ETV Bharat / entertainment

Dev-Soham Pics With Pythons : अजगर संग तस्वीरें क्लिक करा मुसीबत में फंसे अभिनेता से नेता बने देव और सोहम, देखें

अभिनेता से नेता बने देव और सोहम मुसीबत में फंस गए हैं, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे है. दोनों वीडियों में अजगर के साथ तस्वीरें लेते नजर आ रहे हैं.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Sep 14, 2023, 9:26 PM IST

जलपाईगुड़ी: सोहम चक्रवर्ती और देव अधिकारी दोनों अभिनेता से नेता बने हैं. एक विधायक हैं तो दूसरे सांसद हैं. लेकिन वन्य जीवन के बारे में दोनों ही अनभिज्ञ नजर आते हैं. फिल्म की शूटिंग के दौरान सोहम एक बड़े अजगर के साथ तस्वीर लेते कैमरे में कैद हो गए हैं. यही नहीं इस दौरान उन्होंने हद ही पार कर दी. उन्होंने अजगर पर खड़े होकर तस्वीरें क्लिक कराई.

अजगर संग पोज देते देव और सोहम

बता दें कि उनकी इस हरकतो पर पर्यावरणविदों और वन्यजीव प्रेमियों में गुस्सा भर गया है, जिस तरह से अजगरों के साथ 'खेल' किया गया है, उससे वे हैरान हैं. अभिनेता-देव ने स्वयं दूर से फ्रेम को कैद किया. राज्य के मुख्य वन संरक्षक (वन्यजीव) ने इस गतिविधि की कड़ी निंदा की. जलपाईगुड़ी स्पोर नामक एक स्वयंसेवी संगठन के प्रवक्ता श्यामा प्रसाद पांडे ने कहा कि 'अभिनेता की अजगर को पकड़ते हुए वायरल हो रहे तस्वीर को देखने से पता चलता है कि अजगर के साथ खिलवाड़ किया गया है. यह वन्यजीव संरक्षण अधिनियम के खिलाफ है, अजगर के ऊपर खड़ा होना वन्यजीव संरक्षण अधिनियम, 1972 के तहत एक गंभीर अपराध है. इस पर तुरंत सख्त कार्रवाई की जानी चाहिए.

उन्होंने आगे कहा कि सोहम विधायक, अभिनेता के साथ ही एक जिम्मेदार नागरिक हैं. एक आदमी उनके सामने अजगर पर खड़ा था. वन अधिकारियों ने भी सही काम नहीं किया, उन्हें अजगर को बचाकर ले जाना चाहिए था. मुझे आश्चर्य है कि घाटल के सांसद देव ने भी कुछ नहीं कहा. पांडे ने कहा, हम वन विभाग में शिकायत दर्ज करेंगे. राज्य के मुख्य वन अधिकारी (वन्यजीव) देबल रॉय ने कहा, 'इस तरह की घटना वांछनीय नहीं है इसकी जांच की जानी चाहिए कि अजगर को बचाए जाने के समय वनकर्मी मौजूद होने के बावजूद ऐसी घटना क्यों हुई. ऐसे में कोई भी सांप के ऊपर खड़े होकर तस्वीरें नहीं ले सकता. मैं जांच कर रहा हूं कि ऐसा क्यों हुआ.

उत्तर बंगाल के मुख्य वन अधिकारी (वन्यजीव) राजेंद्र जाखड़ ने कहा कि गरुमारा वन्यजीव विभाग के अधिकारियों को उस स्थान पर भेजा गया है, जहां अजगर बरामद किया गया था. मामले की जांच की जायेगी. अगर वन अधिकारियों की ओर से कोई लापरवाही हुई तो सख्त कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने यह भी कहा कि अगर कोई सांप के ऊपर खड़ा है तो भी कानूनी कार्रवाई की जाएगी. स्टार्स मूर्ति नदी के किनारे एक निजी रिसॉर्ट में शूटिंग में व्यस्त हैं. उसी समय कर्मचारियों ने रिसॉर्ट के पास एक बड़ा अजगर देखा. वन कर्मियों को सूचित किया गया. वन अधिकारी रिसॉर्ट में पहुंचे और सांप को पकड़ लिया. एक्टर सोहम ने सांप को पकड़ लिया, जबकि साथी एक्टर देव दूर से उस तस्वीर को फिल्माते नजर आए. एक्टर सोहम ने इसे सोशल मीडिया पर भी शेयर किया.

यह भी पढ़ें: Deleted Scene From RARKPK : करण जौहर ने शेयर किया 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' का डिलीट सीन, देखें

जलपाईगुड़ी: सोहम चक्रवर्ती और देव अधिकारी दोनों अभिनेता से नेता बने हैं. एक विधायक हैं तो दूसरे सांसद हैं. लेकिन वन्य जीवन के बारे में दोनों ही अनभिज्ञ नजर आते हैं. फिल्म की शूटिंग के दौरान सोहम एक बड़े अजगर के साथ तस्वीर लेते कैमरे में कैद हो गए हैं. यही नहीं इस दौरान उन्होंने हद ही पार कर दी. उन्होंने अजगर पर खड़े होकर तस्वीरें क्लिक कराई.

अजगर संग पोज देते देव और सोहम

बता दें कि उनकी इस हरकतो पर पर्यावरणविदों और वन्यजीव प्रेमियों में गुस्सा भर गया है, जिस तरह से अजगरों के साथ 'खेल' किया गया है, उससे वे हैरान हैं. अभिनेता-देव ने स्वयं दूर से फ्रेम को कैद किया. राज्य के मुख्य वन संरक्षक (वन्यजीव) ने इस गतिविधि की कड़ी निंदा की. जलपाईगुड़ी स्पोर नामक एक स्वयंसेवी संगठन के प्रवक्ता श्यामा प्रसाद पांडे ने कहा कि 'अभिनेता की अजगर को पकड़ते हुए वायरल हो रहे तस्वीर को देखने से पता चलता है कि अजगर के साथ खिलवाड़ किया गया है. यह वन्यजीव संरक्षण अधिनियम के खिलाफ है, अजगर के ऊपर खड़ा होना वन्यजीव संरक्षण अधिनियम, 1972 के तहत एक गंभीर अपराध है. इस पर तुरंत सख्त कार्रवाई की जानी चाहिए.

उन्होंने आगे कहा कि सोहम विधायक, अभिनेता के साथ ही एक जिम्मेदार नागरिक हैं. एक आदमी उनके सामने अजगर पर खड़ा था. वन अधिकारियों ने भी सही काम नहीं किया, उन्हें अजगर को बचाकर ले जाना चाहिए था. मुझे आश्चर्य है कि घाटल के सांसद देव ने भी कुछ नहीं कहा. पांडे ने कहा, हम वन विभाग में शिकायत दर्ज करेंगे. राज्य के मुख्य वन अधिकारी (वन्यजीव) देबल रॉय ने कहा, 'इस तरह की घटना वांछनीय नहीं है इसकी जांच की जानी चाहिए कि अजगर को बचाए जाने के समय वनकर्मी मौजूद होने के बावजूद ऐसी घटना क्यों हुई. ऐसे में कोई भी सांप के ऊपर खड़े होकर तस्वीरें नहीं ले सकता. मैं जांच कर रहा हूं कि ऐसा क्यों हुआ.

उत्तर बंगाल के मुख्य वन अधिकारी (वन्यजीव) राजेंद्र जाखड़ ने कहा कि गरुमारा वन्यजीव विभाग के अधिकारियों को उस स्थान पर भेजा गया है, जहां अजगर बरामद किया गया था. मामले की जांच की जायेगी. अगर वन अधिकारियों की ओर से कोई लापरवाही हुई तो सख्त कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने यह भी कहा कि अगर कोई सांप के ऊपर खड़ा है तो भी कानूनी कार्रवाई की जाएगी. स्टार्स मूर्ति नदी के किनारे एक निजी रिसॉर्ट में शूटिंग में व्यस्त हैं. उसी समय कर्मचारियों ने रिसॉर्ट के पास एक बड़ा अजगर देखा. वन कर्मियों को सूचित किया गया. वन अधिकारी रिसॉर्ट में पहुंचे और सांप को पकड़ लिया. एक्टर सोहम ने सांप को पकड़ लिया, जबकि साथी एक्टर देव दूर से उस तस्वीर को फिल्माते नजर आए. एक्टर सोहम ने इसे सोशल मीडिया पर भी शेयर किया.

यह भी पढ़ें: Deleted Scene From RARKPK : करण जौहर ने शेयर किया 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' का डिलीट सीन, देखें

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.