हैदराबाद : बॉलीवुड के शानदार एक्टर राजकुमार राव के फैंस के लिए गुडन्यूज है. एक्टर बहुत जल्द देश की आजादी के आंदोलन में शामिल और अपने प्राण की हंसते-हंसते आहुति देने वाले शहीद भगत सिंह के किरदार में नजर आने वाले हैं. इस पर फिल्म तैयारी शुरू हो गई है. गौरतलब है कि राजकुमार अपने इस नए प्रोजेक्ट को लेकर काफी एक्साइटेड हैं और इसकी तैयारियों में बढ़-चढ़कर हिस्सा ले रहे हैं. इससे पहले एक्टर ने साल 2017 में नेताजी सुभाष चंद्र बोस का किरदार निभाया था. राजकुमार की फिल्म सुभाष चंद्र बोस को दर्शकों से खूब प्यार मिला था. अब वह एक बार फिर अपने फैंस के दिलों पर राज करने आ रहे हैं.
बता दें , नेता सुभाष चंद्र बोस का किरदार कर चुके एक्टर राजकुमार राव ने कहा था कि भगत सिंह का किरदार करना उनके सपने में से एक है. राजकुमार अब अपने इस नये प्रोजेक्ट को लेकर काफी खुश हैं और अपनी टीम के साथ मिलकर काम पर जुटे हुए हैं. गौरतलब है कि हाल ही में फिल्म स्त्री 2 के एलान के बाद से एक्टर चर्चा में हैं. एक्टर ने फिल्म स्त्री 2 पर काम शुरू कर दिया और सेट से एक तस्वीर भी शेयर कर चुके हैं.
वहीं, बात करें भगत सिंह के किरदार वाली फिल्म की तो इस ओटीटी पर लाने की तैयारी हो रही है. ऐसे में फिल्म को ओटीटी फॉर्मेट में ही बनाया जा रहा है. इस सीरीज को बनाने में 6 से 8 महीने तक का समय लगेगा.
पहले भी बन चुकी शहीद भगत सिंह पर फिल्में
बता दें, हिंदी सिनेमा में अबतक कई कलाकार भगत सिंह का किरदार निभा चुके हैं. इसमें अजय देवगन ने फिल्म ज लेजेंड ऑफ भगत सिंह, सोनू सोद ने शहीद ए आजम और मनोज कुमार ने फिल्म शहीद में भगत सिंह का किरदार निभाया था. बॉबी देओल भी भाई सनी देओल की फिल्म में भगत सिंह का रोल कर चुके हैं.