हैदराबाद: टॉलीवुड फिल्म प्रोजेक्ट-के फिर से सुर्खियों में आ गई है. मेकर्स ने फिल्म से लीड एक्टर प्रभास का फर्स्ट लुक जारी किया है. कुछ दिन पहले ही फिल्म मेकर्स ने दीपिका पादुकोण का फर्सट लुक जारी किया था. फिल्म में प्रभास और दीपिका के अलावा अमिताभ बच्चन, कमल हासन जैसे बड़े अभिनेता भी हैं. यह फिल्म दो भागों में रिलीज होगी, जिसकी पहली किस्त 12 जनवरी, 2024 को रिलीज होगी.
19 जुलाई को फिल्म के प्रोडक्शन हाउस वैजयंती मूवीज ने सोशल मीडिया पर फिल्म से प्रभास का फर्स्ट-लुक पोस्टर जारी किया. उन्होंने लिखा, 'द हीरो राइज. अब से, गेम बदलेगा. ये हैं प्रोजेक्ट-के के रिबेल स्टार प्रभास. 20 जुलाई (अमेरिका) और 21 जुलाई (भारत) को पहली झलक.' फर्स्ट लुक प्रभास को एक दमदार अवतार में दिखाया गया है. प्रभास को एक सुपरहीरो के रूप में देखा जा सकता है. उन्होंने अपनी मुट्ठी बांधे जमीन को छूते हुए पोज दिया है. फर्स्ट लुक पोस्टर में वह लंबे बाल और दाढ़ी में नजर आ रहे हैं.
-
The Hero rises. From now, the Game changes 🔥
— Vyjayanthi Movies (@VyjayanthiFilms) July 19, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
This is Rebel Star #Prabhas from #ProjectK.
First Glimpse on July 20 (USA) & July 21 (INDIA).
To know #WhatisProjectK stay tuned and subscribe: https://t.co/AEDNZ3ni5Q@SrBachchan @ikamalhaasan @deepikapadukone @nagashwin7… pic.twitter.com/oRxVhWq4Yn
">The Hero rises. From now, the Game changes 🔥
— Vyjayanthi Movies (@VyjayanthiFilms) July 19, 2023
This is Rebel Star #Prabhas from #ProjectK.
First Glimpse on July 20 (USA) & July 21 (INDIA).
To know #WhatisProjectK stay tuned and subscribe: https://t.co/AEDNZ3ni5Q@SrBachchan @ikamalhaasan @deepikapadukone @nagashwin7… pic.twitter.com/oRxVhWq4YnThe Hero rises. From now, the Game changes 🔥
— Vyjayanthi Movies (@VyjayanthiFilms) July 19, 2023
This is Rebel Star #Prabhas from #ProjectK.
First Glimpse on July 20 (USA) & July 21 (INDIA).
To know #WhatisProjectK stay tuned and subscribe: https://t.co/AEDNZ3ni5Q@SrBachchan @ikamalhaasan @deepikapadukone @nagashwin7… pic.twitter.com/oRxVhWq4Yn
सैन डिएगो पहुंचते ही प्रभास और राणा दग्गुबाती 'प्रोजेक्ट के' स्वेटशर्ट में नजर आए. इसी तरह कमल हासन भी 18 जुलाई को अमेरिका पहुंचे. दीपिका पादुकोण पहले सैन डिएगो कॉमिक-कॉन में हिस्सा लेने का प्लान कर रही थी. चूंकि वह SAG-AFTRA की सदस्य हैं, इसलिए वह 21 जुलाई को प्रमोशनल इवेंट में शामिल नहीं होंगी. यह फिल्म 600 करोड़ रुपये के भारी बजट पर बनी है, जो इसे अब तक की सबसे महंगी भारतीय फिल्म बनाती है. 'प्रोजेक्ट के' 12 जनवरी 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.