ETV Bharat / entertainment

राजू श्रीवास्तव हेल्थ अपडेट: 25 दिन से ICU में भर्ती कॉमेडियन को नहीं होश, बेटी बोली- आंखें खोलो पापा - राजू श्रीवास्तव

राजू श्रीवास्तव का हेल्थ अपडेट: सेलेब्स और फैंस राजू के जल्द ठीक होने की कामना कर रहे हैं. मीडिया की मानें तो राजू की बेटी अंतरा उनसे मिलने अस्पताल गई थीं. जानें क्या बोली कॉमेडियन की बेटी.

Etv Bharatराजू श्रीवास्तव हेल्थ अपडेट
Etv Bharatराजू श्रीवास्तव हेल्थ अपडेट
author img

By

Published : Sep 5, 2022, 3:05 PM IST

दिल्ली: कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव बीते 25 दिनों से दिल्ली के एम्स अस्पताल के आईसीयू वार्ड में भर्ती हैं. फिलहाल राजू की तबीयत में ज्यादा सुधार नहीं है. सेलेब्स और फैंस राजू के जल्द ठीक होने की कामना कर रहे हैं. मीडिया की मानें तो राजू की बेटी अंतरा उनसे मिलने अस्पताल गई थीं. अंतरा को आईसीयू वार्ड में जाने की इजाजत मिली तो उन्हें पिता से कुछ शब्द कहे, जिनसे उन्होंने कुछ हरकत की.

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, उन्होंने कहा, 'पापा आंखें खोल लो, यहां कब तक ऐसे ही लेटे रहोगे'. रिपोर्ट्स के मुताबिक, बेटी के शब्द सुनकर राजू की आंखों में हरकत हुई थी. हालांकि, डॉक्टर्स इस बात को मानने से इनकार कर दिया है.

राजू का हेल्थ अपडेट

वहीं, राजू के भाई ने कॉमेडियन की हेल्थ के बारे में बताया है. उन्होंने कहा है कि राजू की सेहत में पहले से थोड़ा सुधार है. उनका शरीर के अंग भी काम करने लगे हैं. उन्होंने राजू का ब्लड प्रेशर और हार्ट रेट नॉर्मल बताया है. फिलहाल राजू वेंटिलेटर पर ही हैं. इससे पहले राजू को वेंटिलेटर से हटाने की बात की जा रही थी लेकिन डॉक्टर ने बुखार के कारण ऐसा नहीं किया. वहीं, डॉक्टर ने साफ कह दिया है कि जब तक राजू का बुखार ठीक नहीं हो जाता है, तब तक वह वेंटिलेटर पर ही रहेंगे.

क्या हुआ था?

बता दें, बीती 10 अगस्त को राजू श्रीवास्तव जिम में ट्रेडमिल पर दौड़ रहे थे और अचानक गिर पड़े. आनन-फानन में उन्हें दिल्ली के एम्स अस्पताल में भर्ती कराया गया. इसके बाद राजू श्रीवास्तव के दिल के बड़े हिस्से में 100 फीसदी ब्लॉकेज मिले, जिसके बाद उनकी एंजियोप्लास्टी की गई थी.

लेकिन इतना करने के बाद भी राजू को अभी तक होश नहीं आया है. इधर राजू का परिवार और फैंस चिंतित हैं.

ये भी पढे़ं : सलमान खान ने किया फिल्म 'किसी का भाई, किसी की जान' टाइटल का एलान, टीजर में दिखा दमदार लुक

दिल्ली: कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव बीते 25 दिनों से दिल्ली के एम्स अस्पताल के आईसीयू वार्ड में भर्ती हैं. फिलहाल राजू की तबीयत में ज्यादा सुधार नहीं है. सेलेब्स और फैंस राजू के जल्द ठीक होने की कामना कर रहे हैं. मीडिया की मानें तो राजू की बेटी अंतरा उनसे मिलने अस्पताल गई थीं. अंतरा को आईसीयू वार्ड में जाने की इजाजत मिली तो उन्हें पिता से कुछ शब्द कहे, जिनसे उन्होंने कुछ हरकत की.

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, उन्होंने कहा, 'पापा आंखें खोल लो, यहां कब तक ऐसे ही लेटे रहोगे'. रिपोर्ट्स के मुताबिक, बेटी के शब्द सुनकर राजू की आंखों में हरकत हुई थी. हालांकि, डॉक्टर्स इस बात को मानने से इनकार कर दिया है.

राजू का हेल्थ अपडेट

वहीं, राजू के भाई ने कॉमेडियन की हेल्थ के बारे में बताया है. उन्होंने कहा है कि राजू की सेहत में पहले से थोड़ा सुधार है. उनका शरीर के अंग भी काम करने लगे हैं. उन्होंने राजू का ब्लड प्रेशर और हार्ट रेट नॉर्मल बताया है. फिलहाल राजू वेंटिलेटर पर ही हैं. इससे पहले राजू को वेंटिलेटर से हटाने की बात की जा रही थी लेकिन डॉक्टर ने बुखार के कारण ऐसा नहीं किया. वहीं, डॉक्टर ने साफ कह दिया है कि जब तक राजू का बुखार ठीक नहीं हो जाता है, तब तक वह वेंटिलेटर पर ही रहेंगे.

क्या हुआ था?

बता दें, बीती 10 अगस्त को राजू श्रीवास्तव जिम में ट्रेडमिल पर दौड़ रहे थे और अचानक गिर पड़े. आनन-फानन में उन्हें दिल्ली के एम्स अस्पताल में भर्ती कराया गया. इसके बाद राजू श्रीवास्तव के दिल के बड़े हिस्से में 100 फीसदी ब्लॉकेज मिले, जिसके बाद उनकी एंजियोप्लास्टी की गई थी.

लेकिन इतना करने के बाद भी राजू को अभी तक होश नहीं आया है. इधर राजू का परिवार और फैंस चिंतित हैं.

ये भी पढे़ं : सलमान खान ने किया फिल्म 'किसी का भाई, किसी की जान' टाइटल का एलान, टीजर में दिखा दमदार लुक

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.