मुंबई: बॉलीवुड की बेबाक एक्ट्रेस स्वरा भास्कर ने बीते दिनों समाजवादी पार्टी नेता फहाद अहमद से शादी रचाई थी और बीती 16 मार्च की रात कपल ने वेडिंग रिसेप्शन होस्ट किया था, जिसमें कांग्रेस और समाजवादी पार्टी के कई दिग्गज नेताओं ने शिरकत की. इस वेडिंग रिसेप्शन में कांग्रेस सदस्य राहुल गांधी भी पहुंचे थे और वहीं, राज्य सभा सांसद और पुरान जमाने की दिग्गज एक्ट्रेस जया बच्चन ने भी शिरकत की थी. कांग्रेस के दिग्गज नेता शरीर थरूर भी इस पार्टी में वर-वधू को आशीर्वाद देने पहुंचे थे.
- " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">
राहुल गांधी वेडिंग रिसेप्शन में सफेद कुर्ता पायजामा में नजर आए थे. वहीं, शशि थरूर भी कुर्ता पायजामा और जया बच्चन ने कढ़ाईदार सूट में इस फंक्शन में पहुंची थीं. इन सभी दिग्गजों ने कपल को आशीर्वाद दिया और चल गए. बता दें, स्वरा भास्कर ने पहले कोर्ट मैरिज की थी और उसके बाद कपल ने पूरे रीति-रिवाज से शादी रचाई थी.
- " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">
स्वरा-फहाद ने मेंहदी, संगीत और हल्दी तीनों प्रोग्राम बढ़े ही धूमधाम से मनाए और वेडिंग फेस्टिविटिज को परिजनों और रिश्तेदारों संग जमकर इन्जॉय किया. स्वरा भास्कर ने अपनी वेडिंग फेस्टिविटिज की एक-एक तस्वीर सोशल मीडिया पर अपने फैंस के लिए छोड़ी हैं.
- " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">
स्वरा भास्कर और फहाद अहमद दोनों ही राजनीति में सक्रिय हैं और सामाजिक व राजनीतिक मुद्दों पर अपनी राय खुलकर रखते हैं. स्वरा और फहाद की मुलाकात साल 2020 में एक पॉलिटिकल प्रदर्शन के दौरान हुई थी. यहीं, से दोनों ने एक-दूजे को जानना-पहचानना शुरू किया.
- " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">
स्वरा और फहाद ने अपनी रिलेशनशिप को दो साल तक छिपाकर रखा और इसी साल जनवरी में स्वरा और फहाद ने ट्विटर पर अपनी शादी का एलान कर फैंस को बड़ा सरप्राइज दिया था. स्वरा ने एक वीडियो भी शेयर किया था, जिसमें एक्ट्रेस ने अपनी पूरी लव-स्टोरी कैसे शुरू हुई थी, बताई थी.
ये भी पढे़ं : Swara Bhaskar Trolled : 'ये भी एक दिन फ्रिज में मिलेगी', फहाद अहमद संग शादी कर ट्रोल हुईं स्वरा भास्कर