मुंबई: 'आरआरआर' स्टार राम चरण को आज, 15 दिसंबर को पैपराजी ने मुंबई में स्पॉट किया. आरआरआर स्टार अपनी पत्नी उपासना कोनिडेला और बेटी क्लिन कारा के साथ बीते बुधवार को मायानगरी पहुंचे. इस बीच साउथ स्टार का उनकी फैमिली के साथ का एक वीडियो वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो में एक ऐसा शख्स है, जिसने सबका ध्यान खींचा है.
एक पैपराजी ने राम चरण का एक वीडियो अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम पर साझा किया है. वीडियो में राम चरण की गाड़ी को एक बिल्डिंग के अंदर जाते हुए देखा जा सकता है. राम चरण अपनी लिटिल एंजेल क्लिन कारा को गोद में लेकर घर के अंदर ले जाते है. वहीं, फ्लोरल प्रिंटेड ड्रेस में उनकी वाइफ उपासना को देखा जा सकता है. इस दौरान कपल के साथ करीना कपूर के बेटे तैमूर की नैनी को भी देखा जा सकता है.
साउथ एक्टर का वीडियो सामने आते ही यूजर्स के रिएक्शन्स आने शुरू हो गए. एक यूजर ने कमेंट कर पूछा है, 'ये तो तैमूर की नैनी थी'. कई अन्य यूजर्स ने भी कमेंट कर लिखा है, 'तैमूर की नैनी है.' मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, राम चरण अपने पर्सनल काम से मुंबई आए हुए हैं.
राम चरण को आखिरी बार एसएस राजामौली की फिल्म आरआरआर में नजर आए थे. वहीं, वह अगली बार गेम चेंजर में दिखेंगे. एसएस राजामौली की आरआरआर की सफलता के बाद से सभी की निगाहें राम के आगामी फिल्म गेम चेंजर पर टिकी हुई है. यह फिल्म सभी साउथ इंडियंस लैंग्वेज और हिंदी में रिलीज होगी. फिल्म में कियारा आडवाणी, अंजलि, एसजे सूर्या, जयराम, सुनील, श्रीकांत, समुथिरकानी, नवीन चंद्रा समेत कई कलाकार नजर आएंगे.