ETV Bharat / entertainment

एसएस राजामौली और जूनियर एनटीआर समेत इन साउथ एक्टर्स ने फैंस को दी बधाई, बोले- हैप्पी पोंगल - पोंगल साउथ एक्टर्स

South actors wishing fans : साउथ फिल्म इंडस्ट्री के सितारों ने फैंस को सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर पोंगल और मकर सक्रांति की शुभकामनाएं दी हैं. इस लिस्ट में एसएस राजामौली से लेकर जूनियर एनटीआर और नानी का नाम भी शामिल है.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Jan 14, 2024, 1:50 PM IST

मुंबई: देशभर में पोंगल और मकर संक्रांति का त्योहार लोग धूमधाम से मना रहा हैं. लोगों के बीच त्योहार को लेकर एक अलग ही धूम देखने को मिल रही है. ऐसे में साउथ फिल्म इंडस्ट्री के सितारों ने फैंस को अलग अंदाज में त्योहार की बधाई दी है. साउथ सुपरस्टार जूनियर एनटीआर, 'आरआरआर' डायरेक्टर एसएस राजामौली के साथ ही साउथ फिल्म इंडस्ट्री के तमाम सितारों ने एक्टर्स ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर फैंस को शुभकामनाएं दी हैं.

बता दें कि आम लोगों के साथ ही देश भर की तमाम मशहूर हस्तियां त्योहार के जश्न में डूबी हुई हैं और अपने परिवार, दोस्तों के साथ पोंगल और मकर संक्रांति को सेलिब्रेट कर रही हैं. उत्सव के अवसर पर 'आरआरआर' एक्टर जूनियर एनटीआर ने एक्स पर पोस्ट शेयर कर फैंस को पोंगल की बधाई दी. देवरा स्टार ने लिखा सभी को पोंगल की हार्दिक शुभकामनाएं. वहीं, वरुण तेज कोनिडेला ने इंस्टाग्राम की स्टोरी सेकशन पर भोगी (जलते हुए अलाव) की एक तस्वीर शेयर कर फैंस को बधाई दी.

  • అందరికీ భోగి మరియు సంక్రాంతి శుభాకాంక్షలు.

    Wishing everyone a very Happy Pongal.

    — Jr NTR (@tarak9999) January 14, 2024 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

'सैंधव' स्टार वेंकटेश दग्गुबाती ने अलाव की एक तस्वीर के साथ इंस्टाग्राम स्टोरी पर पोस्ट शेयर कर फैंस को बधाई दी. वहीं, तमन्ना भाटिया ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक तस्वीर शेयर की, जिसमें वह लोहड़ी मनाते नजर आ रही हैं. एसएस राजामौली ने भी भोगी के त्योहार को मनाते हुए एक तस्वीर शेयर की, जिसमें वह जलते अलाव की तस्वीर के साथ फैंस को विश करते नजर आ रहे हैं. 'हाय नन्ना' एक्टर नानी ने एक तस्वीर शेयर कर फैंस को पोंगल और भोगी शुभकामनाएं दी.

यह भी पढ़ें: शहनाज गिल, रूबीना दिलैक समेत इन स्टार्स ने फैंस को दी लोहड़ी की शुभकामनाएं

मुंबई: देशभर में पोंगल और मकर संक्रांति का त्योहार लोग धूमधाम से मना रहा हैं. लोगों के बीच त्योहार को लेकर एक अलग ही धूम देखने को मिल रही है. ऐसे में साउथ फिल्म इंडस्ट्री के सितारों ने फैंस को अलग अंदाज में त्योहार की बधाई दी है. साउथ सुपरस्टार जूनियर एनटीआर, 'आरआरआर' डायरेक्टर एसएस राजामौली के साथ ही साउथ फिल्म इंडस्ट्री के तमाम सितारों ने एक्टर्स ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर फैंस को शुभकामनाएं दी हैं.

बता दें कि आम लोगों के साथ ही देश भर की तमाम मशहूर हस्तियां त्योहार के जश्न में डूबी हुई हैं और अपने परिवार, दोस्तों के साथ पोंगल और मकर संक्रांति को सेलिब्रेट कर रही हैं. उत्सव के अवसर पर 'आरआरआर' एक्टर जूनियर एनटीआर ने एक्स पर पोस्ट शेयर कर फैंस को पोंगल की बधाई दी. देवरा स्टार ने लिखा सभी को पोंगल की हार्दिक शुभकामनाएं. वहीं, वरुण तेज कोनिडेला ने इंस्टाग्राम की स्टोरी सेकशन पर भोगी (जलते हुए अलाव) की एक तस्वीर शेयर कर फैंस को बधाई दी.

  • అందరికీ భోగి మరియు సంక్రాంతి శుభాకాంక్షలు.

    Wishing everyone a very Happy Pongal.

    — Jr NTR (@tarak9999) January 14, 2024 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

'सैंधव' स्टार वेंकटेश दग्गुबाती ने अलाव की एक तस्वीर के साथ इंस्टाग्राम स्टोरी पर पोस्ट शेयर कर फैंस को बधाई दी. वहीं, तमन्ना भाटिया ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक तस्वीर शेयर की, जिसमें वह लोहड़ी मनाते नजर आ रही हैं. एसएस राजामौली ने भी भोगी के त्योहार को मनाते हुए एक तस्वीर शेयर की, जिसमें वह जलते अलाव की तस्वीर के साथ फैंस को विश करते नजर आ रहे हैं. 'हाय नन्ना' एक्टर नानी ने एक तस्वीर शेयर कर फैंस को पोंगल और भोगी शुभकामनाएं दी.

यह भी पढ़ें: शहनाज गिल, रूबीना दिलैक समेत इन स्टार्स ने फैंस को दी लोहड़ी की शुभकामनाएं
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.