और श्रद्धा के साथ-साथ डिंपल कपाड़िया और बोनी कपूर भी होंगे.
इधर, रणबीर कपूर की फिल्म 'ब्रह्मास्त्र' भी रिलीज का इंतजार कर रही है. फिल्म में आलिया और रणबीर की जोड़ी पहली बार देखने को मिलेगी. फिल्म इस साल 9 सितंबर को रिलीज हो रही है. फिलहाल रणबीर-आलिया अपनी शादी की तैयारियों में बिजी हैं.
ये भी पढे़ं : संजय दत्त की रणबीर कपूर को शादी की सलाह, बोले- वादा मत तोड़ना और जल्दी बच्चे करना