ETV Bharat / entertainment

WATCH: लालबागचा राजा के दर्शन करने पहुंचें ये Celebs, बप्पा का लिया आशीर्वाद - पूजा हेगड़े लालबागचा राजा

Lalbaugcha Raja: गणेश चतुर्थी के चौथे दिन बॉलीवुड के कई सितारे मुंबई के प्रसिद्ध पंडाल लालबागचा राजा के दर्शन करने पहुंचे. इन सेलेब्स में शिल्पा शेट्टी, पूजा हेगड़े, रेमो डिसूजा समेत कई सेलेब्स के नाम शामिल है. आइए एक नजर डालते हैं इन सेलेब्स के वीडियोज पर.. सेलिब्रिटीज ने लालबागचा राजा के दर्शन किए

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Sep 22, 2023, 5:22 PM IST

Updated : Sep 22, 2023, 6:04 PM IST

मुंबई: यह गणपति उत्सव के चौथे दिन, जहां पूरा देश इस शुभ त्योहार का आनंद ले रहा है, वहीं, कई बॉलीवुड सेलेब्स भी इस शुभ अवसर का जश्न में डूबे हुए हैं. बीते गुरुवार को 'जवान' स्टार शाहरुख खान अपने छोटे बेटे अबराम के साथ ने मुंबई के प्रसिद्ध पंडाल लालबागचा राजा के दर्शन किए. वहीं, आज शुक्रवार को फिटनेस क्वीन शिल्पा शेट्टी अपनी मां सुनंदा शेट्टी, पूजा हेगड़े और कोरियोग्राफर रेमो डिसूजा अपनी पत्नी संग बप्पा का आशीर्वाद लेने के लिए लालबागचा राजा गए. लालबागचा राजा के दर्शन करने पहुंचे इन सेलेब्स को पैपराजी ने अपने कैमरे में कैद किया.

फिटनेस क्वीन ने मां के साथ किया बप्पा का दर्शन
लालबागचा राजा के यूट्यूब चैनल पर फिटनेस क्वीन शिल्पा शेट्टी का बप्पा का दर्शन करते हुए वीडियो साझा किया गया है. वीडियो में शिल्पा को अपनीम मां सुनंदा के साथ बप्पा का आशीर्वाद लेते हुए देखा जा सकता है. मल्टी कलर की साड़ी के साथ कॉन्ट्रास्टिंग ब्लाउज में शिल्पा शेट्टी बेहद खूबसूरत लग रही है. वहीं उनकी मां ने रेड प्रिंटेड कुर्ता पहना था. इस दौरान शिल्पा ने मोबाइल पर अपनी बहन-एक्ट्रेस शमिता शेट्टी को बप्पा का दर्शन कराती दिखीं.

  • " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="">

परिवार संग पूजा हेगड़े ने गणपति के दर्शन
'किसी का भाई, किसी की जान' की एक्ट्रेस पूजा हेगड़े को भी अपनी मां और भाई के साथ लालबागचा राजा के दर्शन के लिए जाते हुए देखा गया. गुलाबी रेशम के दुपट्टे के साथ ऑरेंज एथनिक ड्रेस में दिवा खूबसूरत लग रही थी. उन्होंने अपने लुक को हैंगिंग ईयररिंग्स से पूरा किया.

रेमो डिसूजा ने पत्नी संग बप्पा के आगे झुकाया सिर
शिल्पा शेट्टी और पूजा हेगड़े के अलावा कोरियोग्राफर रेमो डिसूजा और उनकी प्यारी पत्नी ने लाल बाग चा राजा में प्रार्थना की और डांस करके हमारे दिलों में जगह बना ली. मुंबई की बारिश में रेमो ने व्हाइट कलर के कुर्ता-पैजामा को चुना. वहीं, उनकी पत्नी को लाल कलर के सूट में देखा गया. लालबागचा राजा के समिति द्वारा शेयर किए गए वीडियो में दोनों को बप्पा के चरण में सिर झुकाकर आशीर्वाद लेते हुए देखा जा सकता है.

  • " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="">
  • " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="">

निम्रत कौर ने भी बप्पा का लिया आशीर्वाद
एयरलिफ्त एक्ट्रेस निम्रत कौर ने भी लालबागचा राजा पहुंच बप्पा का आशीर्वाद ली. एक्ट्रेस को गोल्डन कलर के अनारकली ड्रेस में देखा गया. एक्ट्रेस ने हैवी इयररिंग्स और गजरा से अपने लुक को पूरा किया है.

वडाला में राकेश रोशन ने भगवान गणेश की पूजा की
फिल्म निर्देशक और निर्माता राकेश रोशन ने वडाला में जी.एस.बी सेवा मंडल में भगवान गणेश की पूजा की. राकेश रोशन मीडिया से बात करते हुए कहा, हम हर साल आते हैं. हमें यहां बहुत शांति मिलती है और अगले साल वापस आकर आशीर्वाद पाने का इंतजार करते हैं.'

यह भी पढ़ें:

मुंबई: यह गणपति उत्सव के चौथे दिन, जहां पूरा देश इस शुभ त्योहार का आनंद ले रहा है, वहीं, कई बॉलीवुड सेलेब्स भी इस शुभ अवसर का जश्न में डूबे हुए हैं. बीते गुरुवार को 'जवान' स्टार शाहरुख खान अपने छोटे बेटे अबराम के साथ ने मुंबई के प्रसिद्ध पंडाल लालबागचा राजा के दर्शन किए. वहीं, आज शुक्रवार को फिटनेस क्वीन शिल्पा शेट्टी अपनी मां सुनंदा शेट्टी, पूजा हेगड़े और कोरियोग्राफर रेमो डिसूजा अपनी पत्नी संग बप्पा का आशीर्वाद लेने के लिए लालबागचा राजा गए. लालबागचा राजा के दर्शन करने पहुंचे इन सेलेब्स को पैपराजी ने अपने कैमरे में कैद किया.

फिटनेस क्वीन ने मां के साथ किया बप्पा का दर्शन
लालबागचा राजा के यूट्यूब चैनल पर फिटनेस क्वीन शिल्पा शेट्टी का बप्पा का दर्शन करते हुए वीडियो साझा किया गया है. वीडियो में शिल्पा को अपनीम मां सुनंदा के साथ बप्पा का आशीर्वाद लेते हुए देखा जा सकता है. मल्टी कलर की साड़ी के साथ कॉन्ट्रास्टिंग ब्लाउज में शिल्पा शेट्टी बेहद खूबसूरत लग रही है. वहीं उनकी मां ने रेड प्रिंटेड कुर्ता पहना था. इस दौरान शिल्पा ने मोबाइल पर अपनी बहन-एक्ट्रेस शमिता शेट्टी को बप्पा का दर्शन कराती दिखीं.

  • " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="">

परिवार संग पूजा हेगड़े ने गणपति के दर्शन
'किसी का भाई, किसी की जान' की एक्ट्रेस पूजा हेगड़े को भी अपनी मां और भाई के साथ लालबागचा राजा के दर्शन के लिए जाते हुए देखा गया. गुलाबी रेशम के दुपट्टे के साथ ऑरेंज एथनिक ड्रेस में दिवा खूबसूरत लग रही थी. उन्होंने अपने लुक को हैंगिंग ईयररिंग्स से पूरा किया.

रेमो डिसूजा ने पत्नी संग बप्पा के आगे झुकाया सिर
शिल्पा शेट्टी और पूजा हेगड़े के अलावा कोरियोग्राफर रेमो डिसूजा और उनकी प्यारी पत्नी ने लाल बाग चा राजा में प्रार्थना की और डांस करके हमारे दिलों में जगह बना ली. मुंबई की बारिश में रेमो ने व्हाइट कलर के कुर्ता-पैजामा को चुना. वहीं, उनकी पत्नी को लाल कलर के सूट में देखा गया. लालबागचा राजा के समिति द्वारा शेयर किए गए वीडियो में दोनों को बप्पा के चरण में सिर झुकाकर आशीर्वाद लेते हुए देखा जा सकता है.

  • " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="">
  • " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="">

निम्रत कौर ने भी बप्पा का लिया आशीर्वाद
एयरलिफ्त एक्ट्रेस निम्रत कौर ने भी लालबागचा राजा पहुंच बप्पा का आशीर्वाद ली. एक्ट्रेस को गोल्डन कलर के अनारकली ड्रेस में देखा गया. एक्ट्रेस ने हैवी इयररिंग्स और गजरा से अपने लुक को पूरा किया है.

वडाला में राकेश रोशन ने भगवान गणेश की पूजा की
फिल्म निर्देशक और निर्माता राकेश रोशन ने वडाला में जी.एस.बी सेवा मंडल में भगवान गणेश की पूजा की. राकेश रोशन मीडिया से बात करते हुए कहा, हम हर साल आते हैं. हमें यहां बहुत शांति मिलती है और अगले साल वापस आकर आशीर्वाद पाने का इंतजार करते हैं.'

यह भी पढ़ें:

Last Updated : Sep 22, 2023, 6:04 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.