हैदराबाद : वर्ल्डवाइड पॉपुलर सॉन्ग 'पसूरी' फेम सिंगर अली सेठी एक बार फिर चर्चा में हैं. कहा जा रहा है कि सिंगर ने अपने दोस्त सलमान तूर से गुपचुप शादी रचा ली है. अब इस खबर से पाकिस्तान के साथ-साथ दुनियाभर में हंगामा मच गया है. दरअसल, इस होमोसेक्सुअल शादी से पाकिस्तान में खूब गदर मच रहा है. वहीं, सोशल मीडिया पर पसूरी सिंगर को होमोसेक्सुअल वेडिंग के लिए जमकर ट्रोल किया जा रहा है.
अली सेथी अमेरिकी-पाक सिंगर हैं और वहीं, सलमान तूर भी एक शानदार सिंगर है. अब जब पसूरी सिंगर की शादी की खबर सोशल मीडिया पर फैली तो अली सेठी हरकत में आ गए और इस खबर की पूरी सच्चाई को खोलकर रख दिया. अली सेठी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट की इंस्टा स्टोरी पर अपनी कथित शादी की पूरी पोल खोल दी है. जानिए क्या बोले पसूरी सिंगर.
![Ali Sethi :](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/12-08-2023/19246927_thum.png)
मैं जानता ये किसने शुरू किया ...?
पसूरी सिंगर ने सिंगर सलमान तूर संग शादी की खबरें फैलते ही सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर कर बताया. 'मैंने शादी नहीं की, मुझे नहीं पता यह खबर किसने फैलाई है, लेकिन यह खबर मेरी अगली रिलीज में मार्किट में बड़ा फायदा पहुंचाएगी.
बता दें, बीते दिन कहा जा रहा था कि पसूरी सिंगर ने सिंगर सलमान तूर से गुपचुप शादी रचा ली है और अब जाकर इसका खुलासा हुआ है. अफवाह थी कि यह शादी अमेरिका में हुई है.
कौन हैं सलमान तूर ?
बता दें, सलमान तूर एक पाक-अमेरिकी आर्टिस्ट और सिंगर हैं. अली और सलमान लंबे समय से दोस्त हैं. दोनों की मुलाकात पहली बार एटिचिशन कॉलेज में हुई थी. यहां वह आर्ट क्लास के दौरान मिले थे. वहीं, अली सेठी एक शानदार सिंगर हैं, जिनके सॉन्ग पसूरी ने यूट्यूब पर कई मिलियन व्यूज हासिल किए थे.