ETV Bharat / entertainment

प्रियंका ने लॉस एंजिल्स में रखी ऑस्कर 2023 Nominated फिल्म की स्क्रीनिंग, शेयर किए अनुभव - film producer David Dubinsky

प्रियंका चोपड़ा ने लॉस एंजेलिस में ऑस्कर 2023 नॉमिनेटेड फिल्म छेल्लो शो की स्क्रीनिंग रखी. स्क्रीनिंग में फिल्म निर्देशक और फिल्म के लीड एक्टर के साथ प्रियंका ने अपने फिल्मी दुनिया अनुभव शेयर किए. फिल्म प्रोड्यूसर ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर जानकारी दी है.

screening of Gujarati film Chello Show
प्रियंका ने गुजराती फिल्म छेल्लो शो की स्क्रीनिंग रखी
author img

By

Published : Jan 8, 2023, 1:41 PM IST

मुंबई : बॉलीवुड की देसी गर्ल प्रियंका चोपड़ा आज ग्लोबल आइकन (Priyanka Chopra Global Icon) बन चुकीं हैं, जिसकी वजह से वह लगातार सुर्खियों में बनी रहती हैं. प्रियंका, भारत में ही नहीं बल्कि विदेशों में भी फैंस के दिलों पर राज करती हैं. एक्ट्रेस भले ही भारत से दूर हैं, लेकिन अपने सोशल मीडिया के जरिए फैंस के साथ जुड़ी रहती हैं. यही कारण है कि सोशल साइट में डाली गई उनकी तस्वीरें धड़ल्ले से वायरल होती हैं. (Priyanka Chopra Photos Viral)

ऐसे में एक बार फिर से देसी गर्ल प्रियंका सुर्खियों में आ गई हैं. प्रियंका चोपड़ा ने हाल ही में गुजराती फिल्म की स्क्रीनिंग (Screening of Gujarati film Chhello Show) और रिसेप्शन की मेजबानी की. उन्होंने अपने लॉस एंजिल्स (अमेरिका) स्थित घर में गुजराती फिल्म छेल्लो शो (द लास्ट शो) की स्क्रीनिंग और रिसेप्शन को होस्ट किया है. निर्देशक पैन नलिन के छेल्लो शो (द लास्ट शो) ने सर्वश्रेष्ठ अंतर्राष्ट्रीय फीचर फिल्म (Best International Feature Film) की श्रेणी में ऑस्कर 2023 की शॉर्टलिस्ट में जगह बनाई है.

इस स्क्रीनिंग में निर्देशक पैन नलिन (Director Pan Nalin) और बाल कलाकार भाविन रबारी (Bhavin Rabari) भी शामिल हुए. फिल्म प्रोड्यूसर डेविड डबिन्सकी (film producer David Dubinsky) ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर कई तस्वीरें और एक वीडियो शेयर किया है. वीडियो में, प्रियंका सिंगल-स्क्रीन थिएटरों के समय के बारे में बात करती हैं. वहीं, प्रियंका ने भाविन से पूछा कि फिल्म करने से पहले उन्होंने कौन सी एक फिल्म देखी थी और इस पर उन्होंने फिल्म 'दंगल' का जवाब दिया. वीडियो के मुताबिक, प्रियंका चोपड़ा ऑल-ब्लैक ड्रेस व ब्लैक बूट्स के साथ क्लासी लूक में नजर आ रही हैं.

दूसरी तरफ, छेल्लो शो के लीड एक्ट्रेस भाविन को गुजरात के पारंपरिक परिधान में देखा जा सकता है. पोस्ट को साझा करते हुए, डेविड डबिन्स्की ने कैप्शन में लिखा, 'बॉलीवुड एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा के साथ फिल्म की स्क्रीनिंग और लास्ट फिल्म शो के रिसेप्शन में. यह अकादमी पुरस्कारों के लिए भारत का सबमिशन है और अभी-अभी सर्वश्रेष्ठ अंतर्राष्ट्रीय फीचर फिल्म श्रेणी में शॉर्टलिस्ट किया गया था. नेटफ्लिक्स पर उपलब्ध है'. बता दें कि छेल्लो शो एक 9 साल के लड़के और फिल्मों के प्रति उसके प्यार के इर्द-गिर्द घूमता है. वह फिल्मों और फिल्म निर्माण से मंत्रमुग्ध है कि उसने एक फिल्म निर्माता बनने का फैसला किया. इस बात से अनजान कि दिल तोड़ने वाला समय उसका इंतजार कर रहा है.

ये भी पढ़ेंः Jeremy Renner: जेरेमी रेनर ने हॉस्पिटल में मनाया बर्थडे, इस अनोखे अंदाज में कहा- थैंक्यू

मुंबई : बॉलीवुड की देसी गर्ल प्रियंका चोपड़ा आज ग्लोबल आइकन (Priyanka Chopra Global Icon) बन चुकीं हैं, जिसकी वजह से वह लगातार सुर्खियों में बनी रहती हैं. प्रियंका, भारत में ही नहीं बल्कि विदेशों में भी फैंस के दिलों पर राज करती हैं. एक्ट्रेस भले ही भारत से दूर हैं, लेकिन अपने सोशल मीडिया के जरिए फैंस के साथ जुड़ी रहती हैं. यही कारण है कि सोशल साइट में डाली गई उनकी तस्वीरें धड़ल्ले से वायरल होती हैं. (Priyanka Chopra Photos Viral)

ऐसे में एक बार फिर से देसी गर्ल प्रियंका सुर्खियों में आ गई हैं. प्रियंका चोपड़ा ने हाल ही में गुजराती फिल्म की स्क्रीनिंग (Screening of Gujarati film Chhello Show) और रिसेप्शन की मेजबानी की. उन्होंने अपने लॉस एंजिल्स (अमेरिका) स्थित घर में गुजराती फिल्म छेल्लो शो (द लास्ट शो) की स्क्रीनिंग और रिसेप्शन को होस्ट किया है. निर्देशक पैन नलिन के छेल्लो शो (द लास्ट शो) ने सर्वश्रेष्ठ अंतर्राष्ट्रीय फीचर फिल्म (Best International Feature Film) की श्रेणी में ऑस्कर 2023 की शॉर्टलिस्ट में जगह बनाई है.

इस स्क्रीनिंग में निर्देशक पैन नलिन (Director Pan Nalin) और बाल कलाकार भाविन रबारी (Bhavin Rabari) भी शामिल हुए. फिल्म प्रोड्यूसर डेविड डबिन्सकी (film producer David Dubinsky) ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर कई तस्वीरें और एक वीडियो शेयर किया है. वीडियो में, प्रियंका सिंगल-स्क्रीन थिएटरों के समय के बारे में बात करती हैं. वहीं, प्रियंका ने भाविन से पूछा कि फिल्म करने से पहले उन्होंने कौन सी एक फिल्म देखी थी और इस पर उन्होंने फिल्म 'दंगल' का जवाब दिया. वीडियो के मुताबिक, प्रियंका चोपड़ा ऑल-ब्लैक ड्रेस व ब्लैक बूट्स के साथ क्लासी लूक में नजर आ रही हैं.

दूसरी तरफ, छेल्लो शो के लीड एक्ट्रेस भाविन को गुजरात के पारंपरिक परिधान में देखा जा सकता है. पोस्ट को साझा करते हुए, डेविड डबिन्स्की ने कैप्शन में लिखा, 'बॉलीवुड एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा के साथ फिल्म की स्क्रीनिंग और लास्ट फिल्म शो के रिसेप्शन में. यह अकादमी पुरस्कारों के लिए भारत का सबमिशन है और अभी-अभी सर्वश्रेष्ठ अंतर्राष्ट्रीय फीचर फिल्म श्रेणी में शॉर्टलिस्ट किया गया था. नेटफ्लिक्स पर उपलब्ध है'. बता दें कि छेल्लो शो एक 9 साल के लड़के और फिल्मों के प्रति उसके प्यार के इर्द-गिर्द घूमता है. वह फिल्मों और फिल्म निर्माण से मंत्रमुग्ध है कि उसने एक फिल्म निर्माता बनने का फैसला किया. इस बात से अनजान कि दिल तोड़ने वाला समय उसका इंतजार कर रहा है.

ये भी पढ़ेंः Jeremy Renner: जेरेमी रेनर ने हॉस्पिटल में मनाया बर्थडे, इस अनोखे अंदाज में कहा- थैंक्यू

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.