ETV Bharat / entertainment

'पोन्‍न‍िय‍िन सेल्‍वन-1' ने बॉक्स ऑफिस पर 'ब्रह्मास्त्र' को पछाड़ा, रचा ये इतिहास - पोन्‍न‍िय‍िन सेल्‍वन बॉक्स ऑफिस कलेक्शन

तमिल फिल्म 'पोन्‍न‍िय‍िन सेल्‍वन: पार्ट-1' ने वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर बॉलीवु़ड फिल्म 'ब्रह्मास्त्र' को कमाई में पछाड़ दिया है.

ponniyin selvan
ponniyin selvan
author img

By

Published : Oct 19, 2022, 3:16 PM IST

हैदराबाद : साउथ फिल्म इंडस्ट्री के दिग्गज डायरेक्टर मण‍िरत्‍नम की फिल्‍म 'पोन्‍न‍िय‍िन सेल्‍वन: पार्ट-1' ने बॉक्स ऑफ पर कमाई में इतिहास रच दिया है. फिल्म ने हालिया रिलीज हुई अयान मुखर्जी निर्देशित और रणबीर कपूर-आलिया भट्ट स्टारर फिल्म 'ब्रह्मास्‍त्र पार्ट 1- श‍िवा' को बॉक्स ऑफिस पर कमाई के मामले में पछाड़ दिया है. फिल्म 2022 की तीसरी सबसे ज्‍यादा कमाई करने वाली भारतीय फिल्म बन गई है. बता दें, पीएस-1 बीती 30 सितंबर को दुनियाभर के सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. चोल साम्राज्य की कहानी पर बेस्ड इस पीरियड ड्रामा फिल्‍म ने वर्ल्‍डवाइड 457 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है.

लेकिन घरेलू बॉक्स ऑफिस पर पीएस-1 कमाई के मामले में अभी 'ब्रह्मास्‍त्र' से पीछे चल रही है. इसी के साथ 2022 में सबसे ज्‍यादा कमाई के मामले में अभी भी नंबर-1 पर KGF2 है, जबकि दूसरे नंबर पर RRR है. दोनों ही साउथ फिल्में हैं, जिन्होंने बॉक्स ऑफिस पर छप्पर फाड़ कमाई की है.

पीएस-1 की कमाई

साउथ सितारे चियान विक्रम, ऐश्‍वर्या राय, कार्ति, जयम रवि और तृषा कृष्ण से सजी पीएस-1 ने महज 19 दिनों में मंगलवार तक घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 251.30 करोड़ रुपये कमाई कर ली है, जबकि 19 दिनों में इसका वर्ल्डवाइड कलेक्‍शन 457 करोड़ रुपये आंका गया है. वहीं, ब्रह्मास्त्र घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 268.56 करोड़ की कमाई कर पीएस-1 से आगे चल रही है, जबकि ब्रह्मास्त्र का वर्ल्डवाइड कलेक्शन 430 करोड़ रुपये पर सिमट गया.

तमिल वर्जन में की इतनी कमाई

पीएस 1 ने रिलीज के 19वें दिन घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 1.55 करोड़ रुपये बटोरे हैं. इसमें सबसे ज्यादा 1.31 करोड़ तमिल वर्जन में कमाई हुई है.
जबकि हिंदी वर्जन से फिल्‍म ने महज 18 लाख रुपये जुटाए हैं. तमिल वर्जन में कुल कमाई 207.63 करोड़ रुपये की हुई है. इसके अलावा तेलुगू में 14.82, हिंदी में 21.64 करोड़ रुपये कमाए हैं. मलयालम वर्जन में फिल्म की सबसे कम 7.21 करोड़ रुपये की कमाई हुई है.

वर्ल्डवाइड कमाई में टॉप 5 फिल्में

साल 2022 की बात करें तो केजीएफ 2 ने सबसे ज्यादा 1231.6 करोड़ रुपये की वर्ल्डवाइड कमाई की है. वर्ल्डवाइड सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म दंगल (2023 करोड़ रु), बाहुबली-2 (1810 करोड़ रु.), आरआरआर (1151 करोड़ रु.) बजरंगी भाईजान (910 करोड़ रु), सीक्रेट सुपरस्टार (858 करोड़ रु.) शामिल है. इस लिस्ट में पीएस 14वें नंबर है और ब्रह्मास्त्र 17वें नंबर खिसक गई है.

ये भी पढे़ं : Bhediya Trailer Release: 'भेड़िया' का खौफनाक ट्रेलर रिलीज, वरुण-कृति ने किया इंप्रेस

हैदराबाद : साउथ फिल्म इंडस्ट्री के दिग्गज डायरेक्टर मण‍िरत्‍नम की फिल्‍म 'पोन्‍न‍िय‍िन सेल्‍वन: पार्ट-1' ने बॉक्स ऑफ पर कमाई में इतिहास रच दिया है. फिल्म ने हालिया रिलीज हुई अयान मुखर्जी निर्देशित और रणबीर कपूर-आलिया भट्ट स्टारर फिल्म 'ब्रह्मास्‍त्र पार्ट 1- श‍िवा' को बॉक्स ऑफिस पर कमाई के मामले में पछाड़ दिया है. फिल्म 2022 की तीसरी सबसे ज्‍यादा कमाई करने वाली भारतीय फिल्म बन गई है. बता दें, पीएस-1 बीती 30 सितंबर को दुनियाभर के सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. चोल साम्राज्य की कहानी पर बेस्ड इस पीरियड ड्रामा फिल्‍म ने वर्ल्‍डवाइड 457 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है.

लेकिन घरेलू बॉक्स ऑफिस पर पीएस-1 कमाई के मामले में अभी 'ब्रह्मास्‍त्र' से पीछे चल रही है. इसी के साथ 2022 में सबसे ज्‍यादा कमाई के मामले में अभी भी नंबर-1 पर KGF2 है, जबकि दूसरे नंबर पर RRR है. दोनों ही साउथ फिल्में हैं, जिन्होंने बॉक्स ऑफिस पर छप्पर फाड़ कमाई की है.

पीएस-1 की कमाई

साउथ सितारे चियान विक्रम, ऐश्‍वर्या राय, कार्ति, जयम रवि और तृषा कृष्ण से सजी पीएस-1 ने महज 19 दिनों में मंगलवार तक घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 251.30 करोड़ रुपये कमाई कर ली है, जबकि 19 दिनों में इसका वर्ल्डवाइड कलेक्‍शन 457 करोड़ रुपये आंका गया है. वहीं, ब्रह्मास्त्र घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 268.56 करोड़ की कमाई कर पीएस-1 से आगे चल रही है, जबकि ब्रह्मास्त्र का वर्ल्डवाइड कलेक्शन 430 करोड़ रुपये पर सिमट गया.

तमिल वर्जन में की इतनी कमाई

पीएस 1 ने रिलीज के 19वें दिन घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 1.55 करोड़ रुपये बटोरे हैं. इसमें सबसे ज्यादा 1.31 करोड़ तमिल वर्जन में कमाई हुई है.
जबकि हिंदी वर्जन से फिल्‍म ने महज 18 लाख रुपये जुटाए हैं. तमिल वर्जन में कुल कमाई 207.63 करोड़ रुपये की हुई है. इसके अलावा तेलुगू में 14.82, हिंदी में 21.64 करोड़ रुपये कमाए हैं. मलयालम वर्जन में फिल्म की सबसे कम 7.21 करोड़ रुपये की कमाई हुई है.

वर्ल्डवाइड कमाई में टॉप 5 फिल्में

साल 2022 की बात करें तो केजीएफ 2 ने सबसे ज्यादा 1231.6 करोड़ रुपये की वर्ल्डवाइड कमाई की है. वर्ल्डवाइड सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म दंगल (2023 करोड़ रु), बाहुबली-2 (1810 करोड़ रु.), आरआरआर (1151 करोड़ रु.) बजरंगी भाईजान (910 करोड़ रु), सीक्रेट सुपरस्टार (858 करोड़ रु.) शामिल है. इस लिस्ट में पीएस 14वें नंबर है और ब्रह्मास्त्र 17वें नंबर खिसक गई है.

ये भी पढे़ं : Bhediya Trailer Release: 'भेड़िया' का खौफनाक ट्रेलर रिलीज, वरुण-कृति ने किया इंप्रेस

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.