मुंबई : बॉलीवुड की 'देसी गर्ल' और ग्लोबल स्टार प्रियंका चोपड़ा इन दिनों अपने विदेशी प्रोजेक्ट में ज्यादा बिजी हैं. बीते दिनों एक्ट्रेस की मच अवेटेड विदेशी सीरीज 'सिटाडेल' रिलीज हुई थी और उसके बाद अब प्रियंका चोपड़ा अपनी रोमांटिक फिल्म 'लव अगेन' की रिलीज से खुश हैं. यह सीरीज बीती 12 मई को रिलीज हुई है. अब प्रियंका चोपड़ा ने एक इंटरव्यू में बेहद संगीन खुलासा किया है. प्रियंका ने यह खुलासा एक डायरेक्टर को लेकर किया है. यह किस्सा तकरीबन 20 साल पुराना है. प्रियंका चोपड़ा ने एक मैगजीन को दिए इंटरव्यू में यह चौंकाने वाला खुलासा किया है.
- " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">
20 साल पुराना किस्सा
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, एक मैगजीन को दिए इंटरव्यू में प्रियंका चोपड़ा ने अपने इस 20 साल पुराने इस बुरे खुलासे के बारे में बोला है, 'मैं अंडरकवर हूं, और मैं एक शख्स को सिड्यूस कर रही हूं और मुझे एक के बाद एक कपड़े उतारने को कहा जाता है, वह मुझे अंडरवियर में देखना चाहता था, उस वक्त उसने कहा ऐसा नहीं करोगी तो कौन फिल्म देखने आएगा'. प्रियंका ने खुलासा किया कि डायरेक्टर ने यह बात उनसे नहीं बल्कि उनके सामने सेट पर मौजूद स्टाइलिस्ट से की थी. उस वक्त प्रियंका चोपड़ा को लगा कि वह फिल्म इंडस्ट्री में कुछ भी नहीं हैं.
फिर क्या किया था प्रियंका ने?
बता दें, यह बात साल 2002-03 की है, लेकिन प्रियंका चोपड़ा ने फिल्म को करने से मना कर दिया और पैसे लौटा दिए. बता दें, साल 2003 में प्रियंका चोपड़ा की फिल्म अंदाज भी रिलीज हुई थी. इस फिल्म में अक्षय कुमार के साथ उनके कई सिजलिंग सीन थे. इस फिल्म से प्रियंका चोपड़ा ने बॉलीवुड में अपनी जगह पक्की कर ली थी.
ये भी पढे़ं : Priyanka Chopra: प्रियंका चोपड़ा की लाडली को मिला नया प्लेमेट, जानें कौन है वो?