नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को गुजराती सिंगर आदित्य गढ़वी के लेटेस्ट हिट गाने 'खलासी' के लिए उनकी प्रशंसा की है. गाना 'खलासी' कोक स्टूडियो भारत ने जुलाई 2023 में रिलीज किया गया था और तब से इसने इंटरनेट पर धूम मचा दी है.
पीएम मोदी देश के युवा कलाकरों की तारीफ करने से कभी नहीं चूकते हैं. जब भी मौका मिलता है, वह सोशल मीडिया के जरिए युवा के बेहतरीन प्रदर्शन की तारीफ करते हैं. इसी कड़ी में पीएम मोदी ने शुक्रवार को आदित्य की जमकर तारीफ की. प्रधानमंत्री मोदी ने अपने ऑफिशियल एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर एक पोस्ट किया, 'खलासी चार्ट में टॉप पर है और आदित्य गढ़वी अपने म्यूजिक से दिल जीत रहे हैं. यह वीडियो एक खास बातचीत की यादें ताजा कर रहा है.'
-
Khalasi is topping the charts and Aditya Gadhvi is winning hearts for his music.
— Narendra Modi (@narendramodi) November 3, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
This video brings back memories from a special interaction...@AdityaGadhvi03 https://t.co/XmfgzXLmOW
">Khalasi is topping the charts and Aditya Gadhvi is winning hearts for his music.
— Narendra Modi (@narendramodi) November 3, 2023
This video brings back memories from a special interaction...@AdityaGadhvi03 https://t.co/XmfgzXLmOWKhalasi is topping the charts and Aditya Gadhvi is winning hearts for his music.
— Narendra Modi (@narendramodi) November 3, 2023
This video brings back memories from a special interaction...@AdityaGadhvi03 https://t.co/XmfgzXLmOW
पीएम मोदी ने एक पोस्ट भी साझा किया जहां आदित्य ने उनके साथ अपनी पहली मुलाकात को याद दिलाया है. क्लिप में, आदित्य ने उस समय को याद किया जब उस समय गुजरात के मुख्यमंत्री पीएम मोदी उनके कॉन्सर्ट में शामिल हुए थे और उनके लिए अपनी प्रशंसा की थी. आदित्य ने बताया कि पिछले दिनों जब पीएम मोदी उनके एक कॉन्सर्ट में शामिल हुए थे तब वह 18-19 साल के थे. आदित्य की 'खलासी' को 'स्कैम 1992' के अचिंत ठक्कर ने कंपोज किया है.