मुंबई : बॉलीवुड एक्टर रणबीर कपूर पिछली बार फिल्म 'तू झूठी मैं मक्कार' में नजर आए थे. इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर शानदार कलेक्शन किया था. रणबीर कपूर और श्रद्धा कपूर स्टारर इस फिल्म को हिट का टैग मिला था. इसके बाद रणबीर अपनी अपकमिंग एक्शन-थ्रिलर फिल्म 'एनिमल' से चर्चा में हैं. यह फिल्म बीती 11 अगस्त को रिलीज के लिए शेड्यूल की गई थी. 'गदर 2' और 'ओएमजी 2' की वजह से मेकर्स ने पैर पीछे खींच लिए. अब रणबीर की यह फिल्म मौजूदा साल के अंत महीने में रिलीज होगी. इससे पहले रणबीर कपूर एक चमचमाती लक्जरी कार खरीदकर घर लाने के चलते सुर्खियों में आए हैं.
कितनी है कार की कीमत?
रणबीर कपूर अपनी बेटी राहा और पत्नी आलिया के लिए ब्लैक रंग की रेंज रोवर कार लेकर पहुंचे हैं. एक्टर का कार को घर लाने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में रणबीर को कूल लुक में देखा जा रहा है. वायरल हो रहे वीडियो में कार की कीमत 4 करोड़ होने का दावा किया जा रहा है. बता दें, रणबीर कपूर के कार कलेक्शन में यह अब तक की सबसे महंगी कार मानी जा रही है.
आलिया को लिपस्टिक लगाने से मना करने पर ट्रोल हुए रणबीर कपूर
वहीं, दूसरी ओर रणबीर कपूर अपनी स्टार वाइफ आलिया भट्ट को लेकर भी सुर्खियों में हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, रणबीर कपूर को लेकर कहा जा रहा है कि वह अपनी पत्नी आलिया भट्ट को बिना लिपस्टिक लगाए बाहर जाने के लिए कहते हैं. कहा जा रहा है कि आलिया ने ही इस बात का खुलासा किया है. वहीं, रणबीर कपूर को उनकी इस हरकत के चलते सोशल मीडिया पर ट्रोल किया जा रहा है.