मुंबई: फिल्म इंडस्ट्री की खूबसूरत एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा और आम आदमी पार्टी के सांसद राघव चड्ढा एक साथ नई जिंदगी की शुरूआत करने के लिए तैयार हैं. ऐसे में नई जिंदगी की शुरूआत दोनों आज (13 मई) एक एक-दूजे को अपने नाम की अंगूठी पहनाकर करेंगे. जी हां दोनों की आज दिल्ली में सगाई है. ऐसे में सभी की निगाहें परिणीति और राघव पर है. फैंस पल-पल की अपडेट के लिए नजरें टिकाए हुए हैं. फंक्शन में कितने गेस्ट आएंगे, जोड़ा कैसे तैयार होगा आदि. ऐसे में एयरपोर्ट पर फेमस फैशन डिजाइनर मनीष मल्होत्रा स्पॉट हुए तो पैपराजी से रहा नहीं गया और उन्होंने उनसे पूछ लिया कि परिणीति किस रंग का लहंगा पहनेंगी.
- " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">
जानकारी के अनुसार 'शुद्ध देसी रोमांस' एक्ट्रेस परिणीति के स्पेशल दिन के लिए उनकी ड्रेस को मनीष मल्होत्रा तैयार कर रहे हैं. बता दें कि सोशल मीडिया पर मनीष मल्होत्रा का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें वह एयरपोर्ट पर नजर आ रहे हैं. ऐसे में पैपराजी उन्हें क्लिक के लिए घेर लेते हैं और सवाल करने लगते हैं कि 'सर परिणीति किस रंग का लहंगा पहनेंगी ये तो बता दो.' इस पर मनीष का रिएक्शन भी देखने लायक रहता है. बस मुस्कुरा कर रह जाते हैं.
आगे बता दें कि जानकारी के अनुसार सगाई फंक्शन आज दिल्ली के कपूरथला में होगा. फंक्शन से पहले परिणीति की घर को लाइट्स से सजा दिया गया है और मेहमानों का आगमन भी शुरू हो चुका है. ग्लोबल स्टार और देसी गर्ल प्रियंका चोपड़ा भी आज सुबह अपनी बहन की सगाई के लिए दिल्ली पहुंच चुकी हैं. दिल्ली एयरपोर्ट पर 'सिटाडेल' स्टार का क्लासी लुक बेहद अट्रैक्टिव लग रहा है. कूल आउटफिट संग ब्लैक चश्मा और हेड कैप में वह बेहद ग्लैमरस लग रही हैं.