मुंबई: हाल ही में साउथ सुपरस्टार रजनीकांत की फिल्म 'जेलर' का सॉन्ग कावाला सोशल मीडिया पर काफी सुर्खियां बटोर रहा है. इसमें तमन्ना भाटिया ने अपने डांस का जलवा दिखाया है. इस गाने को सोशल मीडिया पर कई इंफ्लुएंसर रीक्रिएट कर रहे हैं. खासकर डांस के शौकीन इंफ्लुएंसर सोशल मीडिया पर इस गाने के साथ खूब रील्स बना रहे हैं.
लगभग हर दिन, वर्चुअल स्क्रॉल के दौरान, हम ऐसे वीडियो देखते हैं जहां सोशल मीडिया पर एक्टिव लोगों को 'कावला' ट्रैक के वायरल हुक स्टेप्स को फिर से बनाते हुए देखा जा सकता है. लेकिन अब अब इसका जादू सिर्फ आम जनता और सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर का ही नहीं बल्कि इसका बुखार अब पुलिस डिपार्टमेंट तक पहुंच गया है. ऐसे ही एक पुलिस ऑफिसर का वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो रहा है, जो तमन्ना के इस गाने पर अपने कदम थिरकाते हुए नजर आ रहे हैं. उनके इस डांस ने इंटरनेट पर सबका ध्यान खींचा है.
दरअसल ये वायरल वीडियो अमोल कांबले नाम के पुलिसकर्मी ने 21 जुलाई को अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर डाला था. वीडियो के साथ उन्होंने कैप्शन लिखा, 'कावला धमाकेदार होना चाहिए'. वीडियो में अमोल कांबले के साथ कोरियोग्राफर श्रेया सिंह भी हैं वीडियो की शुरुआत श्रेया के डांस ही होती है. बाद में उनके साथ अमोल कांबले भी शामिल हो जाते हैं. पुलिस ऑफिसर अनिल कांबले को मौज-मस्ती के मूड में देखा जा सकता है, और वे बहुत ही Easily कावाला गाने पर डांस कर रहे हैं. वीडियो ने कुछ ही समय में सोशल मीडिया पर धूम मचा दी, और उन्होंने अपने शानदार डांस के साथ लोगों का दिल जीत लिया.
नेटिजन्स ने अमोल के इस वीडियो पर काफी कमेंट्स किए, एक यूजर ने कमेंट किया,'OMG मैं इस डांस को लूप पर देख रहा हूं'. एक अन्य यूजर ने अमोल को 'द सुपर कॉप' कहा. इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर 275k से अधिक लाइक्स मिल चुके हैं. यह पहली बार नहीं है कि अमोल कामले ने अपने शानदार डांस मूव्स से सबको एंटरटेन किया है. उनका इंस्टाग्राम अकाउंट रीलों से भरा है जहां वह कुछ हिट गानों पर अपने डांस मूव्स से सबको इंप्रेस करते आए हैं.