मुंबई : रणबीर कपूर और बॉबी देओल की एक्शन फिल्म 'एनिमल' की तूती पूरी दुनिया में बोल रही है. 'एनिमल' को दुनियाभर में पसंद किया जा रहा है. 'एनिमल' ने इंडियन के साथ-साथ वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर भी धमाल मचा रखा है. 'एनिमल' में दिखने वाली एक-एक नई स्टार कास्ट दुनियाभर में मशहूर हो रही है. अब एनिमल को लेकर एक गुडन्यूज आ रही है. 'एनिमल' इंडियन फिल्म इंडस्ट्री के पहली ऐसी फिल्म बन गई है, जो बार्सिलोना फुटबॉल क्लब के इंटरनेशल फुटबॉल मैच में नजर आई है. दरअसल, यहां स्टेडियम के LED OOH डिस्प्ले पर 'एनिमल' के पोस्टर देखे गए हैं.
बार्सिलोना के फुटबॉल मैच के दौरान स्टेडियम में 'एनिमल' के पोस्टर सामने आए हैं. इन पोस्टर में रणबीर कपूर और रश्मिका मंदाना के रोमांटिक सीन देखे जा रहे हैं. वहीं, इस एनिमल के मेकर्स की जब इसपर नजर पड़ी तो उन्होंने भी खुशी जाहिर की है. सोशल मीडिया पर अब यह तस्वीरें खूब वायरल हो रही हैं.
एनिमल ने बॉक्स ऑफिस पर गदर मचाया हुआ है. फिल्म एनिमल बीती 1 दिसंबर को रिलीज हुई थी और आज 13 दिसंबर को अपनी रिलीज के 13वें दिन में चल रही है. फिल्म ने 12 दिनों में इंडियन बॉक्स ऑफिस पर 450 करोड़ से और वर्ल्डवाइड 750 करोड़ से ज्यादा का कलेक्शन कर लिया है.
अर्जुन रेड्डी और कबीर सिंह जैसी दमदार फिल्मों के डायरेक्टर संदीप रेड्डी वांगा ने इस फिल्म को डायरेक्ट किया है. फिल्म का बजट महज 100 करोड़ के आसपास है और एक फिल्म के लिए बतौर फीस 60 से 70 करोड़ लेने वाले रणबीर कपूर ने इस फिल्म के बजट को देखते हुए महज 35 करोड़ रुपये फीस ली है. वहीं, अब इंतजार है फिल्म एनिमल की सक्सेस पार्टी का, जिसका अभी तक कोई अता-पता नहीं है.