मुंबई : बॉलीवुड के 'किंग खान' शाहरुख खान एक बार फिर अपने स्टारडम की ओर बढ़ते दिख रहे हैं. बीते कई सालों से शाहरुख बड़े पर्दे पर लगातार फैल साबित हो रहे थे. पिछली कुछ फिल्में हैं, जो शाहरुख को बड़ा नाम नहीं दिला सकी, लेकिन शाहरुख अपने डूबते करियर को किनारा लगाने के लिए 'पठान' से आस लगाए बैठे हैं, जो 25 जनवरी को देश और दुनियाभर के सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है. दर्शकों को 'पठान' बहुत पसंद आ रही है और वह सिनेमाघरों में 'पठान' की तरह खुशी से झूम रहे हैं. लेकिन जो एक बात यहां जो गौर करने वाली है, वो यह है कि फिल्म 'पठान' से शाहरुख खान और दीपिका पादुकोण की जोड़ी 8 साल बाद पर्दे पर नजर आ रही है. क्या शाहरुख खान के लिए दीपिका पादुकोण लकी हैं...क्योंकि इस जोड़ी की यह चौथी फिल्म है जो बॉक्स ऑफिस पर बड़ा धमाका कर रही है.
- " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">
शाहरुख की लकी चार्म है दीपिका पादुकोण?
'पठान' से एक बार फिर दीपिका-पादुकोण की हिट जोड़ी बड़े पर्दे पर नजर आ रही है. 8 साल बाद शाहरुख खान अपनी लकी चार्म दीपिका पादुकोण के साथ बड़े पर्दे पर लौटे हैं और हिट होने की कगार पर हैं. बता दें, फिल्म इंस्डस्ट्री में दीपिका पादुकोण को शाहरुख खान ने ही लॉन्च किया था.
ओम शांति ओम (2007) से चमकी किस्मत
दीपिका पादुकोण की बॉलीवुड डेब्यू फिल्म 'ओम शांति ओम' (2007) थी, जिसे फराह खान ने डायरेक्ट किया था. फिल्म में शाहरुख-दीपिका की जोड़ी ने पहली बार बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचाया था. 35 करोड़ के बजट में बनी फिल्म 'ओम शांति ओम' ने वर्ल्डवाइड 108 करोड़ रुपये की कमाई की थी.
'चेन्नई एक्सप्रेस' से फिर पकड़ी रफ्तार
बता दें, 'ओम शांति ओम' के बाद शाहरुख खान 'भूतनाथ' (2008), 'रब ने बना दी जोड़ी' (2008), 'बिल्लू' (2009), 'माई नेम इज खान' (2010), 'रा-वन' (2011), 'डॉन-2' (2011), 'जब तक है जान' (2012) जैसी फिल्मों में नजर आए. 'माई नेम इज खान' को छोड़कर शाहरुख की बाकी की फिल्में बॉक्स ऑफिस पर एवरेज ही साबित हुईं. इसके बाद साल 2013 में एक बार फिर शाहरुख-दीपिका की जोड़ी नजर आई. एक्शन डायरेक्टर रोहित शेट्टी ने फिल्म 'चेन्नई एक्स्प्रेस' में शाहरुख-दीपिका को कास्ट किया. बता दें, फिल्म 'चेन्नई एक्सप्रेस' 70 करोड़ के बजट में बनी थी, जिसने वर्ल्डवाइड 400 करोड़ रुपये कमाकर दिए थे और एक बार फिर शाहरुख के करियर ने रफ्तार पकड़ी.
'हैप्पी न्यू ईयर' से भी हुआ धमाका
वहीं, एक साल बाद शाहरुख-दीपिका जोड़ी ने फिल्म 'हैप्पी न्यू ईयर' (2014) से बॉक्स ऑफिस पर फिर धमाका किया. इस फिल्म को फराह खान ने 150 करोड़ रुपये के बजट में बनाया था, जिसने वर्ल्डवाइड 408 करोड़ रुपये की कमाई की. साल 2014 के बाद शाहरुख के खाते में एक भी हिट फिल्म नहीं आई और शाहरुख खान का समय जाता नजर आने लगा.
8 साल से फ्लॉप चल रहे थे शाहरुख
बता दें, शाहरुख खान फिल्म 'हैप्पी न्यू ईयर' (2014) के बाद से एक भी हिट फिल्म नहीं दे पाए. इस दौरान वह 'जीरो' (2018), 'जब हैरी मेट सेजल' (2017), 'रईस' (2017), 'डियर जिंदगी' (2016), 'फैन' (2015) और 'दिलवाले' (2015) में नजर आए. शाहरुख खान की यह सभी फिल्में बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं कर सकी और किंग खान का स्टारडम डगमगाने लगा.
8 साल बाद 'शांति' संग लौटा 'बादशाह'
अब 8 साल बाद बड़े पर्दे पर शाहरुख खान ने 'ओम शांति ओम' की 'शांति' दीपिका पादुकोण को फिल्म 'पठान' के लिए चुना. यह जोड़ी बॉक्स ऑफिस पर कमाई का इतिहास दोहराने जा रही है. क्योंकि 250 करोड़ रुपये के भारी-भरकम बजट में बनी फिल्म 'पठान' बॉक्स ऑफिस पर पहले ही दिन ब्लॉकबस्टर साबित हो रही है.
-
#OneWordReview...#Pathaan: BLOCKBUSTER.
— taran adarsh (@taran_adarsh) January 25, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
Rating: ⭐️⭐️⭐️⭐️½#Pathaan has it all: Star power, style, scale, songs, soul, substance and surprises… And, most importantly, #SRK, who’s back with a vengeance… Will be the first #Blockbuster of 2023. #PathaanReview pic.twitter.com/Xci1SN72hz
">#OneWordReview...#Pathaan: BLOCKBUSTER.
— taran adarsh (@taran_adarsh) January 25, 2023
Rating: ⭐️⭐️⭐️⭐️½#Pathaan has it all: Star power, style, scale, songs, soul, substance and surprises… And, most importantly, #SRK, who’s back with a vengeance… Will be the first #Blockbuster of 2023. #PathaanReview pic.twitter.com/Xci1SN72hz#OneWordReview...#Pathaan: BLOCKBUSTER.
— taran adarsh (@taran_adarsh) January 25, 2023
Rating: ⭐️⭐️⭐️⭐️½#Pathaan has it all: Star power, style, scale, songs, soul, substance and surprises… And, most importantly, #SRK, who’s back with a vengeance… Will be the first #Blockbuster of 2023. #PathaanReview pic.twitter.com/Xci1SN72hz
'पठान' से बाजी पटलेगा 'बाजीगर'
'पठानट अपने ओपनिंग डे पर 40 से 50 करोड़ रुपये की कमाई करेगी ऐसी उम्मीद जताई जा रही है. यह भी कहा जा रहा है कि फिल्म अपने ओपनिंग वीकेंड से पहले ही 100 करोड़ रुपये का आंकड़ा छू लेगी. अगर ऐसा हुआ तो शाहरुख-दीपिका की हिट जोड़ी वाली फिल्म 'पठान' बॉक्स ऑफिस पर कमाई के बड़े-बड़े रिकॉर्ड तोड़ती नजर आएगी. वहीं, काजोल की तरह शाहरुख की एक हिट जोड़ी दीपिका पादुकोण के साथ भी मशहूर हो जाएगी.
ये भी पढे़ं : Pathaan Twitter Review : 'किंग खान' का सॉलिड कमबैक, सलमान के कैमियो से हुआ धमाका, फुल पैसा वसूल है 'पठान'