मुंबई : बी-टाउन से फिर एक और हसीना की शहनाई बजने की तैयारी हो रही है. खूबसूरत बॉलीवुड एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा शादी के बंधन में बंधने जा रही हैं. परिणीति ने राजनीति गलियारे से राष्ट्रीय पार्टी आम आदमी पार्टी नेता और पंजाब से राज्यसभा सांसद राघव चड्ढा को अपना हमसफर चुनने का फैसला लिया है. एक्ट्रेस ने बीती 13 मई को राघव को सगाई की अंगुठी पहनाई और रिश्ते पर जन्म-जन्म के लिए मुहर लगा दी. अब कपल की शादी की चर्चा जोरों पर है. ऐसे में परिणीति और राघव को राजस्थान में वेडिंग वेन्यू की तलाश करते देखा गया. अब कपल से जुड़ी बड़ी खबर यह आ रही है कि शादी इसी साल इन महीनों के बीच में होने जा रही है.
- " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">
परिणीति और राघव को राजस्थान में शादी के लिए वेन्यू की तलाश करते हुए देखा गया था. अब खबर आ रही है कि कपल गर्मी नहीं बल्कि सर्दी के मौसम में शादी करने जा रहा है. कहा जा रहा है कि सितंबर से नवंबर के महीने के बीच कपल शाही अंदाज में शादी रचाएगा.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, परिणीति ने उदयपुर के टूरिज्म डिपार्मेंट की डिप्टी डायरेक्टर शिखा सक्सेना से मुलाकात कर वेडिंग वेन्यू के बारे में बात की है. उन्होंने बताया कि एयरपोर्ट पर उनकी 20 मिनट तक परिणीति से बात हुई है. उन्होंने आगे बताया कि परिणीति ने उनसे उदयपुर के मौसम के बारे में भी जानकारी ली. परिणीति के मन में सितंबर में शादी करने का प्लान है. वहीं, शिखा ने उन्हें नवंबर में शादी करने की सलाह दी है.
इसके अलावा परिणीति ने यहां कई अट्रैक्टिव टूरिस्ट प्लेस के बारे में भी पूछताछ की. वहीं, शिखा के मुताबिक, परिणीति शादी में मेहमानों का गुलाब पेटल्स और संगीत से परंपरागत स्टाइल में स्वागत करवाना चाहती है.
बता दें, परिणीति चोपड़ा की स्टार बहन प्रियंका चोपड़ा ने भी राजस्थान के उमैद भवन पैलेस में शाही अंदाज में शादी रचाई थी. वहीं, विक्की कौशल और कैटरीना कैफ ने सवाई माधेपुर के सिक्स सेंसेस फोर्ट बड़वाड़ा होटल में शादी की थी, जोकि जयपुर से 30 मिनट की दूरी पर है. इसके बाद सिद्धार्थ-मल्होत्रा और कियारा आडवाणी ने मौजूदा साल में राजस्थान के शहर जेसलमैर के सूर्यगढ़ पैलेस में सात फेरे लिए थे. वहीं, परिणीति-राघव का उदयपुर में शादी का मंडप सजने जा रहा है.